बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जुलाई। जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र साहू की सोमवार सुबह कोविड अस्पताल में मौत हो गई।
बताया जाता है कि डॉ. शैलेंद्र साहू एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। रविवार शाम डॉ. साहू अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने स्टाफ में लोगों को बताया कि वे संक्रमित हो गए हैं, वह आराम करेंगे, उसे कोई डिस्टर्ब न करें। इस तरह डॉक्टर के निर्देश का पालन करते हुए ड्यूटी में तैनात अन्य स्टाफ ने उन्हें नहीं उठाया।
डॉ. साहू बहुत देर तक जब उठे नहीं तो शिफ्ट बदलते समय स्टाफ द्वारा डॉ. साहू का पता करने गए, तब भी डॉक्टर सो रहे थे। अनहोनी की आशंका पर इसकी सूचना अन्य डॉक्टरों को दी गई। जिस पर अस्पताल पहुंचकर डॉ. साहू की जाँच की, तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं डॉ. शैलेंद्र साहू की मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में मातम छा गया और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डॉ. शैलेंद्र साहू ने कोरोना की दूसरी लहर में जिला कॉविड अस्पताल के प्रभारी होने के नाते हजारों लोगों का इलाज कर जीवनदान दिया था। उनकी आज बहुत ही कम उम्र में कोरोना से मौत होने से शोक की लहर दौड़ पड़ी।