रायगढ़

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में युवक की मौत
08-Jan-2026 5:56 PM
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट  में युवक की मौत

बड़े भंडार गांव के पास घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 जनवरी। रायगढ़ जिले में गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक की बाल-बाल जान बची है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।  मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़े भंडार के पास गुरूवार की दोपहर 1 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे आकर बाईक सवार एक युवक अखिलेश सिंह, 27 साल, यूपी के ग्राम उसी निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाईक सवार साथी बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि बाईक सवार दोनों युवक चंद्रपुर की तरफ से किसी काम के सिलसिले में आज रायगढ़ की तरफ आ रहे थे। बाईक सवार दोनों युवक जब बड़े भंडार गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाईक का अचानक संतुलन बिगड़ गया जिससे दोनों सडक़ में गिर गए, इसी दौरान पीछे की तरफ से आ रहे ट्रक के भारी भरकम पहियों के नीचे आ जाने से अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुसौर थाने की पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट