बलौदा बाजार

मवेशी को मारकर बेचते दो बंदी, एक फरार
19-Jul-2021 6:37 PM
मवेशी को मारकर बेचते दो बंदी, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जुलाई।
सिमगा पुलिस ने मवेशी काटकर बिक्री करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। 
पुलिस अधीक्षक  जिला बलौदा बाजार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में सउनि कुबेर सिंह एवं आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव ,केशव भट्ट , ईकु पटेल को 18 जुलाई को  जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गणेशपुर के बंधवा तालाब पार में जेम्स मसीह आशिष मसीह छोटा ऊर्फ सुरेश मसीह साकिन गणेशपुर के द्वारा बैल की हत्या कर बिक्री करने के लिए छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे हैं।

सूचना पर ए एस आई कुबेर सिंह अपने हमराह स्टाफ के आरक्षक धर्मेन्द्र यादव केशव भट्ट कृष्णा यादव ईकू पटेल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो एक प्लास्टिक की बोरी में 2 नग बैल सिर एवं खाल मांस को काटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर बिक्री करने के लिए रखे थे । आरोपियान पुलिस को देखकर भगाने लगे जिन्हें दौडाक़र घेराबंदी कर जेम्स मसीह आशीष मसीह को पकड़ा। लेकिन छोटा ऊर्फ सुरेश मसीह भागने में सफल हो गया। 

पकड़े गये जेम्स मसीह एवं आशीष मसीह गणेशपुर ने बताया कि ग्राम किरवई बाजार से दो नग बैल खरीद कर लाये है जिसे हम तीनों मिलकर बिक्री करने के लिए मार डाले।  आरोपियों  को18 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया!

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान सहायक उप निरीक्षक कुबेर सिंह आरक्षक धर्मेंद्र यादव, केशव भट्ट, कृष्ण कुमार यादव,ईकु पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट