बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिवसेना के 37 वां स्थापना दिवस पर भाटापारा के नवनियुक्त ब्लाक सहप्रभारी जीके सिंह के नेतृत्व में बाईक रैली रखी गई, जहां जिला सचिव व ब्लॉक प्रभारी ओमकार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश धृतलहरे मुख्य रूप से शामिल हुए।
शिव सैनिकों ने नगर के माता देवालय मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली का शुभारंभ किया सभी चौक चौराहों में आतिशबाजी करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे, जहां शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को याद कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए वंदे मातरम्, जय भवानी जय शिवाजी, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए सदर बाजार से निकल कर पटपर नाका चौक पर समापन किया गया।
इस अवसर पर ओमकार वर्मा ने कहा कि शिवसेना के छत्तीसगढ़ में संघर्ष करते हुए सेवा समर्पण भाव के साथ गरीबों की मदद करते पुरे 37 वर्ष हो गये आज ही के दिन प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने छत्तीसगढ़ में शिवसेना को महाराष्ट्र से लाकर छत्तीसगढ़ शिवसेना का स्थापना किया था और अपने कुछ साथियों के मदत से ही पूरे छत्तीसगढ़ में पार्टी का विस्तार कर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाया था।
आज हम सभी शिवसैनिक संकल्प लेकर आगे भी पुरी निष्ठा से छत्तीसगढिय़ों को उनका अधिकार मान सम्मान दिलाने निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। बाला साहेब ठाकरे के विचारधाराओं से लोगों को संगठित करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ध्रतलहरे, भाटापारा ब्लॉक सहप्रभारी जीके सिंह, रामसिंह सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष नोहर पाल, राजेंद्र कुमार वर्मा, राजु साहू, यश चिमनानी, धीरज थारानी, गिरीश थारानी, रिषिकेश साहू, राजेश यदु, रवि तिवारी, हितेश टाक, छविराम वर्मा, सागर पंजवानी आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।