छत्तीसगढ़ » बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 अगस्त। नगर के हृदय स्थल में स्थित शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की है।
शिव मंदिर के कोषाध्यक्ष पी. दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला और दानपेटी का ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद हमने इस चोरी की घटना का एफआईआर बीजापुर कोतवाली में दर्ज करवा दिया है।
आगे उन्होंने बताया कि सावन मास होने के कारण भक्तों की अच्छी खासी भीड़ मंदिर में देखने को मिल रही थी। हर सोमवार को संध्या के समय मंदिर में पूजा पाठ व भजन का आयोजन भी किया जाता है।
बीजापुर टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि हमारे पास शिव मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिली है और इस घटना के विरुद्ध में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है। घटना रात को 10 से सुबह 5 बजे के बीच की है। चोरों ने रॉड से मंदिर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोडक़र नगद राशि पर हाथ साफ किया है।
मंदिर के कोषाध्यक्ष के मुताबिक 20 हजार से अधिक की राशि दानपेटी में जमा थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकडऩे की बात थाना प्रभारी ने कही है।
पहले भी मंदिर में हो चुकी है दो बार चोरी
इससे पहले भी शिव मंदिर में चोरों ने दो बार चोरी कर चुके हैं। हालांकि इससे पहले चोरों ने कभी दानपेटी के रखे नगद रुपयों की चोरी नहीं की थी, लेकिन इस बार चोरों ने दानपेटी पर भी हाथ साफ कर दिया है।
हिंदी सावन के 15 दिन बाद शुरू होता है, शिवालयों में भक्त उमड़े
मो. इमरान खान
भोपालपटनम, 5 अगस्त(‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे भोपालपटनम के शिव मंदिरों में तेलुगु पद्धति के साथ सावन मास मनाया जाता है। यह सावन का पहला दिन हिंदी सावन के पंद्रह दिन बाद चालू होता है।
5 अगस्त को तेलुगु पद्धति का पहला सावन रहा। शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीमेड़, गोल्लागुडा, भोपालपटनम के शिवालायों में महिलाएं बच्चे पुरुष लम्बी कतार लगी हुई थी।
मंदिर के गर्भगृह में भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना में दूध, दही, गंगा जल से अभिषेक कर शंकर भगवान का प्रिय धतूरा का फल, बेल का पत्ता, फूल फल अन्य सामाग्री से श्रृंगार किया गया।
मंदिर में स्थापित भगवान गणेश, शिव-पार्वती, सरस्वती, लक्ष्मी, महाकाली, कृष्ण एवं हनुमान का भक्तों के द्वारा कतार से पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में मनवांचित फल के लिए भगवान से प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
पूरे महीने के सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को मारुति मानस रामायण मंडली के द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। इस क्षेत्र में दो प्रकार का सावन मानते हैं। तेलुगु सावन आज से प्रारंभ हुआ है इस तरह से इस इलाके में लगभग डेढ़ महीना का सावन दोनों मिलकर मानते हैं। शिव मंदिर के पं. वेद प्रकाश पांडे के द्वारा पूजा अर्चना कर सुबह शाम प्रसाद वितरण किया जाता है।
35 भक्तों का माह भर वेद मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक
सावन महीने के पूरे 30 दिन 35 भक्तों का वेद मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक के साथ विशेष पूजा की जाएगी। बताया जाता है कि श्रावण मास में शिव का नित्य अभिषेक करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है और मनोवांछित फल मिलता है। यह अभिषेक पूरे सावन माह चलेगा। रुद्राभिषेक के लिए भक्तों के नाम, गोत्र एवं सहपरिवार के नाम से पूजा-अर्चना की जाएगी।
12 को भव्य कावड़ यात्रा
श्रावण मास मे बीच 12 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तीमेड़ से भक्त इंद्रावती का जल लेकर भोपालपटनम के शिव मंदिर में जल अभिषेक करेंगे। इसके लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।
वेद मंत्रों के साथ इन परिवारों का होगा रुद्राभिषेक
तेजऩारायण सिंह, गुज्जा सत्यनांदम, दिलीप मिरालवार, प्रवीण गुज्जा, के सेट्टी सागर, जी. सरोजादेवी, प्रेम गुज्जा, प्रकाश निष्ठूरी, नागेंद्र कुमार पडि़शाला, बाबूलाल पांडे, ताटी माता, चिन्नोड मादास, विश्वनाथ, श्याम कोंड्रा, सत्यनारायण अग्गीवार, महेश्वर गादे, देवेंद्र संगारती, मद्देरला श्रीनिवास, चिन्तपुरी पुरुषोत्तम, रामचरणपटेल, अनिल कुमार जन्नम, प्रमोद पालारपणार, आनंद पड़ीसालवार साँबाशिव पडिशालवार, प्रफुल्ल कुमार, वैभव कुमार, पेय्यल सत्यनारायण, के चलपतिराव, भीमारपु मधुकर, श्रीमती चन्द्रकला, एल नागया, दिपक वि_लराव बंडावार, राजेन्द्र भगवंराव चिमरालवार, श्रीकान्त पर्वतालवार, विश्वेशवर ताटपेल्लीवार, गट्टू सुधाकर।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 अगस्त। रविवार को अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा बनाये गए 3 नक्सल स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर व थाना भैरमगढ़ व जांगला की संयुक्त टीम अभियान पर हिंगुम व झारामोंगिया की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने हिंगुम व झारामोंगिया में नक्सलियों द्वारा बनाये गए अलग-अलग जगहों पर करीब 15 से 20 फीट ऊंचाई के 3 नक्सल स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।
सर्व आदिवासी समाज ने की थी गिरफ्तारी की मांग, किया था प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 अगस्त। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सर्व आदिवासी समाज ने धरना प्रदर्शन व रैली कर अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक रविवार को भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता पर आदिवासी समाज के लोगों ने एक आदिवासी युवक के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया था और अजय सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद सर्वआदिवासी समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में बीजापुर में धरना प्रदर्शन व रैली कर अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। रविवार को पुलिस ने अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं।
कलेक्टर व भाजपा नेता के बीच बहस का ऑडियो फैला था
कुछ दिन पहले ही बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय और भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह के बीच मोबाइल पर काफ़ी तीखी बहस हुई थी। दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद इस ऑडियो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,4 अगस्त। भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के सतवा घाट से में बहे एक ग्रामीण को बाढ़ बचाव दल ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। ग्रामीण बहकर झाडिय़ों में फंस गया था।
खबर के मुताबिक भैरमगढ़ के इन्द्रावती नदी के सतवा घाट में डोंगी में सवार होकर चार ग्रामीण नदी पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक डोंगी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार चार ग्रामीणों में से एक तीन ग्रामीण तैरकर नदी पार कर लिए, किंतु एक ग्रामीण पिलसाय बरसा निवासी बेलनार नदी के बहाव में बहकर झाडिय़ों जा फंस गया था।
तहसीलदार भैरमगढ़ की सूचना पर बाढ़ बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बचाव दल रेस्क्यू कर घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर झाडिय़ों में फंसे ग्रामीण पिलसाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बचाव दल में कृष्ण देव चालकी, इंदर मांझी, दशरू कुंजाम, सुरेश मोडिय़म, मुन्ना राम उरसा, मनीराम, रामचंद्र पवार व रमेश कुंजाम शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 अगस्त। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों के जवानों ने जारपल्ली के जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक व पाम्पलेट बरामद किया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक कोबरा व थाना पामेड़ की संयुक्त पार्टी जारपल्ली व एमपुर की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान जारपल्ली से गट्टूपल्ली हुरैया निवासी जारपल्ली व मडक़म हिड़मा निवासी जारपल्ली थाना पामेड़ बीजापुर को पकड़ा गया।
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। पामेड़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
बीजापुर, 2 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त आदिवासियों के उत्पीडऩ में शामिल गुंडा तत्वों के साथ संबंधित राजनीतिक दल के कार्यक्रमों का सर्व आदिवासी समाज बहिष्कार करेगा।
गुरुवार को आदिवासी उत्पीडऩ के मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बीजापुर में आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने आए समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने समाज प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का उत्पीडऩ करने वाले असामाजिक तत्वों का राजनैतिक दलों द्वारा संरक्षण करना बंद करना होगा नहीं तो समाज उन्हें सबक सिखाएगी। पांचवी अनुसूची क्षेत्र में जहां एक ओर शासन प्रशासन को आदिवासी समुदाय के साथ संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत होना चाहिए वहीं एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पीडि़त आदिवासी युवक प्रकाश के द्वारा दिए गए आवेदन पर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हिस्ट्रीशीटर जिस पर 42 से ज्यादा मामले दर्ज है के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करने से क़तरा रही है। पुलिस द्वारा किए जा रहे विलंब के चलते पीडि़त आदिवासी युवक प्रकाश काफी डरा हुआ है और भैरमगढ़ छोड़ कर अन्यत्र रह रहा है। जोकि आदिवासी मुख्यमंत्री वाले सुशासन का सूर्योदय के दावे वाले राज्य का दुर्भाग्य है।
आदिवासी नेता प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। भैरमगढ़ निवासी पीडि़त आदिवासी युवक को न्याय दिलाने बस्तर संभाग के सभी जिलों में आगामी 7 अगस्त को मुख्यालय में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी तथा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे। इसके साथ ही 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सभी मुख्यालयों विरोध और भैरमगढ़ थाने का घेराव किया जाएगा।
इस दौरान बीजापुर जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी, बस्तर जिला अध्यक्ष गंगाराम नाग, महिला अध्यक्ष रुकमणी कर्मा,जमुना कोरसा, सीताराम मांझी, सुकूल साय तेलाम, कमलेश पैंकरा, अल्वा मदनैया, सीएस नेताम, मनोज अवलम सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर और दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने पुलिस पर ईलाज के लिए जा रहे नक्सली नेता को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग की है।
नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर लिखा है कि महाराष्ट्र के अहेरी एरिया इंचार्ज डीवीसीएम कमांडर विकास उर्फ जेट्टी चैनू बीमारी की हालत में ईलाज के लिए फरसेगढ़ के रास्ते ईलाज के लिए जा रहा था। तभी सोमनपल्ली के पास पुलिस जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। नक्सली नेता के साथ एक ग्रामीण विज्जु वेंडजा को भी गिरफ्तार किया गया है और दोनों को यातनाएं दी जा रही है।
कोर्ट में पेश कर इलाज कराने की मांग
नक्सलियों ने गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट में पेश कर मुफ्त इलाज करने और ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग की है। नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली नेता विकास को अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 अगस्त। समुदायक स्वास्थाय केंद्र के हालत बद से बदर हो चुकी हैं। लाइट के गुल होने के बाद अस्पताल में उपचार टार्च के जरिये किया जा रहा हैं वही लेबर रूम मे स्टॉफ नर्स मोबाईल के जरिये प्रसव करवा रही हैं।
अस्पताल में दो बड़े जनरेटर रखे हुए हैं वो तकरीबन दो साल से खराब हैं और सौर पैनल तो लगा है, लेकिन वह ज्यादा तर खराब रहता है। अस्पताल में बिजली बाधित होने के बाद परेशानी निर्मित होती है। कभी-कभी तो पूरी रात बिजली गुल हो जाती हैं ऐसा में जब मरीजों का इलाज और प्रसव का समय आता हैं, तो स्वास्थ्य कर्मियों को अपने मोबाइल टार्च या मोमबत्ती की रौशनी के सहारे चिकित्सा संबंधी सेवाएं देनि पड़ती हैं, लेकिन यह नियुक्त बीएमओ को इस मामले में जरा सी भी फिक्र नहीं है। इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीणों के उपचार पर पड़ रहा है। भोपालपटनम के इतने बड़े घनत्व इलाके में एकलौते समुदायक स्वस्थाय केंद्र में यह हालत हैं तो अंदरूनी जगह में क्या होगा।
जनरेटर के आभाव में वेक्सीन हो रही खराब।
बिजली जाने के बाद अस्पताल में रखे फ्रिजरों में टिटनेस, बच्चों को लगने वाली वैक्सीन भी खराब हो रही हैं। ज्ञात हो कि भोपालपटनम में बिजली कि सबसे ज्यादा परेशानी हैं आए दिन बिजली घंटो नहीं रहती हैं।
दो साल से खराब हैं दो जनरेटर
अस्पताल में पहले से दो जनरेटर लगे हुए हैं दोनों तकरीबन दो साल से खराब हैं और सौर ऊर्जा भी बंद पड़ा हुआ हैं। कलेक्टर के दौरे में मांग के बाद उन्होंने जनरेटर तो भेजवा दिया लेकिन उसे इंस्टॉल नहीं कराया गया।
बीएमओ डॉ. चलपति राव ने बताया कि नया जनरेटर आया हैं उसको इंस्टॉल करने सीएमओ को सूचना दे चूका हूं, इनवर्टर था वो भी वायरिंग कि वजह से खराब हो गया हैं इससे ज्यादा जानकारी के लिए सीएमओ से बात करे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अगस्त। डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की टीम ने बन्देपारा में दो नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया हैं। सुरक्षाबल कि टीम मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा- कोरंजेड की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान में निकले जवानों ने नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों द्वारा बनाये गए स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बन्देपारा में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 15- 15 फीट ऊंचाई के 2 नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है।
पीडीएस राशन के लिए गंज के सहारे जिंदगी दांव पर लगा रहे ग्रामीण
मो. इमरान खान
भोपालपटनम, 1 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’)। गोरला पंचायत के मीनूर गांव के ग्रामीणों के लिए जिंदगी और मौत के बीच चिंतावागु नदी शरहद बनी हैं। गांव के उसपार बसें ग्रामीण उफानी नदी में जान जोखिम में डालकर बर्तन गंज के सहारे नदी पार करने पर मजबूर हैं।
मीनूर गांव के ग्रामीणों कि कहानी सुनकर आपके भी रोगटे खड़े हो जायेंगे लेकिन प्रशासन को इन ग्रामीणों कि इस बड़ी समस्या से कोई वास्ता नहीं हैं ऐसा इनके हालत देखकर दिखाई पड़ते हैं। आज आजादी के 77 साल बीत चुके हैं भारत चाँद तक पहुंच चूका है, लेकिन बीजापुर जिले के अंदरूनी गांव आज भी मूलभूत समस्याओं के चलते अपनी जान गंवां रहे हैं।
गोरला पंचायत के मीनूर के ग्रामीणों को हर साल मजबूरन अपनी मौत को करीब से देखते हुए नदी पार करना पड़ता हैं। इस दिल दहलाने वाले वाक्य को देखकर आपको भी यह लगेगा कि इनके हिम्मत कि दात देनी पड़ेगी यह कहे तक ग्रामीणों का यह एक मजबूरी का आलम हैं रोजमरा वा जरुरी सामान को लाने के लिए रोज मौत को गले लगाना पड़ता हैं। बरसात दिनों में नदी नाले उफान पर रहते हैं।
चिंतावगु नदी पूरे शबाब पर बहती हैं इस आलम में चिंतावगु नदी के उसपर बसें मीनूर गांव के सैंकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डाल रहे हैं। मंगलवार को नदी का बहाव कुछ हद तक कम होने के बाद ग्रामीण अपनी जरूरतों का सामान लेने आए हुए थे, तभी हमारी हमारी टीम मौके पर ग्रामीणों से मिलने पहुंची ग्रामीणों का जज्बा और उनकी हालत देखकर दंग रह गए खाना बनाने वाले गंज के सहारे उनमें अंतिम चोर को पकडक़र नदी पार कर रहे हैं।
पीडीएस राशन के लिए गंज के सहारे नदी पार
मीनूर के गांव के लोगो को पीडीएस राशन के लिए बड़ी जद्दोजहद व परेशानी उठानी पढ़ती हैं इस गांव का राशन दुकान नदी के इसपार संचालित हो रहा हैं ग्रामीणों को राशन लेने तेज बहती नदी को पार कर आना पड़ता हैं तारीबन 8 किलोमीटर पैदल चलकर व रिक्स का सफर तय करना पड़ता हैं ग्रामीण चावल लेने के बाद गंज में पहले चावल पार करते हैं उसके बाद ग्रामीण पार होते हैं। यह सिलसिला कई सालो से चलता हुआ आ रहा हैं।
हर बरस डूबने से मौत
सिस्टम की अनदेखी और हालातों के आगे लाचार, बेबस ग्रामीण खतरा मोल लेने पर मजबूर हैं यह डूबने से हर साल किसीना किसीकी ग्रामीण कि जान गई हैं। लेकिन इन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ता हैं ग्रामीण अगर नदी पार होकर नहीं आएंगे तो उन्हें खाना नसीब नहीं होगा क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण
गोपक्का यालम ने परेशानी हालत बताते हुए कहा कि वो सोसाइटी से राशन लेने गंज को पकडक़र नदी पार कर आई हैं। सुबह से निकली उसे शाम के चार बज गए हैं राशन लेने पूरा दिन चला गया है।
शुक्रबाई कुरसम ने भावुक नम पड़ी आँखों से बताया कि यह हर साल का रोना है। बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए हमें राशन लेने आना पड़ता है। सुबह से निकली थी शाम हो चूका हैं अब भी वे घर नहीं पहुंच पाई हैं वे पटनम जाकर धान खरीदी कर आ रही हैं।
67 वर्षीय मट्टी चन्द्रय्या ने बताया कि उनकी पूरी जिंदगी बीत गई हैं वे अब उम्रदराज हो चुके हैं बचपन से ऐसा ही हालत देख रहा हूं। इस नदी में पार करते हुए कई जाने भी गई हैं। लेकिन मजबूरी में आना पड़ता है।
65 वर्षीय बुजुर्ग समैया पुरतेट ने बताया कि कई बरसों से पुल निर्माण कि मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। जिंदगी मौत के बीच से गुजरकार रोज हमारे गांव वाले आते जाते हैं कई बार घटनाएं भी होती हैं 2 दिन पहले गांव का एक व्यक्ति खत्म हो गया है।
कमला मट्टी ने बताया कि घर में राशन खत्म हो चूका था और कई दिनों से बारिश हो रही थी आज राशन लेने आए हैं यह बहुत समय लगता हैं लगता हैं आज रात यही गुजरना पड़ेगा।
52 वर्षीय चिन्नाया वासम ने बताया कि वे भी राशन लेने के लिए आई हैं बरसात के 3 महीने नदी कि वजह से बड़ी मुश्किले होती हैं और गांव में ज्यादा लाइट नहीं रहता हैं अंधेरे में रात गुजारते हैं इस ओर कोई ध्यान नहीं देता हैं यह हर चीज के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता हैं।
यालम नीला ने बताया कि अस्पताल कि सुविधाओं के लिए बड़ी तकलीफे उठानी पड़ती हैं गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। गांव में ही दाई के जरिये प्रसव करना पड़ता है।
यालम पेंटय्या ने बताया कि गांव के कोई व्यक्ति अगर ज्यादा बीमार पड़ता हैं तो उसे गंज में बैठाकर नदी को पार कर गोरला के अस्पताल लाते हैं, स्वस्थ कि कोई सुविधा यह उपलब्ध नहीं है।
इस वर्ष अब तक 142 नक्सलियों ने छोड़ा नक्सल पंथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जुलाई। नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान बुधवार को एक लाख की इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत 5 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए पुलिस के आला अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया हैं। इसी के साथ इस वर्ष के अब तक में 142 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे 310 नक्सलियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताडऩा से तंग आकर व शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत पोमरा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख के ईनामी मंगू पोटाम पिता दुला उम्र 40 निवासी भट्टूम पारा कुडमेर थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन सदस्य पायकु तेलम पिता हुंगा तेलम (35) धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मीना तेलम (27) पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, राजू तेलम (30) धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर व पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर मल्लेश पोटाम उर्फ मल्लूम (30) निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर शामिल है। आत्मसमर्पित नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल थे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 31 जुलाई। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों को विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवापल्ली थाना व डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम पुन्नूर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जवानों ने पुन्नूर से नक्सली महेंद्र इरपा उर्फ करमा (30) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, जोगा मिडियम उर्फ महेश (24) पटेलपारा बड़े पुन्नूर, राकेश सोढ़ी (23) स्कूलपारा छोटा पुन्नूर व धर्मेंद्र इरपा उर्फ धरमा (33) पटेलपारा बड़े पुन्नूर थाना आवापल्ली शामिल हैं।
पकड़े गए नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को दुगाइगुड़ा व चेरामन्गी के बीच रॉयल बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैं।
सीबीसी मशीन खराब वेंटिलेटर पर चली गई अस्पताल व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 31 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम कि स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। लैब में जाँच बंद कर दिए गए हैं 3 माह से टाइफाइट कि जाँच पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं, और सीबीसी मशीन खराब हो चुकी हैं ऐसे में मरीजों का रक्त परीक्षण कर इलाज करना कैसे संभव हैं।
भोपालपटनम के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे 150 से अधिक मरीज रोजाना आ रहे हैं बुखार पीडि़तों को जाँच के लिए भटकना पड़ रहा हैं। मरीजों को बुखार आने पर डॉक्टर सिर्फ मलेरिया कि जाँच कर इनका इलाज कर रहे हैं। मौसम के बदलने के बाद अस्पतालों में मरीजों कि संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। रोजाना सैंकड़ों मरीज आ रहे हैं शासन अस्पतालों कि व्यवस्था दुरुस्त करने के बदले गहरी नींद सो रहा हैं।
कुछ दिनों से ब्लॉक में मलेरिया का प्रकोप देखा गया हैं जिसमें आश्रम शालाओं और पोटाकेबिनो के बच्चे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जिले में 2000 से अधिक मलेरिया के मरीजों का आकड़ा पहुंच चूका था जिसको लेकर स्वास्थय मंत्री नें भी दौरा कर अस्पतालों मे बेहतर सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इन सब मामलों में अधिकारी बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
अस्पताल के अंदर उगे पेड़
अस्पताल के अंदर में गन्दगी का आलम बना हुआ हैं, जहां पड़े वहां गन्दगी नजर आ रही हैं। अस्पताल के अंदर बड़े-बड़े पेड़ उग गए हैं। अस्पताल के अंदर घुसते ही ऐसा लगता हैं कहा खंडर में आ चुके हैं गन्दगी इस तरह हैं कि पूरा परिसर बदबू फैला हुआ हैं। अस्पताल प्रबंधक इस सब मामलों में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मंत्री के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के दिए थे निर्देश
जिले में स्वास्थ्य के हालत बिगडऩे के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बीजापुर जिले का दौरा किया जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग कि बैठक भी ली उनके साफ निर्देश थे कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करें, लेकिन भोपालपटनम के समुदाक स्वास्थय केंद्र में आलम कुछ और ही हैं।
बीएमओ डॉ. चलपति राव ने बताया कि मलेरिया टेस्ट हो रहा है, लेकिन टाइफाइड टेस्ट नहीं हो रहा है। एक्सरे फिल्म से प्रिंट करके सिर्फ एमएलसी केस के लिए दे रहे हैं। कुछ जाँच मशीने खराब पड़ी हैं। हमने उच्च अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जुलाई। हत्या व विस्फोट में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी और थाना गंगालूर की टीम पीडिया, मुतवेंडी, अण्डरी की ओर अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने अण्डरी से अण्डरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य भीमा कारम उर्फ डुम्मा गायतापारा अण्डरी गंगालूर, अण्डरी आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य जोगा कलमू उर्फ बेटिया अण्डरी गंगालूर व अण्डरी आरपीसी सीएनएम सदस्य सुक्कू कारम उर्फ सन्नू अण्डरी थाना गंगालुर शामिल हैं।
वहीं ईलमिडी थाना की टीम ने भण्डारपाल पुजारीपारा से पुलिस मुखबिर के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल मिलिशिया सदस्य गणपत पोडिय़म भण्डारपाल पुजारी पारा को पकड़ा। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर व ईलमिडी में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जुलाई। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया 10 किलो का आईईडी बरामद कर उसे बीडीएस बीजापुर की टीम ने निष्क्रिय कर दिया।
कुटरू डीआरजी व बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी-माइनिंग के दौरान कुटरू बेदरे मार्ग पर अम्बेली नाला के आगे पाईप वाले पुल पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया 10 किलो का आईईडी बरामद कर उसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक मौके पर निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता व सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
बीईओ ने कहा पे डाटा में आती है हाजिऱी, संकुल समन्वयक ने कहा नहीं भेजा हाजिऱी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 जुलाई। जिले के उसूर ब्लॉक के पुसबाक प्राथमिक शाला के हेड मास्टर 6 महीने से स्कूल नहीं गए और गैर हाजिऱी के बाद भी पूरी तनख्वाह लेने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला पुसबाका के हेड मास्टर पन्दमपल्ली रामकृष्णा 6 महीने पहले आदिवासी विकास विभाग में प्रभारी मंडल संयोजक उसूर के पद पर काबिज थे ।
सत्ता बदलने के साथ मंडल संयोजक की कुर्सी भी बदल गई। अब कुर्सी बदलने के आदेश के बाद वापस मूल संस्था में जाना पूर्व मंडल संयोजक ने जरूरी नहीं समझा और 18 जनवरी 24 के बाद स्कूल की चौखट पर कदम नहीं रखा ।
मामले की पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि जनवरी 2024 में भारमुक्त होने के बाद पंदम्पल्ली रामकृष्णा
ब्लॉक मुख्यालय में अधिकारियों के साथ घूमते रहे और बिना स्कूल में हाजिऱी दिये तनख्वाह लेते रहे ।मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसूर ब्लॉक के अधीक्षकों ने वर्तमान प्रभारी मंडल संयोजक को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया।
इस विवाद में वर्तमान और पूर्व मंडल संयोजक के दो गुट बन गये, जो एक दूसरे की करतूत उजागर करने लगे।
दोनों ही राजनीतिक पक्ष से जुड़े होने से मामला पेचीदा बन गया है। वर्तमान मंडल संयोजक राम प्रसाद सारके पर अधीक्षकों ने पैसे की उगाही का आरोप लगा पद से हटाने की मांग सहायक आयुक्त और जिला पंचायत सदस्य से की है। इसकी जांच होने से पहले नया खुलासा सामने आ गया जिसमें बगैर हाजिऱी के तनख्वाह लेने के गंभीर आरोप पूर्व मंडल संयोजक रामकृष्णा पर लगे हैं।
बीईओ और सीएसी के बयान जुदा
मामले पर बीईओ संतोष गुप्ता ने कहा कि संबंधित ड्यूटी कर रहा है जिसे पे डाटा में उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान किया जाता है, वहीं दूसरी ओर संकुल समन्वयक रामबाबू बिराबोइना ने कहा कि राम कृष्णा मंडल संयोजक से भारमुक्त होने के बाद न तो स्कूल में कार्यभार ग्रहण किया और न ही आज तक उपस्थित हुए । संकुल समन्वयक ने कहा कि मेरे द्वारा पे डाटा में उपस्थिति की कोई जानकरी नहीं दी है।
इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से कुछ पता जरूर चला है। वे कल जाकर मामले की पड़ताल करेंगे। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किये जाने की बात भी कही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 जुलाई। दैनिक वेतनभोगी वन कर्मी संघ के प्रांतीय आह्वान पर दैवेभो वनकर्मी नियमितीकरण व स्थायीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार से अपने कार्यालय में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हंै। शासन द्वारा मांगें पूरी न किये जाने पर प्रदेश के दैनिक वन कर्मचारी संघ द्वारा विधायक बंगला का घेराव करेगा। इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
