रायगढ़

सडक़ निर्माण की मांग, सतपथी ने चौधरी से की मुलाकात
05-Jan-2026 8:04 PM
सडक़ निर्माण की मांग, सतपथी ने चौधरी से की मुलाकात

कहा- हाथी प्रभावित इलाकों के लोगों को हो रही भारी परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जनवरी। रायगढ़ जिले का लैलूंगा ब्लाक आदिवासी अंचल होने के साथ-साथ पहाड़ों से घिरा इलाका है, यहां का अधिकांश गांव हाथी प्रभावित है और यहां सडक़ नही होने की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सतपथी ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को पत्र लिख कर सडक़ निर्माण कराये जाने की मांग की है। 

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सतपथी ने बताया कि लैलूंगा विकासखण्ड के कई ग्राम पंचायत ऐसे है जहां वर्तमान स्थिति सडक़ नहीं होने की वजह से लोगों के लिये आवागमन करने कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा रहा है। साथ ही सुदुर वनांचल लैलूंगा के अधिकांश गांव हाथी प्रभावित है। जिससे यहां डामरीकरण सडक़ होना अति आवश्यक है।

उन्होंने मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर लैलूंगा क्षेत्र के लमडांड से कोड़ामाई उषाकोठी, ओडिशा तक, सारसमाल मुख्य मार्ग से भेड़ीमुडा होते हुए बनेकेला मुख्य मार्ग तक, चिंगारी से दियागढ़ तक प्रधानमंत्री सडक़, ग्राम पोटेबिरनी स्कूल से बोरोडीही होते हुए कोयलारडीह तक सडक़ निर्माण, के अलावा रायगढ़ मुख्य मार्ग से टिपाझरन होते हुए ग्राम बरडीह तक सडक़ निर्माण कराये जाने की मांग की है।  उन्होंने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का उत्पात भी जारी है, जिससे ग्रामीण इलाकों में पढऩे वाले स्कूली छात्रों को भी स्कूल आने जाने में भय बना रहता है।

  चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ नहीं होने से छात्रों के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों को कच्चे मार्गो से होकर गुजरना पड़ता है।

सडक़ की समस्या को लेकर भाजपा नेता ने कल प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात करके सडक़ बनाये जाने की मांग की है। जिस पर ओपी चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आगामी बजट में लैलूंगा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तत्काल सडक़ बनाने का आश्वासन दिया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके।


अन्य पोस्ट