छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
लीलाराम साहू
नवापारा राजिम, 11 दिसम्बर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज, प्रमुख तीर्थ स्थल, जीवनदायिनी त्रिवेणी संगम महानदी इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।
नवापारा एवं राजिम शहर के दोनों पाटों से लगा बहता हुआ यह पवित्र महानदी में गंदगी एवं घास-फूस, मलबा से भरा पड़ा है जिसकी सफाई अत्यंत जरूरी हो गया है। गंदगी के कारण नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है, जिसके सेवन से आम लोगों में सर्दी-खांसी, दाद- खुजली एवं चर्म रोग की शिकायतें सामने आ रही है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने एक बार नहीं अनेकों बार विभागीय अधिकारी एवं सरकार के मंत्री-विधायकों को इस समस्या के बारे में ध्यान-आकर्षित कराते हुए नदी की सफाई कराने की मांग कर चुके हैं।
यहां हर साल मांघी पुन्नी से लेकर महाशिवरात्रि तक 15 दिवसीय भव्य मेला का आयोजन होता है। मेले के दौरान सरकार लोगों की सुविधा के लिए लाखों रुपया खर्च करती है, लेकिन नदी की सफाई नहीं होती।
उक्त मेला में प्रदेश ही नहीं देश-विदेश से भी पर्यटक आते हैं प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री,राज्यपाल के अलावा सरकार के सभी मंत्रीगण, विधायकों सहित प्रदेश स्तर के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों कीआमद रहती है, परंतु किसी ने महानदी में फैली गंदगी, गाद-मलबा की सफाई के लिए पहल नहीं किए।
पिछले दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजिम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी नदी में व्याप्त गंदगी,गाद-मलबा की सफाई के लिए पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा बात रखी गई जिस पर सीएम ने विशेष ध्यान देते हुए महानदी की सफाई के लिए हामी भरी थी और तत्काल अधिकारियों को निर्देश भी दिए, परंतु आज तक किसी प्रकार के नदी की सफाई जैसे कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। बहरहाल आगामी फरवरी माह में यहां भव्य राजिम मांघी पुन्नी मेला का आयोजन होगा। अब देखना होगा कि नदी की सफाई कब तक होती है...?
डॉ.रमेश को डायमंड अवार्ड
नवापारा राजिम, 11 दिसंबर। इंस्टीटयूट ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन- इंदौर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का महासम्मेलन 10 से 12 दिसंबर को इंदौर में आयोजित है। जिसमें नवापारा राजिम के डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी को डायमंड अवार्ड से नवाजा जाएगा
इस महासम्मेलन में देश, विदेश के सुप्रसिद्ध एक्युप्रेशर, सुजोक, सम्मोहन, कलरथेरेपी, एन.एल. पी.,एक्यूपंक्चर,पास्ट लाईफ रिग्रेशन थेरेपी व अन्य विधाओं के विशेषज्ञों की सहभागिता होने जा रही है। इसमें भारत के मूर्धन्य चिकित्सकों को टॉप 10, वैकल्पिक चिकित्सा अवार्ड 22 से सम्मानित किया जाएगा।
60 विशेषज्ञों को भारत वैकल्पिक चिकित्सा प्राइड अवार्ड विशेष सम्माननीय अतिथियों द्वारा दिया जाएगा। इसमें देश विदेश के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक भाग लेगे,एक्यूप्रेशर व अन्य चिकित्सा विधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरुप विशेष सम्मान पत्र एक्युप्रेशर रत्न, एक्यूप्रेशर शिरोमणि ,गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल एक्सीलेंस ऑफ एक्युप्रेशर,क्राउन ऑफ़ एक्युप्रेशर,लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सेवाओं के लिए सर्वोच्च भारतीय चिकित्सा रत्न अवार्ड संस्था के वरिष्ठ चिकित्सक दिल्ली के डा.एस.सी. चौपड़ा के नाम से नगद राशि के साथ प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के नवापारा राजिम के डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी को डायमंड अवार्ड से नवाजा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 दिसम्बर। समीपस्थ ग्राम पंचायत जामगांव में 25 लाख के खाद भंडारण केंद्र का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनेन्द्र साहू थे।
इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष खरीदी लक्ष्य 52 हजार क्विंटल तय है जिसमें वर्तमान में 30 हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है। खरीदी केंद में उपस्थित किसानों ने खरीदी केंद की व्यवस्था किसानों को सही समय पर टोकन बारदाना और भुगतान के लिए छत्तीसगढ़ शासन और विधायक धनेन्द्र साहू का आभार जताया।
कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी साहू, सोसायटी अध्यक्ष जामगांव खेमराम साहू, पूर्व संचालक प्रफुल्ल शर्मा, निगरानी समिति सदस्य खेलन साहू, राधेश्याम साहू, रेवा राम साहू, गेंद राम खांडे, रामसेवक बंजारे जवाईबांधा सरपंच पप्पू ध्रुव, खोला सरपंच चंदन बघेल, जामगांव सरपंच शेष सिन्हा, केवल मांडे, नूनकरण मांडे, नोहर यादव, प्रीत साहू, सुंदरलाल यादव, हरख सिन्हा, प्रमोद ध्रुव, शकंर लाल, उमेश साहू, सियाराम ध्रुव, फिरन्ता साहू चंद्रहास साहू, लुकेश साहू, जेठू राम साहू, योगेंद्र साहू, समारू राम साहू, मिलु सिन्हा, नरेश साहू,गैंद लाल खांडे रामसेवक बंजारे सहित शाखा प्रबंधक भोज राम कुर्रे, समिति प्रबन्धक इन्द्रसेन साहू, लिपिक सह ऑपरेटर वाकेश साहू, सूरज साहू, सन्तोष सिन्हा, तोरण साहू कर्ण साहू, सहित आसपास कब कृषक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 दिसम्बर। जिला मुख्यालय गरियाबंद के गाँधी मैदान में 11 से 19 दिसंबर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन लक्ष्मी बीज भंडार के संचालक भूषण लाल, रिखी राम साहू परिवार द्वारा किया जा रहा है।
व्यासपीठ पर धामपुर ऊत्तरप्रदेश के धर्मरत्न परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे, वहीं कथा के परायणकर्ता पं. आचार्य प्रदुम्न द्विवेदी जी वृन्दावन वाले होंगे। कथा का प्रारंभ 11 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा में झाँकी और बाजे-गाजे-फटाखे के साथ होगा। कलश यात्रा में 151 कलश को सजाया गया है, कथा का समय दोपहर 1 से 6 बजे तक रखा गया है।
कथा के पहले दिन दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा नगर के गाँधी मैदान से सुभाष चौक, शीतला और थाने से तिरंगा चौक होकर निकलेगी जिसमें संत महन्त श्री श्री राधेश्याम व्यास जी महाराज भी साथ में रहेंगे, कलश यात्रा और इस वृहद धार्मिक अनुष्ठान शिव महापुराण के आयोजक लक्ष्मी बीज भंडार के संचालक भूषन और रिखी राम साहू परिवार के अलावा श्री हरि सत्संग मण्डल, स्टार युवा ग्रुप , शीतला समिति, गोकुल ग्रुप, शिव मंदिर समिति, राम जानकी मन्दिर समिति, रामराज युवा संगठन, नगर उत्सव समिति दुर्गोत्सव समिति, गरबा समिति सहित पूरे नगर के सभी धार्मिक समितियों के द्वारा भव्य तैयारी की गई है। कथा का समापन 19 दिसम्बर दिन सोमवार को विशाल भण्डारे के साथ होगा।
शिव महापुराण कथा के आयोजक श्री भूषण, रिखी राम साहू परिवार के द्वारा 11 से 19 दिसम्बर तक होने वाले अदभुत ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
नवापारा-राजिम, 10 दिसम्बर। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नवापारा राजिम शाखा ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन होटल संस्कार में किया गया। मुख्य प्रबंधक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने सभी लोगों का आत्मिक स्वागत किया तत्पश्चात भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने फसल परिवर्तन चक्र पर प्रकाश डालते हुए बैंकिंग समस्या को त्वरित निपटारा करने संबंधित जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर से पधारे हुए श्री सलवार सर एवं गरिमा मैडम ने बैंक से संबंधित फाइनेंस और सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता सब्सिडी विधिवत विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अंकित चंद्राकर, विनायक मिश्रा, विनय वाडीले, सनी राज कर ने भी बैंकिंग जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसान व्यापारी एवं प्रोफेशनल जॉब वालों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, जिसमें नवापारा, राजिम, फिंगेश्वर, हसदा, खिसोरा, रानीपरतेवा, चंदना, कुंडेल, भेन्डरी, कोपरा एवं क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 10 दिसम्बर। नवापारा राजिम शहर के गुलाब गार्डन रायपुर रोड स्थित प्रसिद्ध गतिमान राजीव लोचन मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वधान में मानव सेवा ब्लड बैंक रायपुर द्वारा गतिमान राजीव लोचन हॉस्पिटल में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
हॉस्पिटल के संचालक डॉ.आशीष यदु ने बताया कि इस वृहद आयोजन में 30 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए इस तरह का निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा, ऐसे आयोजन में लोगों को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।
शिविर में हॉस्पिटल के संचालक डॉ.आशीष ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके अलावा रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ.सुरेश कांवडिया, एचडीएफसी बैंक स्टाफ, हॉस्पिटल के स्टाफ सहित अनेक लोग शामिल थे। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी लोगों का प्रशस्ति पत्र, गिफ्ट एवं स्वल्पाहार भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर के अन्त में अभिनव यदु द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
पालिका अध्यक्ष की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 दिसम्बर। नगर पालिका गरियाबंद में अविश्वास प्रस्ताव के ताजा घटनाक्रम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हुई पार्षद एवं सभापति नीतू देवदास को पीआईसी से हटा दिया हैं। उनके बदले पार्षद रिखी राम यादव को पीआईसी सदस्य बनाया गया है। शनिवार को पालिका अध्यक्ष मेमन ने इसकी सूचना जारी की। अब तक नीतू देवदास नल-जल सभापति थी।
ज्ञात हो कि 2019 में भाजपा ने नगर पालिका में जोगी कांग्रेस के दो पार्षदों के सहयोग से सत्ता बनाई थी। इसमें जका से जीते नीतू देवदास और पद्मा यादव ने भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। समर्थन के चलते उसे पीआईसी सदस्य बनाने हुए सभापति का पद दिया गया था। परंतु हाल में ही नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्रटेके के विरुद्ध कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इसमें कांग्रेस में शामिल हुई नीतू देवदास भी शामिल थी। जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि एक साल पहले दोनों जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी वे अपने सभापति के पद पर अब तक काबिज थे।
नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन की रणनीति से पार्षद रहे एकजुट
नपा: उपाध्यक्ष पद पर काबिज रहेंगे सुरेंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 दिसम्बर। नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को ध्वस्त हो गया। भाजपा पार्षदों की एकजुटता के आगे कांग्रेस की रणनीति फेल हो गई। वे मतदान में एक तिहाई बहुमत नहीं जुटा सके।
वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत की जरूरत थी, लेकिन 8 ही मत पड़े, जबकि विपक्ष में 7 मत पड़े। तीन मत से अविश्वास गिर गया। यहां संख्या बल में कांग्रेस के पास 8 तथा भाजपा के पास 7 मत थे, कांग्रेस को 3 पार्षदों के समर्थन जुटाने की आवश्यकता थी लेकिन वह नाकाम रही।
भाजपा खेमे में खुशी की लहर
इधर, अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद भाजपा में खुशी का माहौल है। गिनती के बाद भाजपा पार्षदों ने गले मिलकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। नगर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके को माला पहना कर उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इसके बाद सभी पार्षदों ने भी नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी। जिसके बाद सभी ने पालिका भवन से बाहर निकलकर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई।
इसके पहले जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद भवन में अविश्वास प्रस्ताव को प्रक्रिया शुरू हुई। अपर कलेक्टर अविनाश भोई निर्वाचन अधिकारी थे, उन्होंने प्रकिया शुरू कराई। पहले भाजपा कांग्रेस दोनों के पार्षदों ने अपनी अपनी बात रखी। जिसके बाद अविश्वास के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद तुरंत ही मतों की गिनती की गई। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले कांग्रेस पार्षदों के पक्ष में 8 मत तथा विपक्ष में भाजपा के 7 मत पड़े। गिनती के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव गिरने की घोषणा की।
इधर पूरी प्रक्रिया के दौरान पालिका में काफी गहमागहमी रही। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवन के चारो तरफ पुलिस का चाक चौबंद पहरा रहा। ज्ञात हो की गत 24 नवंबर को कांग्रेसी पार्षदों ने नपा उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया था।
हम सब एक परिवार है ये जीत हमारी एकजुटता की है- मेमन
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि यह हमारे एक जुटता की जीत हुई है। सभी पार्षद एकजुट है, संगठित है। नगर के विकास में लगातार प्रयासरत है। नगर के विकास को देखकर कांग्रेस बौखला गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अमितेश शुक्ला के इशारों पर कांग्रेसी पार्षदों ने अपने नाकामी को छुपाने अविश्वास प्रस्ताव का नाटकीय प्रपंच किया, लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि पालिका के सभी पार्षद एकजुट है और सभी मिलकर विकास के लिए काम कर रहे हैं। जीत के बाद अब सभी मिलकर दुगुनी ऊर्जा के साथ गरियाबंद के विकास के लिए कार्य करेंगे।
कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद और निराधार- सुरेंद्र
जीत के नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार थे। हम सब मिलकर पूरे नगर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। कही कोई भेदभाव की स्थिति नहीं है। तीन साल में नगर का चहुंमुखी विकास हुआ हैं, आगे की भी कार्य योजना बनी हुई है। सच तो ये है की कांग्रेस ही विकास नहीं चाहती इसलिए रोड़ा अटका रही है।
भाजपा पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अब निकाय तक की सत्ता के लालच में अविश्वास प्रस्ताव जैसे षड्यंत्र कर रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अमितेश शुक्ल अब छोटी सस्थाओं में सत्ता हथियाने ऐसे हथकंडे अपना रही है, जो कि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है, सभी पार्षद एकजुट है। जिसके चलते कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है।
उल्लेखनीय है कि जब 2019 में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे उस वक्त भाजपा ने नगरपालिका के 15 में से 8 वार्डों में जीत दर्ज की थी, वहीं 5 वार्डों में कांग्रेस और दो वार्डों में जोगी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। तब भाजपा से जीते एक पार्षद ने सत्ता के लालच में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद भी दो जोगी कांग्रेस के दो पार्षदों के समर्थन से भाजपा अपना नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल हुई थी। कालांतर में जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान जोगी कांग्रेस पार्षदों ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया, जिसके चलते नगरपालिका में कांग्रेसी पार्षदों की संख्या 8 (एक भाजपा बागी सहित) पहुंच गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 9 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम डोंगीतराई में सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने शिविर के स्वयंसेवकों को रवाना किया और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी।
‘ग्रामीण विकास के लिए युवा’ विषय को अंजाम देने के स्वयंसेवक निकल पड़े हैं। ग्राम - डोंगीतराई पहुंचने पर रेखराम साहू, धनी राम साहू, लखन लाल साहू, योगेश साहू, राधेलाल कंवर, केशव साहू, चमरू साहू, चेतन साहू, देवलाल साहू, घनश्याम साहू, टेमन लाल साहू, छम्मन लाल साहू एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच वेदबाई जीवन साहू ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव में जन - जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महिला कमांडो को साथ लेकर नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। विशेष शिविर का उद्घाटन 10 दिसंबर को मनमोहन अग्रवाल (अध्यक्ष, शासी निकाय) द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी करेंगी।
नवापारा राजिम, 9 दिसंबर। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने नवापारा शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। बड़ी संख्या में किसानो की उपस्थिति में विधायक ने सभी से व्यवस्था को लेकर चर्चा किए किसानों ने बताया टोकन, बारदाना भुगतान की बेहतरीन व्यवस्था के साथ खरीदी सुचारू रूप से सम्पन्न होने की बात कही खरीदी केंद्र में धान खरीदी लक्ष्य 39130.40 क्विंटल वर्तमान खरीदी गई धान 21036.60 क्विंटल इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू का सम्मान उपस्थित सहकारी समिति अध्यक्ष शिखरचंद बाफना एवं उपस्थित किसानों ने हल एवं घुमरी भेंट कर किया इस अवसर पर नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, नपा.सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, हेमंत साहनी, मेघनाथ साहू, लक्ष्मी निषाद, इंटक अध्यक्ष विवेक साहू,संजय यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर का 73 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय व छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा सिविल लाइन स्थित मां काली माता मंदिर में पूजा, अर्चना कर जरूरतमंदों को कंबल, फल वितरण व केक काट कर क्षीरसागर का स्वास्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए धूम-धाम से जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन सचिव व्यास साहू, संयुक्त सचिव सुरजीत साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री प्रेमकिशन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू, शशिकांत साहू, पंकज चौधरी, विक्रमादित्य साहू, प्रवीण साहू, मोहन साहू, प्रफुल्ल साहू, दिवाकर साहू , मनीष साहू , दिलीप साहू, मनीष साहू, सुमीत साहू, सतीश साहू, रामेश्वर साहू, हिमांशु साहू, सागर साहू, राहुल साहू, आकाश साहू, देवदत्त साहू, कामता साहू, मनीष साहू, शेखर साहू, देवप्रसाद साहू उपस्थित रहे ।
सभी फसलों के लिए सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी मिले- तेजराम विद्रोही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर। संयुक्त किसान मोर्चा के सामान्य समिति की बैठक गुरुद्वारा डेरा कार सेवा मेरठ रोड करनाल हरियाणा में 8 दिसंबर को सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ से दो किसान प्रतिनिधि तेजराम विद्रोही और मदनलाल साहू ने भाग लिया जिसमें 26 नवंबर को हुए देशव्यापी राजभवन मार्च की समीक्षा, सभी फसलों और सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए दुसरे चरण की किसान आंदोलन की तैयारी और सभी राज्यों में संयुक्त किसान मोर्चा की मजबूत के विषय पर चर्चा की गई ।
