मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विवेकानंद कॉलेज विद्यार्थियों ने जीता राज्य स्तरीय पुरस्कार
18-Jan-2025 2:04 PM
विवेकानंद कॉलेज विद्यार्थियों ने जीता राज्य स्तरीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम साइंस कॉलेज प्रांगण रायपुर में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिले से विभिन्न विधाओ में हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

मनेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अदिति अग्रवाल बीकॉम, जया शर्मा बीकॉम, मानसी अग्रवाल बीएससी, इशिका बीएससी, सतीश पांडेय बीए ने कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण एवं कविता पाठ में अपनी सहभागिता की। कहानी लेखन में अदिति अग्रवाल बीकॉम ने राज्य स्तर पर प्रथम एवं मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट