‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। पंचायत चुनाव में पुसौर जनपद क्षेत्र क्रमांक 16 से निर्वाचित कृष्णा प्रधान को सभापति बनाये जाने के बाद से उनके समर्थकों के अलावा आसपास के गांव में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। लैलूंगा थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर कल आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बीते कई दिनों से आरोपी द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किए जाने का आरोप लगाया।
पहला व दूसरा पुरूस्कार किया अपने नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। रायगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर से अपने कौशल का परिचय देते हुए जिले का नाम रोशन किया है। आयात कथक डांस एकेडमी के बच्चों ने राजधानी रायपुर में आयोजित नटरंग फेस्टिवल ऑफ डांस चैप्टर ऑफ 2025 में पहला और दूसरा के अलावा अन्य पुरस्कार जीता है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रंग मंदिर ऑडिटोरियम में 2 से 6 अपै्रल तक आयोजित नेशनल नटरंग फेस्टिवल ऑफ डांस चैप्टर ऑफ 2025 में रायगढ़ के आयात कथक डांस एकेडमी के बच्चों ने शानदान प्रदर्शन किया। इस एकेडमी के 16 बच्चों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था जिसमें कथक, सोलो तथा शानदार गु्रप डांस की प्रस्तुति देकर न केवल लोगों का दिली जीतने में कामयाब रहे बल्कि बेहतरीन प्रस्तुत के चलते उन्हें प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस दौरान गुरू तब्बू परवीन को नटरंग गुरू सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। सडक़ दुर्घटनाओं और साईबर फ्रॉड के प्रति समाज में जागरुकता लाने रंगकर्मी और पत्रकार युवराज सिंह ‘आजाद’ दो नये नाटक की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले हर साल सडक़ यातायात सुरक्षा माह के दौरान अपने रंगकर्मी साथियों की टीम को नुक्कड़ पर उतारकर समाज में जागरुकता लाने के लिए युवराज सिंह आजाद द्वारा किया जाता रहा है। आने वाले दिनों में सडक़ हादसों की वजह से मृतकों या बुरी तरह घायलों से संबंधित परिवार में जो विषम हालात पैदा होते हैं, उन्हीं हालातों से उपजे दर्द को नाट्य मंचन के जरिए लाने की कोशिश की जायेगी। नाटक का स्वरूप एकल रखने के बारे में विचार किया जा रहा है, जिससे कि नाटक के माध्यम से समाज में दिया जाने वाला संदेश स्पष्ट तौर पर उभरकर आ सके।
पूरी तरह इंप्रोवाईजेशन पद्धति इस नाटक को तैयार करने में रंगकर्मी श्याम देवकर, भरत निषाद और टिंकू देवांगन की भूमिका विशेष रहने वाली है, इसके अलावा नाटक तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक और रंग श्रृंखला नाट्य मंच (एकेडमी) के निर्देशक हीरामन से भी निर्देशकीय सुझाव लिये जायेंगे। इस नाटक के माध्यम से आंकड़ों के जरिए यह भी बताने की कोशिश होगी कि यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण होने वाले सडक़ हादसों में कितनी दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं और यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने हर व्यक्ति अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन कर सकता है, जो कि उसे हर हाल में करना चाहिए।
गौरतलब है कि युवराज सिंह ‘आजाद’ पेशे से पत्रकार हैं और वर्तमान में वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल का संचालन टिंकू देवांगन के साथ मिलकर कर रहे हैं, इसके अलावा विगत तीस वर्षों से रायगढ़ इप्टा से जुडक़र बतौर अभिनेता सक्रिय हैं, अब तक तकरीबन 40 नाटकों में उन्होंने काम किया है, जिनके शोज देश के अलग अलग हिस्सों में किये जा चुके हैं।
रायगढ़, 11 अप्रैल। युवा पत्रकार संघ घरघोड़ा के तत्वाधान में पत्रकार और सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों मे बेहतर सामंजस्य बनाये रखने के लिए विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ कल घरघोड़ा के स्टेडियम मैदान में किया गया। आयोजन में 9 टीमों ने भाग लिया है आयोजन के पहले मैच एनटीपीसी तिलाईपाली और शिक्षक 11 के मध्य पहला मैच खेला गया।
मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय ने टास कराया जिसमें शिक्षक 11 ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि संतोष कुमार पाण्डेय ने दोनों टीमों से परिचय लेते हुए शुभकामनायें दी। पहले दिन कि पहले मैच शिक्षक इलेवन और एनटीपीसी तिलाईपाली कि मध्य रोमांचक खेला गया। शिक्षक इलेवन ने 3 विकेट खोकर 174 बनाये एनटीपीसी कि टीम ने 157 बनाये। कश्मकश के खेल मे शिक्षक इलेवन ने एनटीपीसी तिलाई पाली कि टीम को 17 रन से हराया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याण उत्सव रायगढ़ में पूरी श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया। एक दिन पूर्व 9 अप्रैल को विश्व नवकार दिवस पर प्रात: मंदिर में एकत्र होकर जैन धर्मावलंबियों ने एक घंटे तक अनवरत पवित्र नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप करके वातावरण को शुद्ध किया तथा जीव दया के निमित्त गौशाला में गौ माता को चारा खिलाया गया। आज प्रात: प्रभु की स्नात्र पूजा की गयी। फिर सुबह 10 बजे भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गयी।
स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से बाजे-गाजे के साथ प्रभु की भव्य पालकी आरंभ होकर दरोगापारा स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर पहुंची। यहाँ प्रभु की तस्वीर व बालस्वरूप को मनोरम ढंग से सजाकर एक सुसज्जित वाहन में विराजित किया गया था। पालकी और वाहन पर विराजित भगवान जी की महिलाओं द्वारा विधिपूर्वक वधावनी की गयी, फिर शोभायात्रा नाचते-गाते दरोगापारा,सत्तीगुड़ी चैक, घड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक , सुभाष चौक होते हुये दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। यहाँ पालकी को विराम दिया गया तथा शोभायात्रा स्टेशन चौक होते हुये श्वेतांबर जैन मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई। पूरी शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर के संदेश गुंजायमान होते रहे तथा जगह-जगह भगवान की वधावनी की गयी।
नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। साइबर सेल और थाना पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बीते शुक्रवार को भी एक अंतर जिला गिरोह का खुलासा करने के बाद अब एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जो रायगढ़, छाल, पूंजीपथरा और ओडिशा क्षेत्र से दोपहिया वाहन, साइकिल और मोबाइल की चोरी कर उन्हें खपाने में लगे थे।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का विस्तृत खुलासा किया। बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा साइबर सेल के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। इसी बीच सूचना मिली कि एक किशोर बालक पूंजीपथरा क्षेत्र से चोरी की बाइक रूड़ुकेला-लैलूंगा में खपाने की जानकारी मिली।
टीआई राकेश मिश्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और थाना पूंजीपथरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अब तक 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की। उसने बताया कि यह सभी संपत्ति उसने अपने सहयोगी सोनू चौहान के साथ मिलकर जेसीयल भगत, सुधीर मालाकार और विकास जायसवाल को बेची है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने विधि के संघर्षरत बालक के मेमोरेंडम के आधार पर बोईरदादर, लाखा प्लांट, राबो डेम, सरायपाली, सालासर चैक, गेरवानी और उड़ीसा के बरगढ़ सहित विभिन्न इलाकों से चोरी की घटनाओं की पुष्टि की।
पूछताछ और तफ्तीश के बाद पुलिस ने नाबालिग के पास से एक डिस्कवर बाइक, दो हीरो स्प्लेंडर, एक स्कूटी डेस्टिनी और दो मोबाइल बरामद किए। वहीं जेसीयल भगत से दो एचएफ डीलक्स बाइक, सुधीर मालाकार से दो एचएफ डीलक्स बाइक, दो रेंजर साइकिल और एक मोबाइल, विकास जायसवाल से एक एचएफ डीलक्स बाइक तथा सोनू चौहान से एक लिवो बाइक बरामद की गई है। कुल मिलाकर 10 दुपहिया वाहन, 2 साइकिल और 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख 33 हजार रुपये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। मंगलवार की दोपहर एनएच पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिये से ट्रॉली से टकरा जाने से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
वेद प्रकाश सारथी ने जुटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह बरपाली का रहने वाला है। वेद प्रकाश ने बताया कि कल उसके पिता समय लाल सारथी अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एएन 6038 में जूटमिल क्षेत्र में स्थित सराईभद्दर जाने के लिये निकले थे। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे गांव के रहने वाले एक युवक ने उसे फोन करके बताया कि एनएच 49 में अमलीभौना चौक के पास उसके पिता का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है।
वेद प्रकाश ने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद जब वह तत्काल घटनास्थल पहुंचा तब उसे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसके पिता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही साथ लोगों ने यह भी बताया कि ट्रैक्टर के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिये जाने के कारण बाईक सवार सीधे बिना नंबर की ट्रैक्टर के ट्रॉली से जा टकराया और यह घटना घटित हो गई।
पीडि़त ने बताया कि जब वह जिला अस्पताल पहुंचा तो मौके पर मौजूद डाक्टरों ने बताया कि उसके पिता के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने और खून अधिक बहने की वजह प्रारंभिक इलाज में ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस महेन्द्रा ट्रेक्टर के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। पुसौर पुलिस ने गांजा बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे दो तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा। साधु वेशधारी इन दोनों आरोपियों से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटना ग्राम पुसौर के तीन तराई तालाब के पास की है, जहां मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 85 बीडब्ल्यू 6661 खड़ी कर दो व्यक्ति साधु का भेष धर गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर को मुखबिर से सूचना मिली। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलमोन एक्का ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल दोपहर करीब 3 बजे महेश एक्का भेड़ीमुडा (अ) तेंदुपारा किसी काम के सिलसिले में मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13-के 5002 टीव्हीएस में सवार होकर अपनी पत्नी के और बेटे के साथ गया हुआ था जहाँ से वापसी के दौरान जब वे चैरंगा पतरापारा के बीच मेन रोड में पहुंचे ही थे पीछे की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 10- बीडब्ल्यू 9555 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन बाइक सवार पति पत्नी को जोरदार ठोकर मार दिया।
रायगढ़, 10 अप्रैल। रायगढ़ जिले में नदी नहाने गए बुजुर्ग की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलिहारी निवासी चतुर सिंह मांझी कल दोपहर नहाने के लिए कसडोल के पीछे स्थित केलो नदी गया हुआ था, देर रात तक बुजुर्ग के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। नदी किनारे बुजुर्ग का कपड़ा मिला था, जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टया ही आशंका जताई जा रही थी कि गहरे पानी में डूबकर बुजुर्ग समा गया होगा।
परिजनों की सूचना के बाद तमनार पुलिस बुजुर्ग को ढूंढने नदी में रेस्क्यू किया जा रहा था, इसी दौरान आज सुबह कसडोल आईटीआई के पीछे बुजुर्ग का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। रायगढ़ जिले में जमीन में सो रहे एक मासूम बालिका की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोरोआमा में रहने वाली सजनी कोरवा (11) बीती रात खाना खाने के बाद परिजनों के साथ जमीन पर सो रही थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे हाथ में खुजली होने पर उठकर देखा तो उसके हाथ में सांप काटने जैसा निशान दिखा। आसपास देखा तो काले रंगे का एक सांप दरवाजे से निकलता हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि सांप काटने के बाद बालिका बेहोश हो गई और कुछ देर पश्चात ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस आज मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार केटीएम बाईक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बाईक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उक्त घटना ओडिशा बार्डर से 200 मीटर दूर टपरिया रास्ते हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशरचुआ का रहने वाला सुखराम अगरिया गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपनी नई केटीएम मोटर सायकल से अमलीडोडा गांव से वापस घर लौट रहा था। इस बीच टपरिया रोड में सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एक्स 9370 को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में जहां युवक की केटीएम बाईक क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से लहूलुहान हालत में सुखराम को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।
सडक़ हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद हिमगिर थाने की पुलिस टीम मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। जिले में एक किसान द्वारा सूदखोर से तंग आकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि पुसौर विकासखंड के बाराडोली गांव के जादव राणा ने गांव के पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति से तीन साल पहले कुछ रुपए उधार लिया था, उसका सूद भी वह दे रहा था लेकिन सोमवार की रात उसके घर में आ धमके और उसे धमकाने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार उसे मंगलवार की सुबह तक घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था, जादव उनसे मिन्नतें कर रहा था। जादव ने उनके जाने के कुछ देर बाद जहर पी लिया। उसके परिजन पुसौर स्वास्थ केंद्र लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस ने पुसौर में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
ग्रामीणों के अनुसार जादव राणा स्थानीय एनटीपीसी में निजी गार्ड की नौकरी भी करता था, लेकिन उसे दो माह से वेतन भी नहीं मिला था इसलिए उसने ब्याज का पैसा समय से नहीं पटाया था। मृतक ने 7 तारीख तक वेतन मिलने की बात कही थी लेकिन उसे इस माह भी समय से वेतन नहीं मिल पाया था।
ग्रामीणों का कहना था कि पैसे की मांग को लेकर रात में सूदखोर उसके घर आ धमके और और गली गलौज भी दी। उन्होंने उसे कहा कि पैसा नहीं होता है तो मंगलवार तक अपना घर खाली करो और मुझे कब्जा दे दो। ऐसे में जादव काफी परेशान हुआ ।
रायगढ़, 10 अप्रैल। मंगलवार की सुबह रेलपांत में एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास महका गांव के पास स्थित रेलवे लाईन में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने की जानकारी गांव के ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए मृतक के शिनाख्त में जुट गई है।
मृतक युवक गुलाबी रंग का टी शर्ट और नीचे नीले रंग का लोवर पहना हुआ है। देर शाम तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। जिले के धरमजयगढ़ तहसील अंतर्गत भालूपखना गांव में धनबादा कंपनी द्वारा नहर खुदाई के दौरान किसानों की कृषि भूमि में मिट्टी डंप किए जाने एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा किए गए कई वादे सहित कंपनी की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा, वहीं प्रभावित किसानों का कहना है कि मिट्टी डंप होने के कारण वे अपने खेतों में खेती नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसी के चलते ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व कंपनी प्रबंधन से मलबा हटवाने की मांग की जा रही थी।