दैनिक वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव व सचिव सहित जिला पदाधिकारियों ने बताया कि शासन से वन कर्मियों ने क़़ई बार मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगियों को अन्य विभागों के समान मानदेय मिलना चाहिए। जबकि विभाग में 10-15 वर्षों से कार्यरत दैनिक वन कर्मचारी में वाहन चालक, वन सुरक्षा कर्मी, दैनिक श्रमिक, कम्प्यूटर आपरेटर,कार्यालय सहायक, तेंदूपत्ता सुरक्षा श्रमिक जो वर्षों से सेवा दे रहे है। उनकी नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं हुई। विभाग में कुशल व अकुशल दैनिक वेतनभोगी है, इनका नियमितीकरण करना प्रमुख मांग है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश वन कर्मचारी संघ के आव्हान पर यह हड़ताल क्रमबद्ध तरीके से चलता रहेगा। अभी हम काली पट्टी लगाकर काम कर रहे है। आगे प्रांतीय निर्देश पर रणनीति बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के समस्त दैनिक वन कर्मचारी संघ द्वारा काली पट्टी लगाकर काम किया जा रहा है।
बीजापुर, 29 जुलाई। बीते 27 जुलाई को मुतवेंडी गांव के मवेशी चराते बच्चे हिड़मा की मौत पर दु:ख जताते हुए सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह मज्जी ने इसे राज्य सरकार की नाकामी करार दिया है।
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंवर मज्जी ने कहा कि जहां एक तरफ माओवादी उन्मूलन के नाम पर फर्जी तरीके से आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है, वहीं माओवादियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से यहां के आदिवासियों के घायल और मौत की घटनाएं आम होती जा रही है। आदिवासियों का वनों में स्वच्छंद विचरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह की घटनाएं राज्य के नक्सल उन्मूलन और शांतिवार्ता पर सवाल पैदा करती है। आदिवासियों को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है।
मुतवेंडी गांव के 10 वर्षीय हिड़मा कवासी की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि यह हत्या है जिसकी सर्व आदिवासी समाज निंदा करता है। युवा आदिवासी नेता ने कहा कि हिड़मा कवासी के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 जुलाई। केंद्र सरकार के बजट को लेकर भाजपा बस्तर प्रभारी एवं पूर्व बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट विकसित भारत के लक्ष्यों को पुरा करने के साथ महिलाओं, युवाओं और किसानों को समृद्ध करने वाला है ।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बस्तर प्रभारी जी. वेंकट ने मोदी सरकार 3.0 के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच, सबका साथ सबका विकास और आत्मनिर्भर भारत की मूल भावना को परिलक्षित करने वाला है । यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है जो देश के गांव गरीब महिलाओं और युवाओं को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है ।
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार भारत को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखते हुए विकसित भारत के संकल्प पुरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसकी संरचना बजट में देखने को मिलती है ।
बजट 2024- 2025 आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आधारशिला को सुदृढ़ करने वाला है, जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं किसानों मध्यवर्ग और अन्य जरूरतमंद समूह के सशक्तिकरण की दिशा के अत्यंत प्रभावी होगा।
श्री वेंकट ने कहा कि रोजगार सृजन , कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और अन्य अवसरों को केंद्र मे रखकर भारत के विकास की दिशा को समर्पित किया गया बजट है । बजट में प्रधानमंत्री के पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा की गई है। जिसमें 5 वर्ष की अवधि में 4 करोड़ से ज्यादा युवाओं को लाभ होगा
सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए योजना शुरू करेगी। इसमें 5000 इंटर्नशिप भत्ता और 6000 की एक मुश्त सहायता दी जाएगी । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को 10 लाख की लोन सुविधा है। जिसकी लिमिट बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है । उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख की ऋण कम ब्याज दर पर दिया जाएगा।
बजट का क्षेत्र के सभी वर्गों ने स्वागत किया है और हम सब प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैँ।
नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 जुलाई। शनिवार की दोपहर बकरी चराने जंगल गया दस साल का बालक नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बच्चे का प्राथमिक इलाज मुतवेंडी कैम्प कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर ढाई बजे के दरमियान पटेलपारा मुतवेंडी निवासी हिड़मा कवासी (10 वर्ष) बकरी चराने जंगल की ओर गया हुआ था। इसी बीच पीडिय़ा मुरुमपारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उसे जख्मी हालत में मुतवेंडी सीआरपीएफ कैम्प लाया गया। यहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।
जांगला पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी, सैकड़ों यात्री फंसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 जुलाई। इन दिनों सावन की झड़ी से बीजापुर जिला तरबतर हो गया है। अनवरत हो रही बारिश से बीजापुर टापू में तब्दील हो गया है।
शनिवार को बारिश की वजह से एक बार फिर जांगला के पास नेशनल हाईवे 63 के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने से बीजापुर से जगदलपुर मार्ग सुबह से बंद हो गया है।
इस मार्ग पर सुबह से यात्री आवागमन बंद है। मार्ग बंद होने से सैकड़ों राहगीर परेशान हैं। जांगला थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे जांगला के पास बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर से बह रहा है, जिस वजह से आवागमन बाधित हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई। कल दोपहर करीब 12:45 बजे नेशनल हाईवे 49 ग्राम कुनकुनी के पास कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीसी 13 एक्यू 9156 के सामने चक्का में अचानक आग लग जाने से ट्रेलर वाहन का चालक भय से ट्रेलर को छोडक़र मौके से भाग गया।बताया जा रहा है कि इसी दौरान रोड़ से गुजर रहे थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक राम भजन राठिया ने जलते ट्रेलर को देखे। वाहन में लगी आग डीजल टैंक की ओर बढ़ रही थी। मौके के नजाकत को भांपते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों ने नजदीकी पेट्रोल पंप से फायर ऑप्टिकल लाकर आग के खतरे की परवाह किये बगैर आग को बुझाने लगे जिसे देखकर हाइवे से गुजर रहे अन्य ड्राइवरों ने भी पानी लाकर आग में काबू पाया जिससे बड़ी घटना होते-होते टल गयी।
बीजापुर, 27 जुलाई। भारतीय दलित वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (डिक्की) छत्तीसगढ़ द्वारा बीजापुर के युवा उद्यमी सुरेश चंद्राकर को बस्तर चैप्टर छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अति पिछड़े इलाके से आने वाले सुरेश चंद्राकर युवा उद्यमी के रूप में सभी युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं। विशेष तौर पर दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उद्यमियों के साथ मिल कर छत्तीसगढ़ बस्तर के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
डिक्की के अध्यक्ष के मनोनीत होने पर चैप्टर छत्तीसगढ़ के डिक्की सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 जुलाई। गुरुवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा उसूर ब्लॉक के मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के दूसरे दिन अधीक्षकों ने उक्त मंडल संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य से लिखित में शिकायत पत्र दिया है।
उसूर ब्लॉक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित 37 आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक व अधिक्षिकाओं ने शुक्रवार को मंडल संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग का एक शिकायत पत्र आवापल्ली क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा को दिया है।
15 अधीक्षक व अधीक्षिकाओं द्वारा सौपे गये नामजद शिकायत पत्र में कहा गया है कि उसूर के मंडल संयोजक रामप्रसाद सारके द्वारा उन्हें प्रताडि़त कर पद पर बने रहने के लिए प्रतिमाह कमीशन देने की बात करते है। जिसका ऑडियो वीडियो भी वे सबूत के तौर रखे है। इतना ही नहीं मंडल संयोजक भाजपा सरकार का गलत फायदा उठाते हुए भाजपा के उच्च नेताओं से शिकयत कर पद से हटाने की धमकी देते है। आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक भृत्य व अधीक्षकों से अभद्र व्यवहार करते है।
शिकायत पत्र अधीक्षकों ने लिखा है कि लगातार आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में आकर मंडल संयोजक द्वारा पैसों की डिमांड की जाती है। निरीक्षण के बाद मंडल संयोजक द्वारा अधीक्षक, अधिक्षिकाओ व भृत्यों को स्पष्टीकरण भेजकर भृत्यों से 500 व अधीक्षकों से 5000 रुपये जबरदस्ती मांगा जाता हैं।
ज्ञात हो कि गुरुवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने उसूर भोपालपटनम के मंडल संयोजकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते शोकॉज नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है।