मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। वनवासी कल्याण आश्रम चैनपुर मनेंद्रगढ़ में वार्षिक उत्सव और मकर सक्रांति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासुदेव यादव सचिव वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर एवं विशिष्ट अतिथि विभाग संघ चालक प्रणव चक्रवर्ती, जिला संघ चालक नीरज अग्रवाल, आरडी दीवान, लायंस क्लब के कौशल अरोड़ा और उजित नारायण सिंह रहे।
मुख्य अतिथि वासुदेव यादव ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से छात्रावास सहित अनेक प्रकल्प चल रहे हैं। समस्त जनजाति समाज का सर्वांगीण विकास ही कल्याण आश्रम का उद्देश्य है। प्रणव चक्रवर्ती’ ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य सेवा का कार्य है।
नीरज अग्रवाल ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम सहित नगर में सेवा भारती का छात्रावास संचालित है जहां पर बहनें रहकर पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 एकल विद्यालय संचालित हैं जो प्रारंभिक शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम गान को 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर 25 जनवरी को अविभाजित जिले के 10 स्थानो पर सामूहिक वंदेमातरम गायन का कार्यक्रम होना है। मनेंद्रगढ़ में यह कार्यक्रम 25 जनवरी को श्री राम मंदिर परिसर में 2 बजे से आयोजित है।
उन्होंने सभी से उपस्थित होने का आह्वान किया। जिसमें सभी की उपस्थिति होनी चाहिए।
इस दौरान कुबेर जी के लड्डू की नीलामी की गई जिसमें सभी ने बोली लगाकर नीलामी में भाग लिया अंतिम में 34 हजार 300 की बोली मनीषा पांडेय ने लगाकर कुबेर जी की लड्डू प्राप्त की। इस राशि का उपयोग छात्रावास के बच्चों के लिए किया जाएगा। सेवा भारती छात्रावास शंकरगढ़, कठौतिया की छात्राओं ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसका सभी ने उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश श्रीवास्तव और नरोत्तम शर्मा ने किया।