गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अगस्त। राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रावण मास के अंतिम एवं पांचवा सोमवार को पार्थिक शिवलिंग निर्माण करने भक्तगण उमर पड़े। दद्दा शिष्य मंडल द्वारा आयोजित बहुत जोर शोर के साथ प्रथम सोमवार दिन 22 जुलाई को 45000 मिट्टी की पार्थिक शिवलिंग का निर्माण एवं दूसरा सोमवार को 28 को 61000, तृतीय सोमवार 5 अगस्त को 41000 पार्थिक शिवलिंग निर्माण कर महानदी की अबाध धारा से प्रभावित त्रिवेणी संगम के घाट से राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण तक दिव्या मानव श्रृंखला बनाकर जल संचयकर प्रात: 10.30 बजे से 2 बजे तक जल सहस्त्र धारा जलाभिषेक चलता रहा।
19 अगस्त सोमवार को मंदिर प्रांगण में देखते देखते भीड़ काफी उमड़ पड़ी मिट्टी की गोली 81000 देखते-देखते समाप्त हो गई। भक्तगण खुद गोली बनाने को लग गये गोली समाप्त होने के बाद पूजा का सामग्री वितरण बेल पत्ती फूल, दूध,जल, दीपक आदि प्रदान किया गया। तत्पश्चात पं संतोष मिश्रा, देवेंद्र दुबे एवं ब्राह्मणों के अभिषेक मंत्र उच्चारण के साथ पार्थिक शिवलिंग निर्माण को गांधी चौक सदर बाजार होते हुए गाजे बाजे के साथ महानदी में विसर्जन किया गया।
राधा कृष्ण मंदिर के सर्वांकार मोहन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, रवि अग्रवाल एवं दद्दा शिष्य मंडल द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है।