गरियाबंद

पोड़ के जंगल में दिखा तेंदुआ
22-Aug-2024 5:21 PM
पोड़ के जंगल में दिखा तेंदुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 अगस्त। जिले के गांव पोड़ में हाथी का उत्पात कम नहीं हुआ है, अब ग्राम के समीप तेंदुआ दिखने से हडक़ंप मच गया। वन अमला तेंदुए को खदेडऩे की कोशिश कर रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला, तो वहीं दूसरी महिला दोनों पैर से बुरी तरह घायल है, जिसका इलाज जारी है।

वहीं इसी जंगल में अब तेंदुआ भी अपने शिकार के इंतजार में घात लगाए बैठा हुआ था, जिसे वन अमला लगातार पकडऩे की कोशिश कर रहा है। वहीं तेंदुआ के वजह से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है, वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।


अन्य पोस्ट