‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 सितंबर। भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत तथा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से संडे ऑन साइकिल का 29वां संस्करण राज्य स्तरीय मेगा साइकिल रैली के रूप में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
रैली का शुभारंभ प्रात: 8.30 बजे प्रगति भवन, भिलाई से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण से की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर, महापौर दुर्ग अलका वाघमर, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राकेश पाण्डेय, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, अपर कलेक्टर अभिजीत सिंह, आयुक्त भिलाई निगम राजीव पाण्डेय, महाप्रबंधक बीएसपी नरेंद्र बंछोर, सह महाप्रबंधक परविंदर सिंह ग्रेवाल, ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी राजेंद्र प्रसाद सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
रैली प्रगति भवन से प्रारंभ होकर ऑफिसर्स एसोसिएशन, सिविक सेंटर, शहीद उद्यान, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एसएसबी चौक होते हुए जयंती स्टेडियम का चक्कर लगाकर पुन: प्रगति भवन में सम्पन्न हुई।
रैली में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा साइक्लिंग संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।
सांसद विजय बघेल ने नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहेंगे और अपने परिवार एवं समाज को भी स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित करेंगे।
ललित चंद्राकर ने फिट इंडिया के माध्यम से भारत को पुन: ‘सोने की चिडिय़ा’ बनाने का संकल्प दोहराया।
नरेंद्र बंछोर ने कहा कि मार्च से प्रारंभ हुई रैली की यह श्रृंखला गर्मी व बरसात में भी निरंतर जारी रही।
अलका वाघमर ने कहा कि आज मोबाइल की लत से दूर होकर साइक्लिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से फिटनेस पर ध्यान देना आवश्यक है।
राकेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को जनआंदोलन के रूप में गति देने का आह्वान किया।इस आयोजन को मेजर ध्यानचंद जयंती (29 अगस्त) और राष्ट्रीय खेल दिवस से भी जोड़ा गया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह दिवस हमें खेलों की संस्कृति को अपनाने और फिटनेस को जीवनशैली बनाने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर विनायक चन्नावार, महासचिव साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ तोषेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष देव प्रकाश वर्मा, सचिव साइक्लिंग ऑफ डिस्ट्रिक्ट शशांक देशमुख, सहसचिव साइक्लिंग ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट प्रतीक मनोध्या, एवं एन.आई.एस. कोच साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ भी उपस्थित रहे।