मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गौ विज्ञान परीक्षा में कामना प्रथम
20-Jan-2025 2:05 PM
गौ विज्ञान परीक्षा में कामना प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण और संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौ विज्ञान परीक्षा में शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय की कुमारी कामना और हेमंत कुमार ने सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं द्वितीय स्थान अंकित कुमार एवं अकिल, विनोद सिंह तथा संदीप सिंह ने समान अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती ने विजेता छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त सम्मिलित परीक्षार्थियों को विज्ञान परीक्षा द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र का वितरण किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय, केंद्र अध्यक्ष डॉ. अरुणिमा दत्ता, परीक्षा प्रमुख रामनिवास गुप्ता एवं प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुणिमा दत्ता ने किया। गो विज्ञान की जिला स्तरीय परीक्षा संचालित की जाएगी जिसमें महाविद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
 


अन्य पोस्ट