बीजापुर

खेलो के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान सराहनीय- बसंत ताटी
22-Dec-2024 9:54 PM
खेलो के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान सराहनीय- बसंत ताटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 22 दिसंबर। पंचायत मुख्यालय वरदली में भूमिसिरिया क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 12 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से फाईनल मैच ग्राम अर्जुनल्ली एवं वाडला टीमों के मध्य खेला गया, जहाँ ग्राम अर्जुनल्ली की टीम विजेता तो वहीं ग्राम वाडला की टीम उपविजेता रही।

उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करते हुए दोनों टीमों को जीत की बधाई दी।

मुख्यअतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए ताटी ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह तथा लगाव बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह कराये जा रहे इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के खेल प्रेमी खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। अब युवा खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर इन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र के युवा भी लगातार अभ्यास कर आगे बढ़ कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं का उत्साह वर्धन हेतु रस्सी खींच एवं मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। समिति द्वारा प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत वरदली के सरपंच अंतु तलाण्डी पूर्व सरपंच सुशीला तलाण्डी, सरपंच लिंगापुर मेकल संतोष, संजय मरपल्ली, वरिष्ठ शिक्षक मोरला किस्तैया, आयोजन समिति के अध्यक्ष महादेव तलाण्डी, कोराम शिवराम पटेल, राम कुमार मोरला, विजय दुर्गम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट