‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कोरिया एवं एमसीबी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास रतनपुर में मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कर्मचारियों की लंबित मांगें ओपीडी का समय पूर्व की भांति एक पाली में करने, कर्मचारी व उनके परिवार को मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलेस इलाज, विभागीय जिला संभाग व राज्य स्तर की पदोन्नति, पैरामेडिकल स्टाफ का पदोन्नति नियम, वेतन विसंगति दूर करने, सीआरएमसी नियमावली को पुनरीक्षण करवाने, जोखिम भत्ता, रेडिएशन भत्ता, नर्सिंग कर्मचारी को धुलाई भत्ता, मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, पुलिस विभाग की भांति 1 वर्ष में 13 माह का वेतन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का इंसेंटिव जीवनदीप समिति कर्मचारियों को कलेक्टर दर भुगतान के साथ श्रम सम्मान निधि व विभाग में रिक्त पदों मे भर्तियों में प्राथमिकता के संबंध में चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा उच्चाधिकारियों से चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर आश्वासन दिया गया।
चर्चा के दौरान आगामी दिसंबर माह में दोनों जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त सम्मेलन व अविभाजित कोरिया जिला के तीनों विधायकों की उपस्थिति में सम्मेलन करने चर्चा की गई।
भेंट वार्ता में प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, प्रांतीय सचिव आरपी गौतम, कोरिया जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल, एमसीबी जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार, राजकुमार जायसवाल, रामकुमार सिंह, शरद चंद्र दास, संजय कुर्रे, बृज साहू, प्रवीण सिंह, रवि मिश्रा, सुनील सोनी एवं शुक्ला प्रसाद कुर्रे सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर। शुक्रवार को गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सिख समाज द्वारा मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी का जन्म आज ही के दिन ग्राम तलवंडी के भाई श्री कालू के यहां हुआ था। इन्हीं गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाते हुए स्थानीय गुरूद्वारा साधसंगत में प्रात:कालीन सजे दीवान में जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा सरल शैली में कीर्तन दरबार मेें गुरुवाणी पाठ करते हुए गुरुगाथा का वर्णन किया गया।
इसके उपरांत दोपहर अरदास के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरित हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों के हजारों धर्मपरायण लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में रात्रिकालीन दीवान भी सजाया गया जिसमें गुरू प्रकाश के शुभ समय तक पधारे हुए जत्थे द्वारा शबद-कीर्तन का पाठ किया गया। रात्रि लगभग ढाई बजे खुशियों भरे आयोजनों की समाप्ति हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। एमसीबी जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेलबहरा में स्थित अक्सा राइस मिल को खाद्य विभाग ने काली सूची में दर्ज किया है। ब्लैक लिस्ट होने की वजह से वर्ष 2024-25 हेतु उक्त राइस मिल का पंजीयन अब शासकीय धान उपार्जन के लिए मान्य नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग जिला एमसीबी को अक्सा राइस मिल बेलबहरा के संचालक ने 29 फरवरी को आवेदन दिया कि धान उपार्जन केंद्र कुंवारपुर में धान भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं है। इसकी पुष्टि के लिए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल के रिपोर्ट अनुसार वास्तविक रूप से उपार्जन केंद्र में धान उपलब्ध नहीं था, लेकिन फिर भी अक्सा राइस मिल बेलबहरा के द्वारा इसी उपार्जन केंद्र से धान का उठाव दिखाया गया।
इस संबंध में अक्सा राइस मिल के संचालक को 28 मार्च 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब अक्सा राइस मिल के संचालक से 1 अप्रैल 2024 को प्राप्त हुआ। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण अक्सा राइस मिल बेलबहरा को काली सूची में दर्ज किए जाने हेतु अनुशंसा सहित संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 25 जून 2024 को पत्र लिखा गया।
इस संबंध में पुन: 9 नवंबर 2024 को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को पत्र लिखा गया। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की संगत कंडिका 9 के अंतर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त निर्देश के अनुसार अक्सा राईस मिल बेलबहरा को काली सूची में दर्ज किया गया है।
आरक्षण की स्थिति साफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना के अवलोकन पश्चात यह पाया गया कि 8 नवंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों के आधार पर एमसीबी कलेक्टर द्वारा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर में सम्मिलित ग्राम पंचायत बरहोरी, ओहनिया व सेमरिहा को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 कंजिया में सम्मिलित किया गया है।
निर्वाचन क्रमांक 6 ताराबहरा से ग्राम पंचायत बेलबेहरा व सिरौली को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर में सम्मिलित किया गया तथा ग्राम पचायत डोमनापारा व लालपुर को निर्वाचन क्षेत्र कमंक 8 चैनपुर से पृथक कर से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबहरा में सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर से ग्राम पंचायत कोथारी, खैरबना व परसगढ़ी को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर में सम्मिलित किया गया है।
विकासखंड खडग़वां की तहसील पोड़ी बचरा की 33 ग्राम पंचायतों को जिला कोरिया में सम्मिलित करने के पश्चात शेष 44 ग्राम पंचायतों को 2 निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड व 2 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां में विभक्त करते हुए जिला पंचायत एमसीबी का अंतिम प्रकाशन किया गया है। अंतिम प्रकाशन में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड से ग्राम पंचायत बरदर व जटहरि को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 ख?गवां में तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़वां से ग्राम पंचायत पेंड्री को पृथक कर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड में सम्मिलित किया गया है।
10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा 1, अजजा के लिए 7 एवं शेष 2 सीटें अनारक्षित
नवगठित जिला पंचायत एमसीबी के प्रकाशन के पश्चात जिला पंचायत एमसीबी की कुल जनसंख्या 2 लाख 27 हजार 704 अनुसूचित जाति की जनसंख्या 14 हजार 506 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 1 लाख 58 हजार 607 के आधार पर अनुसूचित जाति का 6.37 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत 69.65 होगा। पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत एमसीबी के 10 निर्वाचन क्षेत्रों से अजा वर्ग के लिये 1 एवं अजजा वर्ग के लिये 7 सीटें आरक्षित होंगी तथा शेष 2 सीटें अनारक्षित रहेंगी। निर्वाचन क्षेत्र वाईज अजा में अजजा के जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर अजा वर्ग के लिये विकासखंड मनेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबेहरा अजजा वर्ग के लिये, विकासखण्ड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 कंजिया एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बहराशि विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 केल्हारी व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर तथा विकासखंड खडग़वां के दोनों निर्वाचन क्षेत्र 9 देवाडांड एवं 10 खडग़वां आरक्षित होंगे।
विकासखंड भरतपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 कोटाडोल तथा विकासखंड मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन क्रमांक 7 बरबसपुर अनारक्षित होंगे। इन निर्धारित 10 स्थानों में से 5 सीटें महिला वर्ग के लिये प्रवर्गवार लाटरी हारा आरक्षित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 नवम्बर। नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) में जिला बनने के बाद से ऋण पुस्तिका नहीं आ रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कृषकों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एमसीबी जिला बने 2 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन हैरानी का विषय है कि जिला बनने के बाद से किसानों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नामांतरण, बंटवारा के पश्चात किसानों को ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है, लेकिन नवीन जिले में ऋण पुस्तिका की कमी के कारण किसानों को नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता पटेल ने एमसीबी जिले में पर्याप्त मात्रा में ऋण पुस्तिका मंगाए जाने का अनुरोध किया है, ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार ऋण पुस्तिका उपलब्ध हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। मंगलवार को एकादशी पर परम्परानुसार भगवान विष्णु की उपासना की गई एवं तुलसी की विशेष पूजा-अर्चना हुई।
श्रद्घालु महिलाओं ने उपवास रखा। संध्या दीप प्रज्जवलन उपरांत तुलसी चौरा में गन्ना व फल मिष्ठïान अर्पित किए गए। द्वार पर गोबर से लीपकर रंगोलियां सजाई गई। गन्ने के मंडप में तुलसी और शालिग्राम का विवाह रचाया गया। श्रृंगार सामग्री चूड़ी बिंदी, वस्त्र, सिंदूर, आभूषण अर्पित किए गए।
स्थानीय श्री राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने पहुंचकर विधि-विधान से तुलसी पूजन किया। कार्तिक अमावस्या को तुलसी की जन्मतिथि मानी गई है।
एकादशी व्रत का विशेष महात्म्य है। इस दिन भगवान हरि को जगाने के लिए कीर्तन, वाद्य, नृत्य और पाठ किया जाता है। धूप, दीप, नैवेद्य, फल और अध्र्य से पूजा कर प्रार्थना की जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
प्रकाश उत्सव 14 नवंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में प्रात: 10 बजे और दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा शबद-कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा।
मंगलवार को सिख धर्म के लोगों द्वारा गुरूद्वारे जाकर गुरूग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गुरूग्रंथ साहिब की पालकी पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया गया। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत से आरंभ होकर राजस्थान भवन, श्री राम मंदिर, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर संपन्न हुआ।
नगर कीर्तन का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से श्रद्धा का वातावरण निर्मित होता रहा।
मनेन्द्रगढ़, 12 नवम्बर। जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुवांरपुर में 15 नवम्बर को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। शिविर के लिए स्थान और तिथि निश्चित करते हुए कार्ययोजना के अनुसार नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही शिविर के सफल संचालन की जिम्मेदारी के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 नवम्बर। सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी का प्रकाश उत्सव 14 नवंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में प्रात: 10 बजे और दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ तथा आसपास के श्रद्धालुजन भारी संख्या में शामिल होंगे।
मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव में इस वर्ष जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा शबद-कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा। प्रकाशोत्सव के तारतम्य में 2 नवंबर से अविरल रूप में ब्रह्म बेला से प्रभात फेरी का भी शुभारंभ किया गया है जिसका समापन 12 नवंबर को सुबह 6 बजे नगर कीर्तन के साथ होगा। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत से आरंभ होकर राजस्थान भवन, श्री राम मंदिर, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर समाप्त होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। ऑटो चालक ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में 2 बस एजेंटों के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने की नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता तहसील अंतर्गत ग्राम पेंड्री वार्ड क्र. 5 निवासी बिरजू एक्का ने कहा कि वह पेशे से एक ऑटो चालक है। घटना दिवस 8 नवंबर की दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे वह मनेंद्रगढ़ स्थित भगत सिंह तिराहे में अपनी ऑटो में ग्राम घुटरा से सवारी लेकर मनेंद्रगढ़ आया था और घुटरा के लिए वापस जाने हेतु सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी बस एजेंट राजकुमार रवि और बुगलू सोनी उसके पास आए और उससे बहस करने लगे।
उसने कहा कि वह अपने गांव घुटरा की सवारी लेकर जाता है और उन्हीं का इंतजार कर रहा है। तब वे उससे बहस करते हुए उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की गई। उसने कहा कि बस स्टैंड में एजेंटों का आतंक फैला हआ है। उनके द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जान-माल रक्षा की गुहार लगाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। भारतीय सांस्कृतिक निधि कोरिया चैप्टर द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कृशा एवं शशांक की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारतीय सांस्कृतिक निधि भारत की पुरातत्व एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व पुनर्निर्माण रख-रखाव की सबसे बड़ी संस्था है। देश भर में इसकी लगभग 200 से अधिक चैप्टर विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं साथ ही यूनेस्को की सलाहकार संस्था के रूप में भी कार्य कर रही हैं।
प्रश्नोत्तरी परीक्षा में कोरिया चैप्टर में विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, चैप्टर के संयोजक रमेश चंद्र सिंह अधिवक्ता, सहसंयोजक अशोक जायसवाल, स्थाई सदस्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विनोद पांडेय, डॉ. नरेश चावड़ा, राजेश जायसवाल, राजेश गोयल, शिव गुप्ता एवं आयोजन संस्था दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर पूनम सिंह तथा प्राचार्य बसंत तिवारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसका समस्त व्यय भारतीय सांस्कृतिक निधि नई दिल्ली वहन करेगा।
मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। जसपाल सिंह कालरा के मुख्य आतिथ्य एवं टी. विजय गोपाल राव की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग ) मनेंद्रगढ़ में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
भारत में स्काउटिंग की स्थापना 7 नवंबर 1950 में हुई थी तभी से प्रत्येक वर्ष भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया जाता है। आज का स्थापना दिवस कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शिक्षा विभाग एवं आजाक विभाग के स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राओं के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव अशोक कुमार साहू के द्वारा एमसीबी जिले में स्काउट एवं गाइड छात्रों द्वारा वर्ष में किये गये समाज उपयोगी कार्यों की जानकारी दी गई, जिसमें प्याउ का संचालन, निर्वाचन कार्य में सहयोग, विभिन्न शासकीय आयोजनों में सहयोग, किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्काउट मास्टर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, संतोष यादव, गेंदलाल ग्वाल, अंजलि ग्वाल, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार, अविनाश ठाकुर, गाइड कैप्टन सुशीला एक्का, एग्नेस आनंद दास एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 नवम्बर। भाई की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के जुर्म में अभियुक्त के दोषसिद्ध पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) चिरमिरी एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार पात्रे की अदालत ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार नाबालिग पीडि़ता बिलासपुर में अपने परिवार के साथ निवास करती है। 30 जुलाई 2022 को वह अपने पिता के साथ थाना में आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 मई 2022 को वह अपने बड़े पिता के घर घूमने आई थी। 6 जून 2022 से 26 जुलाई 2022 के मध्य उसके बड़े पिता के द्वारा उसे छिंदिया के जंगल में ले जाकर कई बार रेप किया गया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण विवेचना उपरांत 12 सितंबर 2022 को अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अपराध की प्रकृति तथा प्रकरण की समग्र परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए न्यायाधीश ने खडग़वां थानांतर्गत निवासी आरोपी को दोषसिद्ध पाए जाने पर धारा 506 के अपराध में 1 वर्ष का सश्रम कारावास तथा संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के अपराध में आजीवन कारावास जिसका अभिप्राय उस व्यक्ति के शेष प्राकृत जीवनकाल के लिए कारावास की सजा सुनाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 नवम्बर। गुरूवार का दिन छठ पूजा के नाम रहा। अपरान्ह 2 बजे से ही श्रद्धालु अपने घरों से छठ मईया का गीत गाते घरों से निकल पड़े। देखते ही देखते शहर की हर सडक़ और गलियों में जनसैलाब उमड़ आया।
यह सिलसिला घंटों थमने का नाम नहीं ले रहा था। छठ पूजा के लिए तैयार शहर के विभिन्न पूजा घाटों पर डूबते सूर्य को हजारों भक्तों ने श्रद्धाभाव और उत्साह से अघ्र्य दिया। सबसे अधिक भक्तों की भीड़ सुभाष वार्ड क्र. 8 में स्थित मां गंगा सरोवर में रही।
इस मौके पर पूर्वाचंल के लोगों ने भीड़ और उत्साह देखने लायक था। जैसे ही डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया, ढोल-नगाड़ों और पटाखों के शोर से सरोवर स्थल गूंज उठा।
कांच ही बांस के बहंगिया
डूबते सूर्य को अघ्र्य देने जब महिलाएं निकलीं तो वे अलग-अलग समूहों में होकर छठ गीत गाती और नृत्य करती चल रही थीं। कुछ गीत वही थे जो आज परंपरा का रूप ले चुके हैं। इसमें पटना अईसन पटन देवी, बनारस अईसन घाट, फलवा से भरल बा दउरिया और कांच ही बांस के बहंगिया गीत लगातार सुनाई दे रहा था।
आज देंगे उगते सूर्य को अघ्र्य
शुक्रवार की सुबह सभी भक्त उगते सूर्य को जल और दूध से अघ्र्य देकर सुख-समृद्धि और पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 5 नवंबर। यदि पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा किया और जनता ने मुझे मौका दिया तो मेरी पहली प्राथमिकता चिरमिरी से पलायन रोकने और रोजगार उपलब्ध कराना होगा।
उपरोक्त बातें भाजपा नेता एवं चिरमिरी महापौर के लिए भाजपा से दावेदार डॉ. गौतम विश्वास ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वे एक डॉक्टर के रूप में पिछले तीन दशकों से लोगों की सेवा कर रहे है। इस कारण से वे न सिर्फ यहां के लोगों से व्यक्तिगत रूप से वाकिफ है, बल्कि चिरमिरी क्षेत्र की समस्याओं से भी भलीभांति से परिचित है।
डॉ. विश्वास ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देती है तो वे न सिर्फ क्षेत्र की सडक़, लाईट, साफ सफाई, सौंदर्यीकरण और घर घर नल जल योजना पर विशेष ध्यान देंगे, बल्कि क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था, औद्योगिक शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था पर उनका विशेष जोर रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि महिला कुटीर उद्योग की स्थापना के साथ ही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही वे मेडिकल कॉलेज चिरमिरी में लाने का भी प्रयास करेंगे। शहर से फोरलेन बाईपास रोड भी उनकी प्राथमिकता होगी ताकि लोगों को सडक़जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 नवम्बर। बेटा ही पिता की चिता को मुखाग्नि देता है, यह बात अब गुजरे जमाने की हो चुकी है। सोमवार को यहां भी यह रूढ़ीवादी परंपरा तब टूटती नजर आई, जब एक बेटी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। बेटियां पिता की अंतिम यात्रा में श्मशान तक साथ गईं और वहां उन सभी रीति-रिवाजों को निभाया, जो बेटा करता है।
नगर के वार्ड क्र. 21 सुरभि पार्क के पास निवासी 45 वर्षीय मनीष रैकवार का रविवार की दोपहर उनके निवास में निधन हो गया। वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार थे। उनका कोई बेटा नहीं है, लेकिन 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी मान्यता और उससे छोटी मानस्वी है। सोमवार को जब अंतिम यात्रा घर से निकली तो दोनों बेटियों ने गमगीनपूर्ण वातावरण में अर्थी को कांधा देकर पिता को विदाई दी और आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम तक साथ गईं। बेटी मान्यता ने जहां पिता की चिता को मुखाग्नि दी वहीं वहीं छोटी बेटी मानस्वी ने अंतिम संस्कार की शेष परंपराएं निभाई।
मुक्तिधाम में शोकसभा आयोजित
मनीष रैकवार पेशे से पत्रकार रहे। उनके निधन से स्थानीय पत्रकार जगत में भी शोक की लहर देखी गई। अंतिम यात्रा में परिजनों और नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में एमसीबी जिले के पत्रकार भी शामिल हुए। मुखाग्नि के पश्चात मुक्तिधाम में ही शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बेटियों को ढाढ़स बंधाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 नवम्बर। कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा भक्तिभाव से की गई। रविवार को सिविल लाईन स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में चित्रांश समाज के लोगों ने सपरिवार भगवान चित्रगुप्त की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कायस्थ समाज कई वर्षो से भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता आ रहा है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भव्यता के साथ मनाया जाता है। इस दिन चित्रगुप्त जी की पूजा होती है। कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा के काया से चित्रगुप्त की उत्पत्ति हुई थी। ब्रह्मा द्वारा ही चित्रगुप्त का कायस्थ नामकरण किया गया। कायस्थ समाज को चित्रगुप्त का वंशज माना जाता है। उनकी पूजा करने से जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर कायस्थ समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में भी चित्रगुप्त भगवान व कलम-दवात की पूजा की। कागज पर भगवान चित्रगुप्त सहित देवी-देवताओं के नाम लिख विशेष आराधना की। श्री चित्रगुप्त मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद हवन एवं महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्री चित्रगुप्त पूजा में कायस्थ समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। पूजा को लेकर कायस्थ समाज में विशेष उत्साह देखा गया। चित्रांश समाज के अनुसार चित्रगुप्त महाराज का पूजन सुख-समृद्धि एवं समाज के कल्याण हेतु किया जाता है। धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के महिला, पुरूष व बच्चे शामिल हुए। भंडारा प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 अक्टूबर। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के द्वारा दादा-दादी, नाना-नानी को तिलक और अक्षत लगाकर उनके स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पॉल उदय अरोंग के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इसके उपरांत विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने शानदार स्वागत गीत दादाजी की छड़ी हूँ मैं... गाने पर नृत्य करके बच्चों ने यह संदेश दिया कि उनके जीवन में दादा-दादी का होना कितना आवश्यक है। उनके बिना उनका बचपन अधूरा है और जब भी उनको सहारे की जरूरत पड़े तो हम बच्चों को उनकी छड़ी बनकर खड़ा होना चाहिए।
