मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखण्ड ने क्षेत्रीय स्तर पर मॉक संसद प्रतियोगिता में रायपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद टीम ने केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
10 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 8 विद्यार्थी नदिया शेख, अक्षय वर्मा, शिवम जयसवाल, प्रियांशी चौबे, फि जा अंसारी, ईरम मंसूरी, प्रतीक झा एवं आस्था अग्रवाल के साथ विद्यालय के प्राचार्य बीएस श्रीवास्तव, प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार कुशवाहा एवं अनुरक्षक शिक्षक माला सिंह को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु संसद भवन नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को संसद भवन के नए और पुराने भवन का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें संसद की कार्यवाही और इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने लोकसभा सदन, राज्यसभा सदन एवं संसद संग्रहालय का विस्तृत भ्रमण किया।
किरेन रिजीजू मंत्री संसदीय कार्य मंत्रालय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा सभी प्रतिभागियों, प्राचार्य एवं दोनों शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय को शील्ड प्रदान की गइ।
मंत्री रिजीजू ने सभी को संबोधित करते हुए संसद एवं देश की राजनीतिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं विद्यर्थियों को राजनीतिक मामलों के बारे में जागरूक रहने हेतु आह्वान किया। यह पुरस्कार विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें संसदीय प्रक्रिया में अधिक रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।