गरियाबंद

समिति के उपाध्यक्ष बने आलोक डॉ. चंद्रिका साहू
20-Aug-2024 3:57 PM
समिति के उपाध्यक्ष बने आलोक डॉ. चंद्रिका साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 अगस्त।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उद्देश्यों की पूर्ति एवं राजिम भक्तिन माता की जीवनगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर एवं समाज के प्रति समर्पित युवा आलोक डॉ.चंद्रिका साहू को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने समाज के वरिष्ठ जनों एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं कुलदीप साहू के अनुशंसा पर समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

ज्ञात हो कि आलोक साहू के पिता स्व. डॉ.चंद्रिका साहू समाजसेवा एवं साहू समाज को आगे बढ़ाने तथा संगठित करने में जीवंत पर्यंत कार्य करते रहे। और अपने पिता के आदर्शो पर चलकर आलोक साहू भी समाज के विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित है। 

समिति के उपाध्यक्ष बनने पर समाज के वरिष्ठजनों ने बधाई एवं शुभकामना दिए हैं। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने हाथों से आलोक साहू को प्रदान कर बधाई एवं शुभकामना दिये। इस अवसर पर समिति के संरक्षण डॉ.रामकुमार साहू, सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट