बलौदाबाजार, 29 जनवरी। तीन दिवसीय जनपद स्तरीय गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक के दूसरे दिन कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार एवं पलारी जनपद क्षेत्र के गौठानों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान योजना की क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर 11 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो टूक कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में इस योजाना के क्रियान्वयन में जो प्रगति दिख रही है। वे काफी अपर्याप्त है।
हमें और अधिक तेज गति से काम कर गौठानों के विकास में कार्य करना है। साथ ही गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर में बदलना है। इस दौरान कलेक्टर जैन ने गोठान में गोबर खरीदी से लेकर, उनके खाद बनने की प्रक्रिया, उनका टेस्टिंग, पैकेजिंग एवं विक्रय की उचित व्यवस्था सहित खाद की स्थिति, वर्मी की उपलब्धता, बाड़ी के कार्य, महिला समूहों के कार्य सहित, चारागाहों की स्थिति का बिंदुवार जायजा लिया। कलेक्टर ने योजना की क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पंचायत एवं कृषि विभाग सहित नोडल अधिकारियों, जनपद पंचायत सीईओ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने बलौदाबाजार के 27, पलारी के 27 एवं 3 नगरीय निकायों की गोठान सहित कुल 57 गोठानों के कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सचिवों को गोधन न्याय योजना के तहत खरीदी जा रही गोबर की ऑनलाइन पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत, उपसंचालक कृषि मोनेश साहू, पंचायत एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
आज जिन 11 सचिव को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जनपद पंचायत क्षेत्र बलौदाबाज़ार के अंतर्गत सचिव तीरथ पाठक ग्राम अर्जुनी, रामनाथ बांधे ग्राम जुड़ा, बाबू राव प्रभारी सचिव ग्राम कंजी, राजेन्द्र कुमार भट्ट ग्राम सकरी द्वारिका प्रसाद धिडले ग्राम तुरमा, सरोजगी पैकरा ग्राम मुंडा, सजन वर्मा ग्राम खेंदा(खैरा) उसी तरह पलारी जनपद पंचायत क्षेत्र से कान्ती साहू ग्राम सकरी प, किशुन जागंड़े ग्राम अमेठी, सनत कुमार पंकज ग्राम वटगन एवं खम्मन लाल वर्मा ग्राम दतान प के सचिव शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। गांधी चौक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी तथा एक नाबालिग बालक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। आरोपियों के फुटेज के आधार पर पहचान की गई। लूटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार 27जनवरी को दोपहर गांधी चौक बलौदाबाजार में खरीदारी करने गये एक युवती द्वारा बात करने के लिए हाथ में रखे एक मोबाइल फोन को एक बाईक में सवार होकर 03 व्यक्ति द्वारा छिना झपटी कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर संदेही आरोपियों से पुछताछ किया गया जिन्होने जुर्म स्वीकार किया मोबाईल को अपने पास रखना बताया। आरोपीगण के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. क्र0 सीजी 22 पी 8159 व एक मोबाइल किमती 10000रू. को जब्त किया गया एवं आरोपीगण का पहचान प्रार्थिया से कराया गया। घटना में शामिल 02 आरोपी करन टंडन ऊर्फ बिट्टू, दौलत सोनवानी दोनों बलौदाबाजार निवासी तथा 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल पांडेय एवं प्राचार्य बी एल कुर्रे ने मां भारती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात गोपाल पांडेय के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया। वहीं कन्या हाईस्कूल में शाला विकास समिति अध्यक्ष डॉ रामलाल केसरवानी के द्वारा ध्वजारोहणकिया गया। इस अवसर पर शहीद विवेक शुक्ला एवं शहीद नंदकुमार साहू के शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पुलिस थाना सरसिवा में थाना प्रभारी देशमुख के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ मुकेश साहू के द्वारा वही पशु चिकित्सालय मैं डॉक्टर जांगड़े के द्वारा और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विद्यालय अध्यक्ष शिवरात्रि केसरवानी, प्री मैट्रिक छात्रावास में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा के द्वारा झंडा फहराया गया। ग्राम पंचायत सरसिवा में सरपंच नितीश बंजारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वही मिडिल स्कूल बाजार पारा प्राथमिक शाला पानी टंकी ,प्राथमिक शाला चूवा चौक मिडिल स्कूल मुगलाभाटा में भी स्कूल के संस्था प्रमुखों द्वारा झंडा फहराया गया। जिला सहकारी बैंक में संस्था प्रमुख आर.आर .रत्नाकर के द्वारा झंडा फहराया गया किसान सेवा सहकारी समिति सरसीवा में अध्यक्ष ईश्वरी भरद्वाज के द्वारा सेवा सहकारी समिति बम्हंनपुरी के उपार्जन केंद्र में सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के सदस्य लक्ष्मी कांत पांडे के द्वारा, सुहागपुर सेवा सहकारी समिति के उपाध्यछा श्रीमती श्यामा बाई साहू सेवा सहकारी समिति बेलादूल्हा में जिला पंचायत सदस्य ईश्वर सिदार, गाताडीह सेवा सहकारी समिति में प्रभारी हीरा लाल साहू सेवा सहकारी समिति मनपसार में सेवा सहकारी समिति के रिटायर्ड कर्मचारी जगत राम साहू के द्वारा ,गोपालपुर सेवा सहकारी समिति में संस्था प्रमुख रमेश लाल नवरत्न, दुरुग सेवा सहकारी समिति में समिति में प्रभारी रामनाथ साहू ने झंडा फहराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 29 जनवरी। कल पूरे सरसीवां क्षेत्र में छेरछेरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां सुबह 8:00 बजे से ही बच्चों की टोलियां गांव की गलियों में एकत्र होकर घर घर जाकर छेरछेरा देने की आवाज के साथ छेरछेरा मांगते दिखाई दिए। वहीं कुछ नौजवान युवक भी छेरछेरा मांगते दिखाई दिए इस समय अधेड़ उम्र व बुजुर्ग उम्र के लोगों द्वारा छेरछेरा नहीं मांगे । पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष यह त्यौहार फीका रहा ।
लोक परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को प्रतिवर्ष छेरछेरा का यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुबह से ही बच्चे, युवक व युवतियाँ हाथ में थैला टोकरी, बोरी आदि लेकर घर-घर छेरछेरा माँगते हैं। वहीं युवकों की टोलियाँ छेरछेरादेने की आवाज लगाते हुए, घर-घर पहुँचती हैं। प्रतिवर्ष धान मिंसाई हो जाने के बाद गाँव में घर-घर धान का भंडार होता है, जिसके चलते लोग छेर छेरा माँगने वालों को दान करते हैं।
इन्हें हर घर से धान, चावल वह छोटे बच्चों की टोलियां को चॉकलेट वितरण किया जाता है व नकद राशि भी दान के रूप में मिलती है। इस त्योहार के दिन कामकाज पूरी तरह बंद रहता है। इस दिन लोग प्राय: गाँव छोडक़र बाहर नहीं जाते।
वह अपने घरों में ही अनेक प्रकार के मिष्ठान के साथ खाने के समाना बनाकर पुस पुन्नी का यह पर्व छेरछेरा त्यौहार खुशी खुशी मनाते हैं।
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रिसदा रोड शासकीय शराब भ_ी के पास खेत बलौदाबाजार से आरोपी नवीन भारती द्वारा मो.सा. में बोरी अंदर रखे 144 पाव देशी मशाला शराब कुल 25.92 बल्क लीटर किमती 12960रू. बरामद कर जब्त किया गया।
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर खरीदी-बिक्री करने के एक अन्य प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को अवैध शराब परिवहन की सूचना पर ग्राम मुसवाठोढी नयापारा रोड के मध्य कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर स्कार्पियो वाहन क्र0 सीजी 07 एम 9445 को पकडा गया था जिसमें भिलाई निवासी 02 आरोपीगण से कुल 20 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीसकी शराब सेजवाया जिला धार म.प्र. का लेबल लगा हुआ कुल 180 बल्क लीटर शराब जब्त कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार आरोपी नंदलाल जांगडे द्वारा उक्त शराब खरीद बिक्री हेतु मंगाया गया था आरोपी नंदलाल जांगडे घटना दिनांक से फरार था जिसे 28 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। बलौदाबाजार नगर मे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण हेतु विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विहिप जिलामंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक राजेश केशरवानी (बाबा)विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं अभियान के सहसंयोजक अभिषेक तिवारी (मिकी) द्वारा की गई। शोभायात्रा मे विशेष आमंत्रित विहिप मातृशक्ति प्रांत उपाध्यक्ष एवं अभियान की पालक अधिकारी प्रेमलता बिशेन,विहिप जिलाअध्यक्ष सुशील भुषानिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का शुभारंभ श्री महावीर देव मंदिर बजरंग चौक से पूजा अर्चना के साथ हुआ। शोभायात्रा सदर बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर, गांधी चौक, नयापारा से मुख्य मार्ग होते हुए गार्डन चौक स्थित मां षष्ठी मंदिर पहुंची जहां श्रीराम चंद्र जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया की निधि समर्पण अभियान का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करना एवं अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कर मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का स्वप्न साकार करना है।
विहिप बजरंगदल के ककार्यकर्ताओं, पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष सनम जांगडे ने 31जनवरी को लोंगों से अधिक से अधिक निधि समर्पण अभियान मे भागीदार बनकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में दिव्य एवं भव्य मंदिर बनाने की अपील की। कार्यक्रम मे संघ के जिला संघचालक खोडश कश्यप, नगर संघ चालक राजनारायण केशरवानी, लखेपाल जायसवाल टेशुलाल धुरंधर,पुरूषोत्तम साहू विहिप कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, सेवा प्रमुख विनय गुप्ता, बजरंगदल जिला प्रभारी हेमंत वर्मा, जिला संयोजक रवि वर्मा, जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर, मातृशक्ति जिला संयोजिका भारती पांडेय, सहसंयोजिका आरती सिंह, तुलेश्वरी धुरंधर, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका भारती सिंह ,पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, बलौदाबाजार शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि मणिकाअंत मिश्रा, कृष्णा अवस्थी, सरिता प्रदीप साहू पार्षद, विहिप बजरंगदल के सदस्य एवं कार्यकर्ता विकास तिवारी, अंकुर श्रीवास, तरूण वर्मा, दीपक ग्रहन, रितेश यादव, खिलावन पटेल, दुर्गेश साहू, वात्सल्य दिक्षित, अमन सोनी, राजू सोनी, अमन टंडन,भारतीय जनता पार्टी से पवन जायसवाल, रितेश श्रीवास्तव, आदित्य बाजपेयी, पुरूषोत्तम सोनी, अभिषेक तिवारी समी, सौरभ पटेल, सौरभ द्विवेदी, कमल भारद्वाज तथा लक्ष्मेअंद्र अग्रवाल, अमित केशरवानी, मोहन गुप्ता, सुशील सोनी,आरती सोनी, सोनल तिवारी, लता तिवारी,गरीमा दुबे, संतोष दुबे, थानेश्वर त्रिवेदी, उमेश निर्मलकर, गिरिवर सेन, मोहन निर्मलकर,निगम बांधे तथा ठेलकी, भरसेला पौअंसरी, रवान, डमरू, कोहरौद, कारी, पलारी के विहिप तथा बजरंगदल के ग्राम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजक, सहसंयोजक तथा मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की माताएं, बहने तथा कार्यकर्ता एवं बलौदाबाजार के प्रतिष्ठित नागरिक एवं माताएं बहने भारी संख्या मे सम्मिलित हुए।
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। बलौदाबाजार खुद के खर्च पर बीएड और डीएड करने वाले प्रधान पाठकों व शिक्षकों से शासन द्वारा की जा रही रिकवरी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही शासन से जवाब तलब भी किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस पी सैम कोशी की एकलपीठ में 25 जनवरी को हुई। इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों को राहत पहुंची है।
बलौदाबाजार के सिमगा के देवरीकला स्कूल के प्रधानपाठक परस राम तारक, प्राथमिक शाला नेवधा के चिंताराम धीवर सहित भाटापारा, बिलाईगढ़, कसडोल के स्कूलों के 150 प्रधान पाठकों ने स्वयं के व्यय पर बीएड, बीटीआई और डीएड किया था। राज्य शासन ने 5 जनवरी 2011 को आदेश जारी किया था। इसके आधार पर ही इन सबको दो अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा रहा था। यह आदेश हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में निकाला गया था। इसके बाद राज्य में शासन बदला तो सरकार ने इन्हीं प्रधान पाठकों के वेतन से अतिरिक्त लाभ की रिकवरी करने का आदेश जारी कर दिया। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शासन द्वारा जारी रिकवरी आदेश को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है।
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। गत दिनों शहर से 5 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर सकरी बाईपास के पास फिर भयानक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे हाईवा की चपेट में आ गया।
घटना रविवार रात्रि करीब 9 बजे की है। शहर के नए बस स्टैंड में ठेला लगाकर चॉट गुपचुप बेचने वाला 25 वर्षीय विरेन्द्र (बत्ती) ग्राम सकरी निवासी अपने मित्र देवेन्द्र साहू को उनके घर छोडऩे के लिए दोपहिया वाहन से सकरी गांव जा रहा था, तभी सकरी बाईपास क्रास करने के थोड़ी दूर आगे तालाब के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे भारी वाहन को नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया।
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही पीछे सवार देवेन्द्र छिटककर दूर जा गिरा, जिससे वह भारी वाहन की चपेट में आने से तो बच गया, लेकिन उनके सिर पर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। फेसबुक से दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसा कर गुजरात लेकर भागने वाले बिहार निवासी युवक को पलारी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पलारी टी आई सी आर चंद्रा की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है। पुलिस ने युवती को गुजरात से बरामद कर लिया और आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया ।
पुलिस के अनुसार थाना पलारी क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडक़ी 26 दिसंबर 2020 से गुमशुदा हो गई है कि थाना में गुम इंसान कायम कर लडक़ी के नाबालिग होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका पर अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलाश किया जा रहा था,
मुखबीरों एवं गवाहों से पुछताछ के आधार पर सायबर सेल बलौदाबाजार से अपहृता के मोबाईल नंबर की काल डिटेल निकाला गया, जिसकी लोकेशन गुजरात के ग्राम सोलसुम्बा कृष्णा नगर थाना उमरगांव जिला बल्साड़ होना पता चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए श पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल से चर्चा कर दिगर प्रांत (गुजरात) जाने की अनुमति प्राप्त कर, थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाकर सउनि देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू को अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात रवाना किया गय। उक्त् टीम द्वारा बड़ी चालाकी एवं तत्परता दिखाते हुए प्राप्त लोकेशन में दबिस देकर, अपहृता को सुनील कुमार मंडल के कब्जे से बरामद कर अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया ।
अपहृता से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी सुनील मंडल से फेसबुक में पहचान हुई थी।
उनके द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात ले गया था, जहां पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है, ममाले में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सों एक्ट जोडी जाकर आरोपी सुनील कुमार मंडल को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया जायेगा। छानबीन से पता चला कि आरोपी सुनिल कुमार मंडल बिहार राज्य के ग्राम बलीराजपुर थाना बाबुगड़ी जिला मधुबनी का निवासी है जो किराये के मकान में गुजरात में रहता था ।
कार्रवाई में निरीक्षक सी.आर. चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, सहा उप निरीक्षक देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू का विशेष योगदान रहा है।
बलौदाबाजार, 28 जनवरी 2021। प्राकृतिक आपदा से पीडि़त जिले की 4 परिवारों के लिये 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर श्री सुनिल कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत ये स्वीकृतियां प्रदान की है। पानी में डूबने, बिजली गिरने, सांप अथवा बिच्छू काटने, आग से जलने के कारण हुई मौत के कारण उनके निकट परिजनों के लिये यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।कलेक्टर ने कसडोल तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में कसडोल तहसील केअंतर्गत ग्राम झबड़ी निवासी सहदेवा कुर्मी को अपने मामा के पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर, कसडोल तहसील के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी निवासी राजबाई केवट को अपने पति जयप्रकाश की अमेठी एनिकट में पैर फिसल कर मृत्यु पर एवं ग्राम सबरिया डेरा निवासी मेघनाथ गोड़ की माता कोदी बाई की सर्पदंश से मृत्यु पर उसी तरह ग्राम कुम्हारी निवासी धनंजय को अपने पिता चंद राम का अचानक कुएं में गिरने से हुई मृत्यु पर चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहयोग प्रदान किये गये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। बलौदाबाजार नगर मे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण हेतु विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता विहिप जिलामंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक राजेश केशरवानी (बाबा)विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं अभियान के सहसंयोजक अभिषेक तिवारी (मिकी) द्वारा की गई।
शोभायात्रा मे विशेष आमंत्रित विहिप मातृशक्ति प्रांत उपाध्यक्ष एवं अभियान की पालक अधिकारी प्रेमलता बिशेन,विहिप जिलाअध्यक्ष सुशील भुषानिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का शुभारंभ श्री महावीर देव मंदिर बजरंग चौक से पूजा अर्चना के साथ हुआ। शोभायात्रा सदर बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर, गांधी चौक, नयापारा से मुख्य मार्ग होते हुए गार्डन चौक स्थित मां षष्ठी मंदिर पहुंची जहां श्रीराम चंद्र जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि निधि समर्पण अभियान का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करना एवं अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कर मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का स्वप्न साकार करना है।
विहिप बजरंगदल के ककार्यकर्ताओं, पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष सनम जांगडे ने 31जनवरी को लोंगों से अधिक से अधिक निधि समर्पण अभियान मे भागीदार बनकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में दिव्य एवं भव्य मंदिर बनाने की अपील की। कार्यक्रम मे संघ के जिला संघचालक खोडश कश्यप, नगर संघ चालक राजनारायण केशरवानी, लखेपाल जायसवाल टेशुलाल धुरंधर,पुरूषोत्तम साहू विहिप कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, सेवा प्रमुख विनय गुप्ता, बजरंगदल जिला प्रभारी हेमंत वर्मा, जिला संयोजक रवि वर्मा, जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर, मातृशक्ति जिला संयोजिका भारती पांडेय, सहसंयोजिका आरती सिंह, तुलेश्वरी धुरंधर, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका भारती सिंह ,पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, बलौदाबाजार शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि मणिकाअंत मिश्रा, कृष्णा अवस्थी, सरिता प्रदीप साहू पार्षद, विहिप बजरंगदल के सदस्य एवं कार्यकर्ता विकास तिवारी, अंकुर श्रीवास, तरूण वर्मा, दीपक ग्रहन, रितेश यादव, खिलावन पटेल, दुर्गेश साहू, वात्सल्य दिक्षित, अमन सोनी, राजू सोनी, अमन टंडन,भारतीय जनता पार्टी से पवन जायसवाल, रितेश श्रीवास्तव, आदित्य बाजपेयी, पुरूषोत्तम सोनी, अभिषेक तिवारी समी, सौरभ पटेल, सौरभ द्विवेदी, कमल भारद्वाज तथा लक्ष्मेअंद्र अग्रवाल, अमित केशरवानी, मोहन गुप्ता, सुशील सोनी,आरती सोनी, सोनल तिवारी, लता तिवारी,गरीमा दुबे, संतोष दुबे, थानेश्वर त्रिवेदी, उमेश निर्मलकर, गिरिवर सेन, मोहन निर्मलकर,निगम बांधे तथा ठेलकी, भरसेला पौअंसरी, रवान, डमरू, कोहरौद, कारी, पलारी के विहिप तथा बजरंगदल के ग्राम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजक, सहसंयोजक तथा मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की माताएं, बहने तथा कार्यकर्ता एवं बलौदाबाजार के प्रतिष्ठित नागरिक एवं माताएं बहने भारी संख्या मे सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभागार मे आज से तीन दिवसीय जनपद स्तरीय गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक की शुरुवात की गई। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पहले दिन सिमगा एवं भाटापारा जनपद पंचायत क्षेत्र के गौठानो में चल रहे कार्यो की समीक्षा किए।
कलेक्टर ने योजना की क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पंचायत एवं कृषि विभाग सहित नोडल अधिकारियों साथ ही जनपद पंचायत सीईओ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करतें हुए तत्काल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने सभी को दो टूक कहा की जितना भी गोबर खऱीदा जा रहा है उसकी कितनी मात्रा में खाद बन रहा है। उसका हिसाब अनिवार्य रूप से रखे। सभी गौठानो में अनिवार्य रूप से रजिस्टर संधारण करना है।
यह सभी कार्य निर्धारित दिशा निर्देश पर ही होना चाहिए। जिस गांव में महिला समूह गोठानों में कार्य करनें के इच्छुक नही है वहा वर्तमान में गोबर खरीदी नहीं करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने आज भाटापारा, सिमगा के 52 एवं 2 नगरीय निकायों की गोठान सहित कुल 54 गोठानों का समीक्षा किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,उपसंचालक कृषि मोनेश साहू,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ई ई एंथोनी उपस्थित थे। कल बलौदाबाजार,पलारी जनपद पंचायत क्षेत्रों का एवं 29 तारीख को कसडोल एवं बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रों के गौठान वार समीक्षा किया जायेगा।
इस बैठक में समस्त गौठानो के नोडल अधिकारी, सचिव, पंचायत एवं कृषि, पशुपालन, विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जनवरी। वैवाहिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने तहसील कार्यालय लोकसेवा केंद्र में अब कम लोग पहुंच रहे हैं। जनवरी के बीते 22 दिनों में जिलेभर में सिर्फ 11 आवेदन ही मिले हैं।
दरअसल मुहूर्त कम होने के कारण यह स्थिति बन रही है। धनु मलमास 14 जनवरी को खत्म हो गया है लेकिन पंडितों के अनुसार वसंत पंचमी को छोड़ अगले 3 महीने शुभ और मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। विवाह और अन्य संस्कारों के लिए कारक माना जाने वाला ग्रह गुरु (तारा) अस्त हो गया है। अगले महीने शुक्र तारा भी अस्त हो जाएगा। मार्च-अप्रैल में मीनार्क यानी मलमास रहेगा।
स्थानीय पंडितों के अनुसार मलमास में 3 माह में कुछ योग और अबूझ मुहूर्त आएंगे। विशेष योगों में विवाह को छोडक़र गृह प्रवेश, गृहारंभ, नींव पूजन एवं व्यापार व अन्य शुभ कार्य ग्रह नक्षत्रों की शुभता के आधार पर अत्यावश्यक होने पर किए जा सकेंगे। वसंत पंचमी 16 फरवरी को पड़ रही है, ऐसे में विवाह आदि मांगलिक कार्य हो सकेंगे। अब 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक 37 मुहूर्त हैं।
फरवरी व मार्च में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं
फरवरी और मार्च में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है जबकि 2020 में कई मुहूर्त थे। तीन माह अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। साल में दो बार मलमास को अशुभ माना जाता है। पहला सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करता है तब यानी 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक और दूसरा सूर्य जब गुरु की राशि मीन में जाता है। लगभग 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन मलमास रहता है।
22 अप्रैल के हिसाब से तैयारी कर रहे आयोजक
पंडित चुड़ामणी तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक 37 मुहूर्त है। जनवरी में 18 तारीख को मुहूर्त था। इसके बाद अब सीधे 22 अप्रैल से शहनाइयां गूंजेंगी। वैसे वसंत पंचमी में भी शादी करा सकते हैं लेकिन अधिकांश आयोजक 22 अप्रैल या इसके बाद के हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं। लोग शुभ मुहूर्त आने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल विवाह, सगाई और लग्न के कम मुहूर्त हैं।
सिर्फ मई में सबसे अधिक 16 मुहूर्त हैं।
शहीद की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण
बलौदाबाजार, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित संपूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने झण्डा फहराया। श्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात कर उनका सम्मान किया। कोविड वॉरियर्स सहित विभागीय कार्यों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 36 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री सिंहदेव ने मिशन परसाभदेर ग्राम निवासी शहीद हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे की प्रतिमा का मुख्य मंच से वर्चुअल तरीके से अनावरण भी किया।
र्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। इस बार का समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। झांकी प्रदर्शन और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते टाल दिए जाने के कारण मुख्य समारोह लगभग एक घण्टे में सम्पन्न हो गया। जिला पुलिस बल की दो टुकडिय़ा, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना की टुकडिय़ों ने झण्डे को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।
मंत्री श्री सिंहदेव ने मुख्य मंच से करीब 34 अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया । इनमें जनसम्पर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश कुमार चक्रधारी, राजस्व विभाग से शीतल प्रसाद शर्मा, भू-अभिलेख से सूरज टण्डन, महिला एवं बाल विकास से श्रीमती अनामिका घृतलहरे, उद्यान विभाग से एस.एस.ओट्टी, कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप, ग्रामीण सडक़ अभिकरण से सब इंजीनियर इग्नेश कुर्रे, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग से डॉ.रजनी ध्ुा्रव, राजस्व अनुविभाग सिमगा से मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार शर्मा, बलौदाबाजार से पटवारी कन्हैयालाल पुरैना एवं रोशनलाल वर्मा, भाटापारा की पटवारी वंदना धु्रव शामिल हैं।
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय में सुनील कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दिए। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों में माल्यार्पण किए। इस दौरान जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से रूबरू भी हुए। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, टेकचंद अग्रवाल, बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव, श्यामा पटेल, स्टेनो आर के वर्मा नाजिर अजय त्रिवेदी सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बलौदाबाजार, 27 जनवरी। पलारी विकासखण्ड के ग्राम मुडिय़ाडीह में राशन दुकान खोलने के लिए 8 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पात्र संस्थाएं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में उक्त तिथि तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र संस्थाओं में ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, वन सुरक्षा समितियां आदि संस्थाएं शामिल हैं। इन्हें आवेदन मिलने पर प्राथमिकता के साथ राशन दुकान आवंटित किये जाने का प्रावधान किया गया है। व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। निर्धारित प्रारूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के खाद्य शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। पलारी के ग्राम पंचायत खैरी में राशन दुकान खोलने के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन सूचना को निरस्त कर दिया गया है।
चोटिल पशुओं को अस्पताल लाने पशु एम्बुलेंस खरीदा जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक गत दिनों यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में मूक पशुओं पर बरती जा रही मानवीय कु्ररता पर चिंता व्यक्त की गई। दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के इलाज के लिए पलारी विकासखण्ड के ग्राम वटगन में आरक्षित भूमि पर पशुगृह एवं रूग्णावास खोलने का निर्णय लिया गया। सडक़ों पर दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए रेस्क्यू वाहन (पशु एम्बुलैंस) भी खरीदा जाएगा। डीएमएफ मद से इसे मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर सुनील जैन ने इन दोनों प्रकल्पों के लिए पशुधन विकास विभाग से प्रस्ताव देने को कहा हैं।
समिति की बैठक में पशु कु्ररता अधिनियम के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिया गया। जाने-अनजाने में भी लोग कु्ररता बरतते हैं। बताया गया कि बिना कलेक्टर की अनुमति के एक राज्य से दूसरे राज्य में पशुओं का परिवहन नहीं किया जा सकता। कलेक्टर छानबीन के बाद अनुमति प्रदान करेंगे। इसके लिए 5000 रूपये का शुल्क भी लगेगा। पशुओं को ले जाते समय एक झुण्ड में 25 से ज्यादा जानवर नहीं होगे। बैल, गाय एवं साण्ड को इस दौरान हर दो घण्टे में पानी और चार घण्टे पर भोजन उपलब्ध कराना होगा। एक दिन में 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी यात्रा पर नहीं ले जाया जाएगा। भैंस और बछड़ों के लिए भी अलग-अलग पैमाना है। वाहनों में परिवहन के दौरान एक बार में 5 से ज्यादा पशुओं को ले जाना प्रतिबंधित है। नियमों के उल्लंघन पर 10 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का अर्थदण्ड लगेगा। मुर्गियों को उल्टे टांगकर मोटर सायकिल पर परिवहन करना पशु क्रु्ररता की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों को नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कहा कि पशुओं को लावारिश कहना अपने आप में गौमाता का अपमान है। एक तरफ हम गायों को माता कहते हैं और दूसरी तरफ इन्हें लावारिश कहते हैं। दोनों चीजें एक साथ कैसे हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा करने के लिए गौशाला खोलना जरूरी नहीं है। हम जहां पर है, वहीं से गौसेवा कर सकते हैं। जैसे कि किसान खेतों में पैरा को न जलाकर खेतों में ही ऐसे ही खुला छोड़ दें तो इसे खाकर गाय-बैल अपना पेट भरेंगी, यह भी एक प्रकार की गौसेवा है। उन्होंने स्कूली बच्चों में पशुओं के प्रति प्रेमभाव विकसित करने के लिए पर्चे के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि इस साल पशु कु्ररता से जुड़े दो अपराध पंजीबद्ध हुए है। इसके पहले गत वर्ष में 7 अपराध दर्ज किये थें।
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने पशु कु्ररता निवारण समिति में और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोडऩे के निर्देश दिए। आजीवन सदस्य, साधारण सदस्य, संस्थागत सदस्य एवं मानक सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में खुले में मांस-मटन एवं मछली के विक्रय पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में गौसेवा आयोग के रजिस्टार डॉ.एन.के.शुक्ला, सचिव डॉ. एमपी पासी, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. चन्द्रकांत पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर, पशु कल्याण अधिकारी संतोष यादव एवं जागेश्वर पटेल सहित समिति के सदस्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,25 जनवरी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत बालिकाओं के लिए भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, नृत्य, मेहंदी, जैसे विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान विजेता बालिकाओं को मुख्यअतिथि के हाथों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये बहुत से बच्चों का नि:शुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री परवेज जी,संस्था के प्राचार्य श्री सिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कछच्प सहित जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य मिश्रा ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किए गये। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर गाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री परवेज जी द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए गिरौधपुुरी धाम में आनंद मंगल छाये हे नृत्य के प्रतिभागी विजेता समूह को नगद 1 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गए।कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री सिंग द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए बालिका दिवस के महत्व को बताया गया। इसी प्रकार संभागीय डाक निरीक्षक,श्री योगेश जी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार बैंक से उपस्थित अधिकारी द्वारा भी सुकन्या समृद्धि योजना से मिलने वाले लाभ को बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल आर कछच्प द्वारा भी सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए बच्चो के अधिकार के बारे में बताया गया।
सखी वन स्टाप सेंटर के केन्द्र प्रशासक तुलिका परगनिहा के द्वारा भी बच्चो को सखी सेंटर के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए 181 टोल फ्री नंबर की जानकारी दिए गए। इसी प्रकार चाइल्ड लाईन की रेखा शर्मा द्वारा भी चाईल्ड लाईन के संबंध में जानकारी देते हुए 1098 टोल फ्री नंबर की विस्तृत जानकारी बच्चों को दिए गए।इस अवसर पर आयोजित भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, नृत्य, मेहंदी, प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को प्रथम एवं दितीय पुरूस्कार के साथ ही सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रभा माण्डले पर्यवेक्षक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती मुन्नी पंत,परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरी बालिकाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, प्रथम गर्भवती महिला तथा बालिकाओं की माताएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। सर्व ब्राह्मण समाज बलौदा बाजार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ समिति को 1000 11 रुपए की समर्पण राशि चेक के माध्यम से प्रदान की।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सहित पंडित अशोक तिवारी अरविंद शुक्ला अध्यक्ष आरडी मिश्रा कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा प्रदीप बाजपेई रजनीकांत मिश्रा वीके मिश्रा प्रमोद शुक्ला योगेश शुक्ला कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा सुनील पांडे ताराचंद शर्मा सुरेंद्र बाजपेई डॉ निशा झा महिला विकास अध्यक्ष रजनी बाजपेई बबली दुबे सोनल मिश्रा पियूष मिश्रा, अभिषेक तिवारी (मिक्की तिवारी) हिंदू परिषद कार्य कार्य जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, गार्गी शंकर बाजपेई ,गौरव मिश्रा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति की और से राजा केसरवानी लखे पाल जायसवाल। आदित्य बाजपेई विनोद साहू ने चेक स्वीकार करते हुए समाज के इस योगदान को ऐतिहासिक व अतुल्य बताया व समाज का आभार व्यक्त किया।
घर बैठे इपिक कार्ड डाउनलोड करना हुआ बहुत आसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार 24 जनवरी 2021/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को इलेक्ट्रानिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ( ई एपिक) लाँच किया जा रहा है।यह एक डिजिटल पीडीएफ के फॉर्मेट पर उपलब्ध होगा,जिसे मतदाता अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी डाउनलोड कर प्रिंट करवाकर उपयोग कर सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने बताया की 25 जनवरी 2021 से एनवीएसपी डॉट इन अथवा वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीवोवी डॉट इन या वोटर हेल्पलाइन मोबाईल ?प्लिकेशन के माध्यम से डॉउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम मतदाता को अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा। इपिक नंबर एन्ट्री करना होगा। पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।ओटीपी के माध्यम से ई एपिक डाउनलोड किया जा सकता है। यदि किसी का मोबाइल नंबर इपिक कार्ड के साथ लिंक नही है तो केवायसी की आवश्यकता होगी।इसके लिए केवायसी लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू केवायसी डॉट इसीआई डॉट इन लिंक पर जाकर केवायसी की प्रक्रिया पूरी कर ई-इपिक डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने आगें बताया की
दिनांक 25 से 31जनवरी 2021 तक ऐसे मतदाता अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। जिन्होंने हाल ही में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना यूनिक मोबाईल नंबर देकर नया नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है।
1 फरवरी 2021 से शेष सभी मतदाता ई इपिक डाउनलोड कर सकेंगें।इससे लोगो को एपिक कार्ड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और आसानी से घर बैठे एपिक कार्ड मिल सकेगा। गुमने आदि का भी डर नहीं रहेगा। इसे मतदाता अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकता है, डी.जी. लॉकर में अपलोड कर सकता है, इसे स्वयं प्रिंट और लेमिनेट कर सकता है।आयोग ने इस अभियान का थीम ई-वोटर कार्ड हुआ डिजिटल एवं क्लिक पर इपिक रखा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। राज्य के तीन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही अब जिले में बर्ड फ्लू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इसी को लेकर पशु चिकित्सकों के द्वारा पोल्ट्री फार्म के संचालकों के साथ बैठक कर जरुरी जानकारी के साथ बचाव सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान दिए गए है। जिले के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ उपेन्द्र रात्रे,डॉ संतोष साहू, डॉ चंद्रकिरण गायकवाड के द्वारा अलग अलग सत्रों में कुक्कुट फार्म के संचालको एवं विक्रेताओं को जैव सुरक्षा मानको, पोल्ट्री फार्म में सेनिटाईजर का उपयोग, उपशिष्टों के उचित निपटान,बीमार पक्षियों के लक्ष्ण,मास्क का उपयोग, बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय सम्बंधित विषय में प्रक्षिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित जिलों से किसी भी प्रकार कुक्कुट का परिवहन न करने एवं किसी प्रकार के पक्षियों में असामान्य बीमारी अथवा मृत्यु की सूचना अपने निकटतम पशु चिकित्सालय को प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही यदि स्वंय को सर्दी खासी बुखार के लक्ष्ण हाने पर तुरंत जांच करवाने के निर्देश दिए गए है।
इस प्रशिक्षण में बर्ड फ्लु एप डाउनलोड करवाया गया तथा अधिक से अधिक विक्रताओं उपभोक्ताओं तक इसे प्रसार किये जाने कहा गया है। जिससे कुक्कुट पालको,विक्रताओं, उपभोक्ताओं को बर्ड फ्लु के संबंध में सही जानकारी प्राप्त हो सके व अनावश्यक भ्रम व अफवाहों से बचा जा सकता है। उप संचालक पशुधन विभाग डॉ सी के पाण्डेय ने बताया की वतर्मान में जिले में कही भी बर्ड फ्लु की पुष्टी नही हुई है तथा कुक्कुट विक्रय पर कोई प्रतिबंध नही किया गया है।
इसके साथ ही उपभोक्ताओ को बताया जा रहा है की पूरी तरह से पके हुए मांस और अण्डे के खाने से बर्ड फ्लू मनुष्यों में नही फैंलता है। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ विभाग,वन विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अर्जुनी,भरसेलस, शुक्लाभाठा बालौदाबाजार केश डबरी के कुक्कुट फार्म संचालको,विक्रता श्री शकील खान,बाबर,जावेद खान , अमिन खान सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। मोबाइल पर सूचना देने के बाद भी समय पर वैक्सीन लगाने सेंटर नहीं पहुंचने से 4 सेशन में 15 डोज फेंकनी पड़ी थी, मगर अब अब केंद्र ने इस नियम में छूट दी है, इसमें बिना बारी के रजिस्टर्ड कर्मचारियों को भी टीके लग सकेंगे, सिर्फ कोविन पोर्टल में उनका नाम होना चाहिए।
कोरोना को हराने के लिए पहली बार देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म से सूचना देने के बाद हेल्थ वर्करों को टीके लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर पर तैयार कोविन पोर्टल की वजह से पेचदगियां खड़ी हो गई थी। सामने खड़े हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने की बजाय इसकी डोज फेंकनी पड़ी, क्योंकि किसी को भी यह टीका तब तक नहीं लगाया जा सकता था, जब तक कि उसके पास मोबाइल पर टीके के समय, तारीख और स्थान का मैसेज न आया हो। भले ही जिस हेल्थ वर्कर को 2 दिन बाद वैक्सीन लगनी है, वह सामने खड़ा हो मगर उसे लगा नहीं सकते थे। ऐसे में डोज फेंकनी पड़ रही थी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिवकुमार ने बताया जिले के 03 टीकाकरण केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन के 4 सेशन के दौरान 15 डोज फेंकनी पड़ी। इसमें 16 जनवरी को किए गए टीकाकरण में 1 डोज, 18 जनवरी टीकाकरण में 4 डोज, 20 जनवरी टीकाकरण में 4 डोज तथा 21 जनवरी को किए गए टीकाकरण में सबसे अधिक 6 डोज फेंकनी पड़ी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिवकुमार के अनुसार सोमवार से जिले में 3 की जगह 7 सेंटरों में टीका लगाया जाएगा। पलारी विकासखंड के कोसमंदी स्वास्थ्य केंद्र व भाटापारा विकासखंड के बिटकुली स्वास्थ्य केन्द्र की जगह अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्वेे (पलारी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निपनिया (भाटापारा) में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाहोद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हथबंद (सिमगा) में नए टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं। जिला अस्पताल में भी टीकाकरण जारी रहेगा। प्रत्येक केन्द्र में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य है।
10 लोगों के पहुंचने के बाद ही वैक्सीन लगाने की शुरुआत
अब सभी केंद्रों में 10 लोगों के पहुंचने के बाद वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी। वैक्सीन वेस्ट यानी खराब न हो इसलिए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल एक वैक्सीन (शीशी) की वायल को एक बार खोल लिया जाता है तो उसका उपयोग अधिकतम 4 घंटे ही कर सकते हैं। इसके बाद यह खराब हो जाती है। कोविशील्ड की एक वायल में 10 डोज होती है। एक डोज पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को 0.5 एमएल वैक्सीन लगाई जाती है।
345 ने नहीं लगवाया टीका
16 से 21 जनवरी तक वैक्सीनेशन के 4 सीजन में 1200 लोगों को टीका लगना था, लेकिन 855 लोगों को ही टीका लगा है। 345 लोगों को टीका नहीं लग पाया। इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि जो छूट गए उनमें किसी को बुखार, एलर्जी या फिर स्तनपान कराने वाली माताएं थीं।
वहीं टीकाकरण में छूटे लोगों में से ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी वे हैं जो टीका लगवाने से झिझक रहे हैं। इनका कहना है कि वे लोगों का रिजल्ट देखने के बाद टीका लगवाएंगे।
अफसर दे रहे समझाईश
वैक्सीन लगाने सेंटर नहीं आने वाले कर्मियों को संपर्क नंबर में कॉल कर कारण पूछा जा रहा है कि आखिर क्यों नहीं पहुंचे। कुछ लोग स्वेच्छा से कह रहे हैं कि हमें नहीं लगवाना है। वैक्सीनेशन में लगे अधिकारी उनको समझा रहे हैं कि वैक्सीन सुरक्षित है, घबराए नहीं।
वैक्सीन को सुरक्षित रखने कोल्ड पाइंट में रखे रहे
जिला मुख्यालय से प्रत्येक केंद्र में 100-100 डोज की सप्लाई की जाती है। निर्धारित दिन में उपयोग न होने पर अगर वायल नहीं खुला है तो कोल्ड चेन पाइंट के आईएलआर में रखा जाता है और अगले दिन उपयोग किया जाता है। वायल खुलने के बाद बचे डोज को फेंक दिया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवाओं को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक बीके सोम ने बताया शुक्रवार की रात मुखबीर से सूचना मिली कि चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ग्राम मुसवाठोढी नयापारा की ओर आने वाला है।
तभी स्टॉफ मुसवाठोढी के पास घात लगाकर बैठे थे कि 3.30 बजे दो चारपहिया मुसवाठोढी की ओर आ रहे थे, जिसे रोकने की कोशिश की, लेकिन एक वाहन भाग निकला। एक स्कार्पियो को पकड़ा गया, जिसमें दो सवार थे।
चालक ने नाम अरविंद सोनकर रामनगर सुपेला भिलाई तथा दूसरे ने राहुल पंडित पवार निवासी भैरव बस्ती भिलाई बताया। वाहन से 20 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें एमपी का लेवल लगा हुआ था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 जनवरी। बलौदाबाजार वनमण्डल के कसडोल उप मंडल के अंतर्गत देवपुर परिक्षेत्र के जंगल में विद्युत करंट से सांभर का शिकार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 4 ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने सांभर के मांस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर देवपुर परिक्षेत्र के ग्राम देवगांव से लगे वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 264 में वन्य प्राणियों के शिकार के लिए फैलाए गए विद्युत जीआई तार से एक नर सांभर को शिकार करने की सूचना पर रंगे हाथ वन्य प्राणी नर सांभर को काटते हुए हटउ बरिहा, मायाराम बरिहा, बट्टू चौहान, श्री राम बरिहा सभी निवासी ग्राम देवगांव थाना राजा देवरी जिला बलौदाबाजार को पकड़ा गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार बरिहा ग्राम देवगांव मौके से फरार है। जिसकी खोजबीन की जा रही है।
आरोपियों से मौके पर वन्य प्राणी सांभर का मांस, विद्युत जी आई तार 530 ग्राम, लकड़ी की खुटी16 नग, सीसी1 नाग, ढक्कन को 22 नग, को जब्त कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9 ,39 ,44, 50 ,51, 52 के तहत कार्रवाई की जा रहा है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उक्त कार्रवाई में संतोष साहू डिप्टी रेंजर देवरी, मनमोहन साहू, भुनेश्वरवर्मा, बसंत खांडेकर, जागेश्वर सोनवानी, अश्वनी साहू ,,दुर्योधन यादव,, रामचंद्र साहू ,ललित सोम, काशीराम डडसेना, बबलू निराला, गजेंद्र पटेल, छोटेलाल रात्रे, अजीत ध्रुव वनरक्षक एवं कीर्तन चौहान, राजेंद्र यदु वन चौकीदार सहित समिति सुरक्षाकर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
कसडोल के विकास के लिए 6.13 करोड़ की सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल/बलौदाबाजार, 23 जनवरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कसडोल नगर पंचायत को 6 करोड़ 13 लाख रूपये के पाचं विकास कार्यों की सौगात दी हैं। उन्होंने इनमें से 4 करोड़ 90 लाख रूपये के जल आवर्धन योजना एवं साढ़े 25 लाख रूपये के पौनी पसारी योजना के अंतर्गत बाजार निर्माण का भूमिपूजन एवं वार्ड क्रमांक एक में 51 लाख रूपये की लागत से बने गुरू घासीदास सामुदायिक भवन, वार्ड 14 में 20 लाख से बने सामुदायिक भवन एवं दौलतराम शर्मा शासकीय कॉलेज में 27 लाख से निर्मित अहाता का कार्यक्रम में लोकार्पण किया।
गुरू घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू ने की। डॉ. डहरिया ने विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर कसडोल में शिक्षक सदन के लिए 20 लाख, सिन्हा समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख और घासीदास सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति की घोषणा की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मंत्री डॉ. डहरिया ने दर्जन भर हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक एवं ऋण भी वितरित किए। विशेष अतिथि के रूप में इस मौके पर राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक अरूण मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यदु, युवा नेता मानस पाण्डेय उपस्थित थे।
डॉ. डहरिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में पिछले दो साल में हुए उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नगरीय स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को पिछले दो साल से लगातार पुरस्कार एवं सम्मान मिला है। डॉ. डहरिया ने कहा कि सरकार गठन के समय किए गए 36 वादों में से 24 वादे पूर्ण कर लिए हैं। शेष वादों को भी पूर्ण करने की कार्यवाही जारी है। डॉ. डहरिया ने कहा कि किसानों का विकास हमारी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। हमारा स्पष्ट मानना है कि किसानों की समृद्धि में ही राज्य और देश का विकास समाहित है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपने किए गए वादे के अनुरूप 2500 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद रही है।
डॉ. डहरिया ने राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण के लिए कसडोल नगर में फिर से सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के अंतर्गत सीमित संख्या में पट्टा वितरण किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गतं नगरीय क्षेत्र में 19 नवम्बर 2018 के पहले काबिज लोगों को पट्टे वितरित किये जाने का प्रावधान किया गया है। शकुन्तला साहू ने क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने प्रमुख रूप से इंदिरा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण की मांग रखी, जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने प्राक्कलन प्रस्तुत करने पर स्वीकृति का भरोसा दिलाया। समारोह को कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, युवा नेता मानस पाण्डेय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ने भी संबोधित किया।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि किसानों का विकास और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम पूरा यत्न कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने स्वागत भाषण दिया और नगर के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की उम्मीदों के साथ मंत्री जी को मांग पत्र सौंपा। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया के कसडोल आगमन पर नागरिकों द्वारा आतिशी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री मिथलेश डोण्डे, बीएमओ डॉ. पैकरा, सीएमओ अनुराधा राजमणि सहित पार्षद एवं शहर के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।