इसी क्रम में प्राचार्य अरोंग द्वारा स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के दादा-दादियों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि दादा-दादियों का स्नेह एवं आशीर्वाद बच्चों की असल पूँजी है। नई पीढिय़ों को अपने दादा-दादी व बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य ने इस बात पर विशेष ध्यान केंद्रित किया कि दादा-दादी एवं नाना-नानी द्वारा सिखाए गए जीवन के सबक किसी भी पुस्तकों को पढक़र नहीं सीखा जा सकता है। वे अपने अनुभव और समझ की वजह से नई पीढिय़ों को आगे बढ़ाने में सदैव मार्गदर्शन करते हैं।
इस दौरान प्राइमरी सीसीए प्रभारी कोमल शर्मा ने दादा- दादी और नाना- नानी को परिवार का संरक्षक बताते हुए समाज में उनकी चिर प्रासंगिकता के महत्व को रेखांकित कर आज के परिपेक्ष्य में बुजुगों की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को बुजुर्गों की सेवा करके आशीर्वाद लेने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान दादा-दादी नाना नानी के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें विजयी होने वालों को प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान कई दादा-दादी और नाना-नानी ने अपने जीवन के अनमोल अनुभव साझा किए साथ ही इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताते हुए ऐसे आयोजन आगे भी करते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी नागवंशी, सुमन, प्रतिष्ठा त्रिपाठी, सविता, संजय कुमार,अमित कुमार, सुमित समेत प्राथमिक वर्ग के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन कोमल शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 अक्टूबर। कायस्थ महासभा एमसीबी जिला समिति के सदस्यों की बैठक चित्रगुप्त धाम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में संस्था संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसमें भाई दूज के दिन संपन्न होने वाली वार्षिक चित्रगुप्त कलम दवात पूजन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
संस्था संरक्षक बीरेंन्द्र श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सदस्यों के समक्ष रखा। समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक वार्षिक चित्रगुप्त पूजन समारोह के आयोजन की सहमति जताई, जिसमें सहभागिता के लिए जिले के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। सदस्यों के सहयोग से पूजन कार्यक्रम संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया। 3 नवंबर को दोपहर साढ़े 11 बजे से भगवान चित्रगुप्त कलम दवात पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पूजन समाप्ति के बाद साईं मंदिर परिसर में समाज के कलाकारों एवं बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोग प्रसाद का वितरण संपन्न होगा।
बैठक में चिरमिरी से शामिल ग्लोबल कायस्थ समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजभूषण श्रीवास्तव एवं पत्रकार राजीव कुमार वर्मा ने चिरमिरी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम संपन्न कराने का आशीर्वाद मांगा और बैठक में उपस्थित मनेंद्रगढ़ के समस्त कायस्थ परिवार को मालवीय नगर चिरमिरी के तानसेन भवन में आयोजित सायंकालीन भगवान चित्रगुप्त पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया।
ज्ञात हो कि कायस्थ महासभा मनेंद्रगढ़ द्वारा लंबे समय से वार्षिक चित्रगुप्त कलम दवात पूजन का आयोजन किया जाता रहा है। जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में अंचल के सभी कायस्थ परिवार शामिल होते हैं। पुराणों के अनुसार इस दिवस को कायस्थों के लिए अपनी कलम भगवान चित्रगुप्त को सौंपना होता है और पूजन के बाद ही कलम फिर से उपयोग के लिए उठाई जाती है।
बैठक में चर्चा के दौरान बीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमें गर्व है कि इस देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, संत स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद,अकबर के नवरत्न बीरबल जैसे विद्वान व्यक्तित्व इस परिवार के वंशज रहे हैं।
बैठक में कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, प्रहलाद श्रीवास्तव, स्वप्निल सिन्हा, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, संजय सिन्हा, धनंजय सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, डॉ. निशान्त श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव और राजेश सिन्हा वहीं चिरमिरी से संजीव श्रीवास्तव, राजेश्वर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजीव वर्मा एवं ग्लोबल कायस्थ समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजभूषण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 28 अक्टूबर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था की डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल एवं विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास के द्वारा मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
दीपावली के उपलक्ष्य में सभी कक्षाओं की छात्राओं ने डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बच्चों को दीपावली के त्यौहार के महत्व के बारे में बताया एवं पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार ने बताया की भगवान राम, रावण का वध करके सीता जी को लंका से लेकर 14 वर्ष के वनवास के बाद इस दिन अयोध्या पहुंचे थे, इसीलिए इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाता है। आशी कक्कड़ ने कहा कि हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर एवं भगवान राम के द्वारा बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम एवं पूजन के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने दीप जलाकर एवं आतिशबाजी कर दीपावली का उत्सव मनाया। सभी ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं साधना सिंह, प्रियंका सिंह, वैष्णवी जायसवाल, शिवांगी जयसवाल, रश्मि प्रसाद, नेहा मिश्रा, सबा परवीन, आरिका खान, रुचि सेन, श्रीति मुखर्जी, शिल्पी सिन्हा, नंदिनी साहू, पुष्पा सिंह, रेखा दोहरे एवं राधा पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 अक्टूबर। शनिवार की शाम एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में दबंगई का मामला सामने आया है।
आरोप है कि एक आरोपी ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपने परिवार के सदस्यों एवं साथियों के साथ मिलकर एक शख्स के घर पर दिन-दहाड़े जेसीबी चला दिया। घर मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं घर को तोडऩे में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
वार्ड क्र. 16 आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी प्रार्थी सतीश सामनानी ने शनिवार की शाम सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिजली विभाग में प्राइवेट ठेकेदार का काम करता है। आरोपी अजीत सिंह से 25 अगस्त 2021 में 400 वर्गफीट निर्माणाधीन अधूरा मकान का 26 लाख 50 हजार रूपए में इकरारनामा हुआ था। उसने अजीत सिंह को 12 लाख रूपए चेक एवं नगद दिए थे, शेष रजिस्ट्री होने के समय देने की बात हुई थी।
उसने कहा कि घटना दिवस शनिवार को सैलून में वह हेयर कटिंग करा रहा था, उसी समय उसके मोबाइल पर पड़ोसी के द्वारा फोन करके बताया गया कि उसके मकान को अजीत सिंह के द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है।
मौके पर जाकर उसने विरोध किया तो आरोपी अजीत सिंह और उसके 2 लडक़े, भतीजा एवं 4-5 अन्य साथियों के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई। उसने कहा कि किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर चला गया। इसके बाद भी आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट की।
मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वार्ड क्र. 16 आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी अजीत सिंह, अजीत सिंह के 2 लडक़ों, भतीजा एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 296, 351(2), 115(2), 333, 324(5) एवं 3(5) के तहत केस दर्ज कर मुख्य आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। वहीं घर को तोडऩे में आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस घटना में पुलिस की घोर लापरवाही की वजह से शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।
मनेन्द्रगढ़, 26 अक्टूबर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले कर्मचारी फिर से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 12 से 14 नवंबर तक बिलासपुर में हड़ताल पर रहेंगे।
6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन भुगतान सहित 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान, नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति शीघ्र समाप्त किए जाने, नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र लागू करने, नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दिए जाने तथा छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शीघ्र किए जाने संबंधी मांगें शामिल हैं।
इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के द्वारा 26 एवं 27 सितंबर को समीक्षा बैठक में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी निकायों में आज की स्थिति में 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे निकाय के कर्मचारियों में रोष है।
ज्ञात हो कि समय पर वेतन की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन ने 3 दिवसीय हड़ताल 2 दिवस में संचालक नगरी प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया था। विभागीय मंत्री ने समय पर वेतन भुगतान हेतु नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था, उसके बाद भी वेतन समय पर भुगतान नहीं होने पर नवयुक्त कर्मचारी संगठन ने पुन: हड़ताल की घोषणा की है, जिसका असर आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव पर होगा।
इस संबंध में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, पंकज मेश्राम, प्रांतीय सचिव ऋषभ ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप चंद्राकर, जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष पंचू साहू, संतोष श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अविनाश जयसवाल, मोहम्मद अफजल, पद्मा राव, कोषाध्यक्ष अजय तिवारी एवं संतोष यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरी निकाय के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान करने आदेश भी जारी किया गया है, लेकिन खेद का विषय है कि नगरी निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। बहुत सारे नगरीय निकायों में अभी भी 1 से 2 माह का वेतन भुगतान लंबित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अक्टूबर। नगर पंचायत खोंगापानी के घुटरीटोला वार्ड क्रमांक 1 में पिछले कुछ दिनों से भालुओं के रिहायशी क्षेत्र में विचरण करने से लोगों में दहशत है। आलम यह है कि अक्सर रात के समय भालू घरों के दरवाजों को तोडक़र अंदर दाखिल हो रहे हैं। अभी तक भालुओं ने कई घरों के अंदर दाखिल होकर सामानों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग मौन है, जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है।
घुटरीटोला खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 में आए दिन भालुओं का दल घरों का दरवाजा तोडक़र अंदर दाखिल होकर जहां सामानों को जहां क्षति पहुंचा रहे हैं वहीं लोगों को अपने ही घरों में जान के लाले बने हुए हैं। आलम यह है कि रात के समय जब भालू घरों के दरवाजों को तोड़ते हैं तो लोगों की नींद टूट जाती है और वे अपने ही घरों में जान-माल की सुरक्षा के लिए उपाय खोजने लगते हैं। वार्डवासियों के द्वारा वन विभाग को लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक भालुओं को रिहायशी क्षेत्र से बाहर निकालने कोई उपाय नहीं किए गए हैं।
कुछ लोगों के द्वारा घर के दूसरे कमरे की खिडक़ी से सामानों को क्षति पहुंचाते भालुओं की हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया गया है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे हैं, ताकि वन विभाग की निद्रा भंग हो सके। लोगों का कहना है कि भालुओं के हमले से किसी प्रकार की जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अक्टूबर। पति की प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में आरोपी पति के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम भल्लौर निवासी प्रार्थी प्रदीप कुशवाहा ने 7 अक्टूबर को कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई। मृतिका नवविवाहिता होने पर मर्ग पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा कराया गया।
मर्ग जांच पर मृतिका की मृत्यु के संबंध में गवाहों का कथन लिया गया, जिसमें पाया गया कि प्रदीप कुशवाहा के पैसे की मांग पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने से ही नवविवाहिता पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आरोपी प्रदीप कुशवाहा (25 वर्ष) के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा एमसीबी द्वारा पुरानी सेवा की गणना कर पूर्ण पेंशन का लाभ दिए जाने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किए जाने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।
वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना सहित अन्य मांगों लेकर शिक्षकों ने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। सभी शिक्षकों ने रैली निकालकर प्रदेश के सचिव और सीएम और के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि, जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के पहले शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी के तहत सहायक वेतनमान दूर करने की बात कही गई थी। इसके अलावा बोनस वेतनमान, केंद्र के सामान देय तिथि में भी महंगाई भत्ता देने की बात कही थी. हालांकि अब तक कोई भी मांग सरकार ने पूरा नहीं किया है। ऐसे में शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होने पर उनमें आक्रोश है। उन्होंने सरकार से अपना वायदा निभाने का अनुरोध किया।