बीजापुर

नक्सलियों के हथियार बनाने का सामान बरामद
23-Dec-2024 10:15 PM
नक्सलियों के हथियार बनाने का सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 23 दिसंबर। सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाकर रखा गया हथियार बनाने का सामान व उपकरण बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के वाटेवागु में फोर्स का नया कैम्प स्थापित किया गया है। सोमवार को कैम्प से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की साझा टीम नक्सल विरोधी अभियान पर कोमटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। सर्चिंग के दौरान कोमटपल्ली के जंगल पहाड़ में नक्सलियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच हथियार बनाने के उपकरण व सामान छुपा रखा था। जिसे जवानों ने बरामद किया है।

बताया गया है कि नक्सली डंप में वेल्डिंग मशीन मय नोजल, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस वेल्डिंग में उपयोग होने वाला आठ डिब्बा पावडर, एक इन्वेटर, 5  स्टेबलाइजर, 3 स्टील कंटेनर, 3 कमर्शियल मोटर, 3 ब्लोअर धौकनी मशीन, एक ग्लैण्डर मोटर, 200 वेल्डिंग रॉड, छोटे बड़े लोहे टुकड़े रॉड, 3 खाली मैग्जीन, 65 इलेक्ट्रिक स्वीच, 8  रायफल सिलिंग व 2 पोच बरामद किया गया हैं।

बताया गया है कि कैम्प खुलने के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया हैं। इसी के चलते कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाये गए 62 फीट के नक्सल स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया था।


अन्य पोस्ट