सभी फसलों और सभी किसानों को बारहों माह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी मिल सके इस विषय पर अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महसंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी कंपनी जब अपना मॉल तैयार करता है तो वह बाजार में बेचने के लिए उसका एक अधिकतम खुदरा मूल्य निर्धारित करती है जिसमें उपभोक्ताओं को लगने वाला टैक्स भी शामिल रहता है जिस मूल्य पर वस्तु बेचकर कंपनी अपना मुनाफा कमाता है। लेकिन किसानों को अपने उत्पादन किए फसल का मूल्य निर्धारण का अधिकार नहीं है और तो और जिन फसलों का सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करती है वह दाम भी किसानों को प्राप्त नहीं होता है। इसलिए सभी फसलों और सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी मिल सके, न्यूनतम समर्थन मूल्य का गणना स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हो इसके लिए देशव्यापी किसान आंदोलन की आवश्यकता है।
अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली ने राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्र सरकार की किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी नीतियों के विरुद्ध करीब पांच सौ छोटे बड़े किसान संगठनों को एकजुट किया है। उसकी जिम्मेदारी यह भी है कि दूसरे चरण की आंदोलन को मजबूत करने के लिए सभी राज्यों से देश की राजधानी में किसानों का भागीदारी हो इसके लिए राज्यों के स्तर पर संयुक्त किसान मोर्चा की इकाईयों को मजबूत करने की आवश्यकता है।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा सयोंजन कमेटी के सदस्यगण सत्यवान सिंह, सुरेश कौध, किशोर धावले ने की तथा संचालन डॉ. दर्शनपाल सिंह ने किया। बैठक में छत्तीसगढ़ सहित देश के 25 राज्यों से करीब 300 किसान प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 8 दिसम्बर। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र मानिकचौरी, पिपरौद, पटेवा, सुन्दरकेरा, पोड़, तोरला खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित किसानों के साथ चर्चा की।
इस दौरान किसानों ने सरकार की व्यवस्था, अनेक गांवों में खरीदी केंद्र बढ़ाए गए और पर्याप्त मात्रा में बारदाना मिल रहा साथ ही 3 दिवस के अन्दर भुगतान की सुविधा से किसानों ने बहुत खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक धनेन्द्र साहू के साथ नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, सरपंच संघ अध्यक्ष शशी प्रकाश साहू, नवापारा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गिरधारी साहू, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, जिला उपाध्यक्ष डामन साहू ने सोसायटी में आवक धान खरीदी लक्ष्य की जानकारी ली।
मानिकचौरी में धान खरीदी केंद्र लक्ष्य 70 हजार क्विंटल वर्तमान खरीदी 36हजार क्विंटल पिपरौद केंद्र में खरीदी गई। धान 16864 क्विंटल पटेवा धान खरीदी लक्ष्य 36 हजार क्विंटल वर्तमान खरीदी 16 हजार क्विंटल सुन्दरकेरा खरीदी केंद्र लक्ष्य 1.45000 क्विंटल वर्तमान खतीदी 5800 क्विंटल पोड़ खरीदी केंद्र लक्ष्य 57 हजार क्विंटल वर्तमान खरीदी 25388 क्विंटल तोरला खरीदी केंद्र लक्ष्य लक्ष्य 39665 क्विंटल वर्तमान 21 हजार क्विंटल है।
निरीक्षण के दौरान सभी प्राधिकृत अधिकारी सहकारी समिति अध्यक्ष चंद्रहास साहू, तारा चंद साहू, गणपत साहू, रविशंकर साहू, ओमप्रकाश वर्मा, एल्डरमेन रामा यादव, पार्षद अजय साहू, मंगराज सोनकर, टिकेश्वर गिलहरे, संजय यादव, अजय साहू, दिलीप साहू, खेमचंद गिलहरे, ज्ञानचंद यादव, उत्तम साहू, भूपेन्द्र साहू, राजू पाल, मोहन देवांगन, तिलक साहू, गोवर्धन यादव, संजू साहू, संजीव गिरी गोस्वामी, सोहन देवांगन, मनाराम साहू, गोपाल साहू, चैतन्य साहू, गुहा राम बघेल, पुराणिक जोशी, कृष्णा चक्रचारी, श्याम लाल साहू, बिसेलाल साहू, दुलारी पवन साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 8 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मोर आवास मोर अधिकार अभियान के अंतर्गत अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सिंगारभांठा, सलोनी, सिवनी एवं धूसेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित करना घोर अन्याय है। जबकि मोदी सरकार ने हर व्यक्ति का आशियाना पक्का बने इसके लिए इस योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आवास का आवेदन पत्र प्राप्त कर रहे हैं, जिसे मुख्यमंत्री को प्रेषित कर सर्वे सूची के आधार पर पात्र हितग्राहियों का आवास प्रकरण तत्काल स्वीकृत करने की मांग की जाएगी तथा ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष व्यास नारायण साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, महामंत्री सूरज साहू, भरत बैस, राजेश साहू, इंद्रकुमार साहू, गौरव शर्मा, झड़ी लाल पटेल, सुरेश वर्मा, सुखचंद बारले, राजा दीवान, मानसिंह वर्मा, बिसाहू बैस, लक्ष्मीकांत ठाकुर, चेतन बारले, रोहित कुर्रे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 8 दिसम्बर। हमारा कोई नहीं था, मेरे बेटे को काम दिला दिया। किशोर का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह कहना है उस मां का, जिसका जवान बड़ा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा, उसके लिए किशोर देवांगन ही मजबूत सहारा है।
कमला बाई चक्रधारी, अपने बेटे तिलक चक्रधारी व अन्य परिजनों और ग्राम के कुछ लोगों के साथ बुधवार सुबह नवापारा स्थित भाजयुमो नेता किशोर देवांगन के घर पहुंची और किशोर को शाल व श्रीफल भेंटकर इन मार्मिक शब्दों के साथ, असमय काल के गाल में समा गए अपने बड़े बेटे नरेंद्र चक्रधारी की मृत्यु के बाद, उन्हें न्याय दिलाने के लिए ऐसे समय में देवदूत की तरह आगे आने के लिए आभार व्यक्त किया।
किशोर ने शाल व श्रीफल स्वीकार करते हुए, शाल को मृतक नरेंद्र की मां कमला बाई चक्रधारी को ओढ़ाकर, उनसे उन लोगों की ही तरह, हर उस व्यक्ति का विपरीत परिस्थितियों में सहारा बनने का आशीर्वाद लिया, जो उनसे सहयोग की अपेक्षा रखता है।
गौरतलब है कि 14 नवंबर 22 की दोपहर कोलियारी निवासी नरेंद्र चक्रधारी की, जल संसाधन विभाग का कार्य करने के दौरान, करंट की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई थी। इसकी ग्रामवासियों द्वारा सूचना मिलने पर किशोर उसी दिन शाम 4 बजे के करीब मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लेकर नरेंद्र की मृत्यु के लिए जल संसाधन विभाग को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार ठहराते हुए, नरेंद्र के परिजनों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
इसके बाद किशोर ने मृतक नरेंद्र के परिजनों व ग्रामवासियों के साथ मौके पर ही मृतक नरेंद्र के शव के पास बैठकर जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान लोग, क्षेत्र के कथित बड़े-बड़े जिम्मेदार व सक्षम जनप्रतिनिधियों को फोन के माध्यम से मामले की जानकारी देते हुए उनसे मौके पर पहुंचने का आग्रह करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया उसी दिन रात 11 बजे के करीब तहसीलदार अभनपुर पवन सिंह ठाकुर और गोबरा नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम द्वारा 1 लाख रुपए नगदी की व्यवस्था कर, मृतक नरेंद्र के परिजनों को सौंपा। साथ ही उन्हें अन्य आर्थिक सहयोग दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद किशोर ने, मृतक नरेंद्र के परिवार की माली हालत को देखते हुए, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से लगातार चर्चा करते हुए, मृतक नरेंद्र के परिवार को चार लाख पैंतीस हजार दिलाया, तथा परिवार के एक सदस्य को विभाग में काम पर रखने का भी आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए नरेंद्र के छोटे भाई तिलक चक्रधारी को, विभाग द्वारा दैनिक वेतनभोगी के काम पर रख लिया गया है।
गरियाबंद, 8 दिसम्बर। जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं शैक्षणिक संस्थान समिति गरियाबंद के नाम पर ग्राम डोंगरीगांव के पहनं 8 को नवीन आदर्श एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद की स्थापना हेतु मांग की गई है।
उक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति, संस्था, शासकीय, अद्र्धशासकीय निकाय या अन्य संस्था को किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो सुनवाई 12 दिसम्बर 2022 तक न्यायालय तहसीलदार गरियाबंद में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति देने व प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्हकारी सेवा (पूर्व सेवा को पेंशन योग्य सेवा) मान्य करते हुए पुरानी पेंशन की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जल्द ही सक्षम अधिकारियों से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष, देवनाथ साहू ,प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, पूरन लाल साहू, गीता शरणागत, भुवन यदू, नंदकुमार रामटेके, सुरेश केला, सलीम मेमन, मनोज तिवारी, टिकेन्द्र यदू, धनश्याम दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी, हुलस साहू, संतोष साहू, धवलेश्वर बेहरा, गोविंद पटेल, संजय यादव, आर एस कंवर, धनश्याम देवांगन, भूपेन्द्र पुरी गोस्वामी, किरण साहू, इरफान कुरैशी, यशंवत नाग, खेमराज यादव, संजीव सोनटेके, लता धुव्र ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया, सनत यादव, महेन्द्र प्रधान ने संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि पदोन्नति में वन टाइम रिलेक्सेशन का लाभ सहायक शिक्षकों को मिला है, आगे शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति का लाभ प्राप्त होगा, पर पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान व शिक्षक एवं व्याख्याता संवर्ग के लिए समयमान वेतनमान के लिए सरकार को निर्णय लेना होगा। इस विषय पर फार्मूला के तहत शासन के समक्ष ज्ञापन दिया जाएगा। प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संजय शर्मा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू हो गई है, किन्तु पूर्ण पेंशन 1 लाख 65 हजार शिक्षकों का मामला है जिसमें एल बी संवर्ग के 70 हजार सहायक शिक्षक एवं 95 हजार शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला व व्याख्याता है, पुरानी पेंशन में अभी बड़ी पेंच है, शिक्षक संवर्ग के एनपीएस कटौती की राशि के सम्बंध में मुख्यमंत्रीजी प्रयासरत है, किन्तु अब तक पीएफआरडीए द्वारा राशि जारी नहीं किये जाने से शिक्षक संवर्ग चिंतित है, शिक्षक संवर्ग का पेंशन राशि शिक्षकों के खाता में प्रक्रिया अपनाकर जल्द किये जाने की मांग किया।
1 अप्रैल 2022 से पुरानी पेंशन लागू होने के बाद अब तक सैकड़ों शिक्षक संवर्ग खाली हाथ रिटायर हो गए है, उनकी व्यवस्था शासन शीघ्र करे, प्रदेश में संविलियन हुए शिक्षक अपनी पेंशन की अनिश्चितता हेतु बड़ी चिंता में है, इसका सकारात्मक समाधान जरूरी है।
शासन द्वारा 1 नवंबर 2004 से पेंशन की गणना करने उल्लेख किया गया है परंतु एल बी संवर्ग के शिक्षकों के संबंध में शासन को स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। 1 नवंबर 2004 के पूर्व व बाद में नियुक्त पंचायत संवर्ग के शिक्षक जिनकी एनपीएस कटौती 1 अप्रैल 2012 से प्रारंभ हुई है। इस सम्बंध में शासन प्रथम नियुक्ति के आधार पर सेवा अवधि की गणना सेवानिवृत्त व दिवंगत के मामले में पेंशन सम्बन्धी सभी प्रकरणों का निराकरण करें।
सहायक शिक्षक स्वतंत्र रूप से वेतन विसंगति के लिए लड़े पर अब तक कुछ नहीं मिला है, यह समझते हुए हजारों सहायक शिक्षकों ने प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर लिया है।
एक ही सूची के वरिष्ठ सहायक शिक्षकों को पदोन्नति मिल रही साथ ही उसी सूची के पात्र हजारों शिक्षक पद न होने से पदोन्नति से वंचित है, ऐसे हजारों सहायक शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाए।
प्रथम नियुक्ति तिथि से सहायक शिक्षक को क्रमोन्नति में शिक्षक व व्याख्याता को समयमान में वित्तीय लाभ मिलेगा, प्राचार्य के पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल नहीं किया गया, इन सबसे शासन को ही लाभ मिल रहा है।
पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण पेंशन हेतु मान्य कर पुरानी पेंशन लागू करने, 2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एलपीसी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षकों को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने की मांग की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 8 दिसम्बर। मानवता के पुजारी संत शिरोमणी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर तथा समाज में व्याप्त कुछ सामाजिक कुरितियां के उन्मुलन हेतु सतनामी समाज अभनपुर के तत्वावधान में अभनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भव्य सतनाम संदेश यात्रा निकाला जा रहा है। यह यात्रा 1 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ है, जो 31 दिसम्बर तक अनेकों गांवों में भ्रमण करेगा। इस यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होकर सहयोग दे रहे हैं।
समाज के लोगों ने बताया कि यात्रा के मुख्य उद्देश्य महान संत बाबा गुरू घासीदास जी के विचार संदेश मनखे मनखे एक समान को स्थपित करना, रोटी कपड़ा और मकान सतलोक समान के संदेश को प्रचारित करना, सर्व समाज के साथ सामाजिक सदभावना एवं समरस्ता स्थापित करना, सामाजिक न्याय प्रणाली को सरल एवं एकरूपता बनाना, समाज में व्याप्त कुरितियों के प्रति जन जागरण करना जैसे- मृत्यु भोज, दहेज प्रथा का सामाजिक बहिष्कार आदि, धर्मान्तरण के विरुद्ध सामाजिक चेतना जागृति करना, नशामुक्ति, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु जन जागरण, समाज में नारी शिक्षा, बेटी बचावो-बेटी पढ़ाओ तथा नारी सम्मान को महत्व देना, समाज में आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देना, विधवा पुनर्विवाह एवं विधवा माताओं के प्रति सम्मान का भाव स्थापित करना, युवक-युवतियों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का भरपुर प्रचार प्रसार करना, छत्तीसगढ़ के महान विभुतियों के जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन कर उनके गौरव गाथा से भावी पीढ़ी को प्रेरित करना, समाज में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है।
यात्रा के दौरान महिला, पुरुष, बच्चे सभी लोग पंथी की धुन पर जमकर थिरके। संदेश यात्रा में टिकेंद्र बघेल, हरिराम भट्ट, दया राम जांगड़े, राधे बंजारे, पन्ना नवरंगे, खेमराज कोसले, बसंत कोसले, मुकेश ढीढी, राजू बारले, दुलारी चतुर्वेदानी, धनेश्वरी डांडे, योज्य सोनवानी, जितेंद्र बंजारे, पूजा बघेल, लौटन गिलहरे, प्रेम सोनवानी, राजेश जोशी, नान्हे धृतलहरे, सुनील ओगरे, दया गिलहरे, उत्रसेन गहिरवारे, मनोज टंडन, राजेन्द्र ऐनश्वरी, दीपक कोसरिया, रूपेंद्र बांधे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 8 दिसम्बर। परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने बाबा साहब को नमन किया। अभनपुर के नीला मैदान व ग्राम सलौनी में बाबा साहब अंबेडकर चौक पर बाबा की प्रतिमा पर पुष्प माला आर्पित कर आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, शोषित, वंचित को उनका अधिकार दिलाया। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने से ही देश की तरक्की होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, लौटन गिलहरे, ईशु नारंग सरपंच सलोनी, बसंत कोसले सरपंच गातापार, हरि भट्ट, जितेंद्र बंजारे सभापति जनपद, योजज्य सोनवानी आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 दिसम्बर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अपने तीसरे दिवस के प्रवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रूपये लागत का 244 विकास कार्यों का सौगात दी, जिसमें 136 करोड़ 35 लाख 16 हजार रूपये लागत के 139 कार्य के भूमिपूजन कार्य एवं लोकार्पण के 14 करोड़ 52 लाख 16 हजार रूपये लागत के 105 कार्य शामिल है।
भूमिपूजन होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 10 करोड़ 42 लाख 81 हजार रूपये लागत के 6 कार्य, जल संसाधन विभाग के 46 करोड़ 20 लाख 98 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के 8 करोड़ 4 लाख 52 हजार रूपये लागत के 17 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 करोड़ 63 लाख रूपये लागत के 29 कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 17 करोड़ 73 लाख 46 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 87 लाख 76 हजार रूपये लागत के 3 कार्य, उंदती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत 75 लाख 44 हजार रूपये के 5 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 86 लाख 71 हजार रूपये के 13 कार्य, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 2 करोड़ 64 लाख 14 हजार रूपये लागत के 34 कार्य एवं जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 2 करोड़ 20 लाख 57 हजार रूपये लागत के 26 कार्य और छ.ग. राज्य वेयरहाउस अंतर्गत 9 करोड़ 95 लाख 77 हजार रूपये के 2 कार्य शामिल है।
लोकार्पित होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 78 लाख 86 हजार रूपये लागत के 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 19 लाख रूपये के 1 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 90 लाख 94 हजार रूपये के 1 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 70 लाख 17 हजार रूपये लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 28 लाख 51 हजार रूपये लागत के 1 कार्य, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व अंतर्गत 1 करोड़ 75 लाख 38 हजार रूपये लागत के 15 कार्य, आयुष विभाग अंतर्गत 32 लाख 72 हजार रूपये के 2 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 1 करोड़ 39 लाख 96 हजार रूपये के 23 कार्य, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख 87 हजार रूपये लागत के 27 कार्य एवं जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 1 करोड़ 64 लाख 69 हजार रूपये लागत के 29 कार्य शामिल है।
नवापारा राजिम, 7 दिसम्बर। नवापारा राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 16 सोमवारी बाजार रंगमंच में 30 नवंबर से 8 दिसंबर 22 तक श्री कुलेश्वर मानस महिला मंडली के सदस्यों द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर कथावाचक पंडित भूपेंद्रधर दीवान श्रीधाम पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले द्वारा ज्ञानवर्धक प्रवचन दे रहे हैं। 30 नवंबर से प्रारंभ भागवत महापुराण जो कि 7 दिसंबर बुधवार को विष्णु सहस्रनाम पाठ,तुलसी वर्षा,चढ़ौत्री, शोभायात्रा एवं 8 दिसंबर गुरुवार को गीता ज्ञान, पूर्णाहुति, श्री प्रसाद वितरण के साथ संपूर्ण कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम में मोहल्लेवासी एवं आसपास के श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रवचन का लाभ ले रहे हैं। आयोजन समिति के अन्नपूर्णा देवांगन, राजोबाई साहू, शांताबाई तारक, सीताबाई देवांगन सहित अनेक श्रद्धालु जन व्यवस्था एवं सेवा भाव में लगे हुए हैं।
राजिम जिला घोषित नहीं करने पर जिपं सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 दिसम्बर। राजिम विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजिम को जिला नहीं बनाए जाने पर क्षेत्र की जनता की नाराजगी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए भडक़ गए हैं।
उन्होंने सीधे कहा है कि राजिम का जिला नहीं बनना दुर्भाग्य राजिम का नहीं बल्कि कांग्रेस और अमितेश शुक्ला का है। उन्होंने लाखों जनता के साथ विश्वासघात किया है। 6 नवंबर को हुई सर्वदलीय बैठक जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा व्यापारी संघ, अधिवक्ता संघ के अलावा सैकड़ों की संख्या में राजिम नवापारा एवं क्षेत्र के लोग मौजूद थे। उनके बीच में उन्होंने संबोधन करते हुए कहा था कि मैं जिला का विरोधी नहीं हूं मैं खुद मुख्यमंत्री से राजिम जिला की मांग किया है। जब कभी भी मुख्यमंत्री राजिम या फिर जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे, जोर शोर से राजिम जिले की मांग रखूंगा। तब से लेकर जनता मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे तैसे 5 और 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम बना। 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छुरा एवं फिंगेश्वर सभा को संबोधित किया।
इस दौरान विधायक अमितेश शुक्ला भी अपनी बात रखें, लेकिन उन्होंने राजिम जिला के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोला। लोग उनकी ओर निहारते रहे उन्हें एकटक देखते रहे कि हमारे विधायक कब राजिम जिला की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
वह तो चुप्पी ही साध लिए थे। रोहित साहू ने आगे कहा कि आखिरकार क्या कारण है कि विधायक अमितेश शुक्ला अपने कथन से मुकर गए। मौन धारण कर लिया। क्या विधायक राजिम को जिला बनाना नहीं चाहते? इस विधानसभा ने उन्हें विधायक से लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया तथा उनके पिताजी पंडित श्यामाचरण शुक्ला लगातार अविभाजित मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। पूरा राजिम विधानसभा उन्हें राजधानी रायपुर, भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंचाया ।
और उसी राजिम को जिला बनाने में मौन धारण कर लिए हैं यहां के बच्चा-बच्चा ऐसे विधायक के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
रोहित साहू ने आगे बताया कि 5 दिसंबर को रात्रि 9 बजे एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र साहू, अधिवक्ता संघ के हिमांशु दुबे, राधोबा महाडीक रेखा जितेंद्र सोनकर, दिलीप साहू, भोले साहू, योगेश साहू इत्यादि लोगों ने मुख्यमंत्री के पास जाकर जिले की मांग रखी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं राजिम को जिला नहीं बना सकता। उसके बारे में बात नहीं करूंगा। जबकि वहां पर मुख्यमंत्री के बगल में विधायक अमितेश शुक्ला बैठे रहे और एक शब्द भी नहीं बोला। उसके बाद सभी सदस्य नाराज होकर वापस हो गए। इधर राजिम मुख्यालय को कोई बड़ी सौगात नहीं मिलने से जनता खपा है। श्री साहू ने बताया कि राजिम को फूटी कौड़ी नहीं मिला है। धर्मनगरी के नाम पर नहीं इन्हें जिला बनाएं और ना कोई बड़ा सौगात दिया है। इसका दूरगामी परिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिंगेश्वर की सभा में मैं खुद मुख्यमंत्री के पास बात रखने के लिए निवेदन किया तब मुख्यमंत्री और खुद विधायक ने कहा कि आपको अवसर दिया जाएगा लेकिन उन्होंने मुझे अवसर नहीं दिया। मैं यह मांग करने वाला था कि हमारे गरियाबंद जिला में जिसमें राजिम, फिंगेश्वर, गरियाबंद, छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, एमआरआई करने की कोई सुविधा नहीं है। हल्की चोट लगने पर प्राइवेट में उन्हें हजारों रुपए खर्च करना पड़ता है या फिर रायपुर मेकाहारा जाने में समय के साथ साथ खर्चा भी ज्यादा होते हैं। यह प्रदान करने के लिए आवेदन भी बनाया था लेकिन मुझे मौका नहीं मिलने के कारण जनहित का यह कार्य नहीं हो पाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 दिसम्बर। स्थानीय महावीर इंटर कांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन द्वारा 17 दिसंबर शनिवार को नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन परिसर में दिव्यांगों के सहायतार्थ हेतु फ्लावर फेस्ट पुष्प प्रदर्शनी सह विक्रय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में संस्था की ओर से पुष्पों की प्रदर्शनी, ट्रे गार्डन के लिए मिनीएचर टॉयस व विभिन्न पॉट्स की बिक्री भी की जाएगी।
वही पौधों में आउटडोर, इंडोर व सकूलेंटस तरह के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। प्रकृति के प्रति प्रेम और पुष्प के प्रति दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए पांच अलग अलग क्षेत्रो में प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिनमें पुष्प वाले पौधे, पत्तियों वाले पौधे, बोनसाई, मिनिएचर ट्रे गार्डन व बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वाले पौधे की केटेगरी होंगी। इसके अलावा रायपुर में प्रकृति के लिए काम करने वाली नामी टीम प्रकृति की ओर द्वारा वर्कशॉप लिया जायेगा और इसमें लोगो को पौधे से जुड़ी सभी बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। वर्कशॉप पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन का किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकृति की ओर टीम के सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईएसओं के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कांवडिय़ा, सेवा निवृत डिप्टी कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, लेखिका संगीता अग्रवाल उपस्थित होंगे।
ज्ञात हो की नवापारा शहर में सेवा, स्वालंबन व संस्कार को लेकर काम करने वाली यह संस्था वर्ष में लगातार, अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते रहती है। विगत 15 वर्षों से से यह कार्य जारी है। संस्था द्वारा संस्कार, सेवा व स्वावलंबन की दिशा में अनेको कार्य किये जातें रहते है। संस्था के सदस्यों ने कहाकि ऐसे आयोजन से जो भी लाभ अर्जित होती है वह हमेशा नेकी के कार्य में लगा दिए जाते है।
संस्था द्वारा निर्धन बालक बालिकाओं का फीस जमा कराना, दिव्यांग जनों को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबित करना, नेत्र शिविर लगाना उन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान करना, उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान आदि का कार्य करती है। सदस्यों का मानना है की आगे भी इसी तरह का आयोजन संस्था द्वारा होता रहेगा। आयोजन को लेकर पत्रकारों के साथ बैठक हुई। जिसमे संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख, उपाध्यक्ष सोनल बोथरा, सचिव पायल बाफना, कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल, संरक्षक ललिता अग्रवाल उपस्थित थी।
समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन एवं अन्य विकास कार्य के लिए मांगी राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 दिसंबर। सोमवार को राजिम रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक समाज प्रमुखों ने भेंट मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्यों की मांग की।
दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज ने राजिम में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की मांग की। जिसे पूरा करने की घोषणा की।
छुरा में चंद्राकर समाज को भवन के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने साहू समाज की मांग पर सर्वजन के लिए बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया।
साहू समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से राजिम को जिला, कन्या महाविद्यालय,बस स्टैंड के लिए जमीन,साहू छात्रावास भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने साहू समाज की मांग पर चौक का सौंदर्यीकरण और राजिम माता के नाम से करने की बात कही।
डड़सेना कलार समाज ने ग्राम कोपरा को नगर पंचायत बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने फिंगेश्वर और कोपरा सामुदायिक भवन बनाने के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने सोनकर समाज के प्रतिनिधियों को राजिम में सामाजिक भवन के लिए आश्वासन दिया। कायस्थ समाज के प्रतिनिधि ने राजिम में भवन के लिए 15 लाख रुपए की मांग पर मुख्यमंत्री ने देने की घोषणा की। झिरिया गाड़ा समाज ने अपनी संस्कृति को बजाने के किये गांडा बाजा को राज्य बाजा घोषित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने गांडा समाज को सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। अमात गोड़ समाज ने भवन बनाने की मांग की। सोनार समाज ने मुख्यमंत्री से सामाजिक भवन के राशि की मांग की। निषाद समाज ने मुख्यमंत्री से राजिम मेला स्थल में जमीन की मांग की।
निषाद समाज ने भक्त गुहा की राम वन गमन पथ में प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। कहार समाज को सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख देने की घोषणा की। पारधी समाज के लिए छिंद पेड़ के वृक्षारोपण करने की बात कही।मुख्यमंत्री ने समाज के सामुदायिक भवन के प्रक्रिया के तहत राजिम में जमीन दिलाने की बात कही,उसके बाद राशि का आबंटन करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने गड़गिया पाल समाज के सामाजिक उत्थान के लिए हर संभव भरोसा दिया।धीवर समाज राजिम में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख बनाने की घोषणा की।
समाज प्रमुख ने बताया कि गरियाबंद जिले में 32 गांव में धीवर समाज निवास रत है। यादव समाज के पदाधिकारी ने भवन निर्माण की मांग की। श्री बघेल ने भवन निर्माण हेतु 15 लाख देने की घोषणा की।
चर्चा में यादव समाज ने राज्य में गो सेवा और गौधन योजना के लिए राज्य सरकार की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के सभी नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने समाज के मांग पर सामुदायिक भवन के 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज के प्रतिनिधि से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने संत गुरुघासीदास जयंती के लिए अग्रीम शुभकामनाएं दी। सतनामी समाज ने गरियाबंद में आयोजित संत गुरुघासी दास बाबा की तीन दिवसीय मेला में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। सतनामी समाज ने राजिम में जमीन की मांग की, फिंगेश्वर में आईटीआई को संत गुरुघासी बाबा के नाम करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए नया रायपुर में शहीद वीरानारायण सिंह की स्मृति में संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अन्य पिछड़ावर्ग के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा की
मराठा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को राजिम में 15 जनवरी को खंडवा उत्सव के लिए आमंत्रित किया।सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।
मराठा समाज ने राजिम क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के लिए न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता संघ से चर्चा करते हुए राजिम में व्यवहार न्यायालय भवन के लिए निमार्ण के लिए सहमति दी।
मुख्यमंत्री ने यादव समाज से संवाद किया, मुस्लिम समाज ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत की ग्राम सभा के प्रस्ताव बनाया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 दिसंबर। भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर छुरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्ञापन सौंपने के पूर्व ही पुलिस ने रोका, पुलिस को सौंपा ज्ञापन।
सोमवार को छुरा भाजपा मण्डल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश साहू एवं महामंत्री अनिल चन्द्रकार की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों का ज्ञापन देने के लिए पैदल नारेबाजी करते हुए निकले थे, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पूर्व ही भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि हम मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों का ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन वहां तक जाने देने को तैयार नहीं हुआ, जहाँ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, गरीबों को आवास देना होगा, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करनी होगी सहित विभिन्न मांगों पूर्ण करने की आवाज बुलंद की। अंतत: प्रशासन के रोके जाने पर एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में शराब बंदी लागू किया जाए और प्रधानमंत्री आवास की राज्यांश राशि लोगों को मुहैया किया जाए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि सन 2022 में आवासहीन हितग्राहियों का आवास पूर्ण हो, राज्य सरकार ने आवास की राशि रोक दी है, जिससे आवास अधूरे पड़े हैं, 2 वर्ष के धान का बोनस दिया जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, महिला समूह का कर्ज माफ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल के नाम पर सुरक्षा निधि में लूट बंद हो।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री रिखि राम यादव, मंडल अध्यक्ष पीलू राम यादव, रामलाल कुलदीप, सीजी गोस्वामी, शिव शंकर जायसवाल, पीलेस, खेम सिंह, राजू ध्रुव, नारायण सिन्हा, टेशराम, देवेंद्र साहू, इमरान अली, मुकेश दीवान, सरवर खान, मार्मिक राम, जेताम ठाकुर, विष्णु सिन्हा, तुलसीराम साहू, चुन्नी लाल सोनी, भवानी, नवेंद्र देवांगन इत्यादि मौजूद थे।