बीजापुर

5-5 किलो के 5 बम बरामद, किया निष्क्रिय
20-Dec-2024 10:48 PM
5-5 किलो के 5 बम बरामद, किया निष्क्रिय

 नक्सलियों ने जवानों के वाहन को किया था टारगेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बीजापुर, 20 दिसंबर। सीआरपीएफ जवानों की मुस्तैदी व सतर्कता ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए, 5 सीरियल बमों को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया।

 सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने नक्सलियों ने मुतवेंडी सीआरपीएफ कैम्प के पास सडक़ पर 5 -5 किलो के 5 जगहों पर सडक़ पर सीरियल बम प्लांट किया था। 

 सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सडक़ पर ही निष्क्रिय कर दिया। सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते  बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों के मंसूबे एक फिर से विफल हो गए।


अन्य पोस्ट