बीजापुर
नशा करते 6 गिरफ्तार
03-Jan-2025 10:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 3 जनवरी। गुरुवार को पुलिस ने नशाखोरों पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को न्यायालय में पेश किया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवा गाड़ी में नशे का सामान रखकर गोटाईगुड़ा डीएव्ही स्कूल के पास नशाखोरी कर रहे हैं। पुलिस ने वाहिद खान भोपालपटनम, आदर्श सुनारकर रुद्रारम, गोटे शिवकुमार मोटलागुड़ा, रचित गोमास चेरपल्ली, इन्द्रेश कुमार दुर्गम वरदली, रोहित कोपा बाजारपारा को पकडक़र न्यायालय में पेश किया है। इस मौके पर दो मोटर सायकल जब्त की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे