बीजापुर

महार समाज ने निकाला कैंडल मार्च, मुकेश को न्याय देने की मांग
05-Jan-2025 10:29 PM
महार समाज ने निकाला कैंडल मार्च, मुकेश को न्याय देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 5 जनवरी। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में महार समाज के लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर मुकेश को न्याय देने की मांग शासन-प्रशासन की है।

महार समाज के लोगों ने रविवार की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर शहर भ्रमण किया और जयस्तम्भ में आकर पत्रकार मुकेश को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाज के लोगो ने मुकेश चंद्राकर अमर रहे, दोषियों को  सजा दो के नारे लगाये।

महार समाज के आरडी झाड़ी ने कहा कि मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या की गई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस निर्मम हत्या को जिसने किया है और जो इसमें  शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें।

साथ ही उन्होंने मुकेश के परिवार को न्याय देने की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार स्वतंत्र रूप से काम कर सके, ऐसा प्रोटेक्शन उन्हें मिले।


अन्य पोस्ट