इस मामले को लेकर स्थानीय भाजपा युवा नेता मनीष राठिया, नीरज अग्रवाल, भगवान सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने एसडीएम धनराज मरकाम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद एसडीएम मरकाम एवं तहसीलदार धरमजयगढ़ अपनी टीम के साथ भालूपखना गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम के सम्मान में आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया।
हालांकि, यह खबर तेजी से फैल रही है, कि कंपनी और ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों में रोष है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल एसडीएम के सम्मान में आंदोलन को स्थगित किया है, न कि कंपनी प्रबंधन की मांगें पूरी होने के कारण।
उनका कहना है कि कंपनी ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और न ही लोगों के हितों को लेकर कोई समाधान प्रस्तुत किया है। मामले में गांव के लोगों का कहना कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पानी व्यवस्था सडक़ निर्माण,पुलिया निर्माण अब तक नहीं करा पाया है।
12 को धरना प्रदर्शन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। जिले के धरमजयगढ़ तहसील अंतर्गत भालूपखना गांव में धनबादा कंपनी द्वारा नहर खुदाई के दौरान किसानों की कृषि भूमि में मिट्टी डंप किए जाने एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा किए गए कई वादे सहित कंपनी की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा, वहीं प्रभावित किसानों का कहना है कि मिट्टी डंप होने के कारण वे अपने खेतों में खेती नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसी के चलते ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व कंपनी प्रबंधन से मलबा हटवाने की मांग की जा रही थी।
इस मामले को लेकर स्थानीय भाजपा युवा नेता मनीष राठिया, नीरज अग्रवाल, भगवान सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने एसडीएम धनराज मरकाम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद एसडीएम मरकाम एवं तहसीलदार धरमजयगढ़ अपनी टीम के साथ भालूपखना गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम के सम्मान में आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया।
हालांकि, यह खबर तेजी से फैल रही है, कि कंपनी और ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों में रोष है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल एसडीएम के सम्मान में आंदोलन को स्थगित किया है, न कि कंपनी प्रबंधन की मांगें पूरी होने के कारण।
उनका कहना है कि कंपनी ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और न ही लोगों के हितों को लेकर कोई समाधान प्रस्तुत किया है। मामले में गांव के लोगों का कहना कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पानी व्यवस्था सडक़ निर्माण,पुलिया निर्माण अब तक नहीं करा पाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। चक्रधर नगर और जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंजकोट और मिडमिडा गांवों में अवैध शराब बिक्री और निर्माण ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में अवैध शराब का धंधा बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है। शराब में मिलाए जा रहे हानिकारक पदार्थों से लोग बीमार हो रहे हैं। नशे की हालत में कुछ लोग महिलाओं से बदसलूकी और घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि शराबी घर का राशन और सामान तक बेच रहे हैं, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से कष्ट झेलना पड़ रहा है।
ट्रक में लोड लाखों की इमारती लकड़ी जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में वन विभाग ने बीती रात फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर हो रही लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए भेंड्रा रोड से लाखों की लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है।
ट्रक में भारी मात्रा में सरई (साल)लकड़ी के गोले लोड थे, जिन्हें अवैध रूप से जंगलों से काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही रात करीब 10 बजे घरघोड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के घने जंगलों में कीमती इमारती लकडिय़ों की भरमार है, जिसे लंबे समय से सुनियोजित ढंग से एक सिंडिकेट के माध्यम से काटा जा रहा था। तलाशी के दौरान जंगल के पास एक सूनसान इलाके में यार्ड का भी खुलासा हुआ है, जहां सरई लकडिय़ों के गोले बेतरतीब ढंग से फैले हुए पाए गए। यार्ड में बड़ी मात्रा में लकड़ी का स्टॉक मौजूद है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जगह लकड़ी इक_ा करने और तस्करी के लिए ट्रकों में भरने का केंद्र बन चुकी थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिंगोल गांव के पास बीती रात सडक़ हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान झिंगोल निवासी दुर्जन सिंह राठिया, पिता करम सिंह राठिया (55 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जन सिंह बीती रात तमनार से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। इंदिरानगर में हुए विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण में पीडि़त अमित सिंह राजपूत ने 7 जून को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि घटना 6 अप्रैल को इंदिरानगर चौक में हुई थी।
पीडि़त ने बताया कि उसके बड़े पिताजी का लडक़ा जगन्नाथ सिंह राजपूत शोभायात्रा में मौजूद था और डीजे बजाने की बात कह रहा था, तभी वहां मौजूद सुमित माली उर्फ पाजी ने उसे ‘बहुत होशियार बन रहा है’कहते हुए गालियां दीं। मना करने पर सुमित ने जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे जगन्नाथ के बाएं हाथ की कलाई पर गंभीर चोट आई, बीच बचाव में इसे भी चोट आई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। जिले में ‘सुशासन तिहार-2025’ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक के दौरान उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से अमल में लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ‘सुशासन तिहार-2025’ के तहत जन संवाद और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों, शासन और प्रशासन के बीच संवाद को सशक्त बनाना है। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रोजाना दो-तीन ग्रामों में जन चैपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनें और उनका यथासंभव मौके पर ही समाधान करें। साथ ही 8 अप्रैल से 31 मई तक प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला पुलिस कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, चोरी और कबाड़ से संबंधित शिकायतों पर लगातार सघन कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ‘सुशासन तिहार’ के अगले चरण में समाधान शिविरों का आयोजन शुरू होगा, जिसके लिए थानों की समुचित तैयारी आवश्यक है। थाना प्रभारियों को थानों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड, मालखाना एवं लंबित शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बीट प्रभारियों को नियमित भ्रमण कर जन समस्याएं एकत्र करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में इसके बाद अपराध समीक्षा सत्र शुरू हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने छह माह से अधिक समय से लंबित अपराधों और मर्ग प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा कर प्रभारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। एक माह से अधिक समय से लंबित चालानों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र पेश करने की हिदायत दी। सडक़ दुर्घटनाओं और चोरी के मामलों में सख्त समीक्षा करते हुए उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जरूरी सुधार और बदमाशों की सघन जांच व गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट लेने और नेफिस कार्यालय में अपलोड करने की प्रक्रिया को भी अनिवार्य बताया।
रायगढ़, 8 अप्रैल। जिले के लैलूँगा विकासखंड में जर्जर सडक़ से परेशान अब ग्रामीण आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा से तमनार को जोडऩे वाली और लैलूंगा ब्लॉक मुख्यालय से तोलगे क्षेत्र को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ जो कुंजारा तोलगे मिलूपारा तक का निर्माण लैलूंगा क्षेत्र के लिए प्रमुख और आवश्यक सडक़ों में एक है। इस सडक़ पर पिछले कई वर्षों से कोई निर्माण नहीं हुआ है, जिस वजह से आवागमन में काफी प्रभावित रहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अप्रैल। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के एक बड़े दल का वीडियो सामने आया है।
हाथियों का दल बीती रात को कुडेकेला सडक़ किनारे आ गया, जिसके बाद आसपास के गांव के अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। यह देख इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी सडक़ पर रुककर हाथियों के दल का वीडियो बनाने लगे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दल में करीब 29 हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस दल में चार नर हाथी, 20 मादा हाथी के अलावा पांच हाथी के बच्चे हैं। धरमजयढ़ वन मंडल के छाल रेंज में ही इन दिनों 46 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। आसपास के गांव के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा। मौके पर वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य तैनात हैं।
सोमवार की शाम छाल रेंज में विचरण कर रहा 29 हाथियों का दल आज रात को कुडेकेला सडक़ किनारे आ गया जिसके बाद आसपास के गांव के अलावा इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। अचानक सडक़ किनारे हाथियों का दल आ जाने से एक बारगी इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी सडक़ में रूककर हाथियों के दल का वीडियो बनाने लगे जो अब सोशल मीडिया में लगातार वायरल भी होने लगा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अप्रैल। जिले के पंचायत सचिवों ने सोमवार को मिनी स्टेडियम में एकजुट होकर प्रदर्शन किया और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिवों की मांग है कि चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा किए गए वादे के अनुरूप 100 दिनों के भीतर उनका शासकीयकरण किया जाए, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है।
सचिवों का कहना है कि रायगढ़ जिले के सातों ब्लॉकों में वर्तमान में करीब 522 पंचायत सचिव कार्यरत हैं, जो लंबे समय से शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव के समय भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर पंचायत सचिवों का शासकीयकरण कर दिया जाएगा, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उस वादे को अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।