बलौदा बाजार

सौंराडेरा में उत्साह से मना वजन त्योहार
17-Jul-2021 6:21 PM
सौंराडेरा में उत्साह से मना वजन त्योहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलौदाबाजार, 17जुलाई।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीक सौंराडेरा बस्ती में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 53 बच्चों का वजन लिया गया गया। वजन लेने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं तथा पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। 

वजन त्यौहार में महिलाएं एवं बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। वजन त्यौहार में 11-18 वर्ष के 8 किशोरी बालिकाओं का वजन एवं ऊंचाई नाप कर उनका बी.एम.आई. निकाला गया एवं बालिकाओं को उसकी जानकारी दी गई। बच्चों का वजन एवं ऊंचाई नापने के पश्चात् पोषण स्तर का कार्ड हितग्राहियों को उपलबध कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने अपनी उपस्थिति में ताम्सी, लक्की, महेश, समीर का वजन कराया गया। वजन त्यौहार में भरसेली सरपंच श्रीमती संत कुमारी टंडन, परियोजना अधिकारी श्रीमती मुन्नी पंत, पर्यवेक्षक तथा सेक्टर के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट