बलौदा बाजार

बिना स्कैनिंग 400 पेटी शराब, सडक़ जाम
18-Jul-2021 6:26 PM
बिना स्कैनिंग 400 पेटी शराब, सडक़ जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 जुलाई।
  शराब भ_ी सिमगा में बिना स्कैनिंग वाली 400 पेटी शराब आने पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को विधायक शिवरतन शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने ढाई घंटे तक रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। मेटाडोर से भरी शराब जब्त होने के बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सिमगा देसी शराब भ_ी में मेटाडोर क्रमांक सीजी 10, टी 5202 से 400 पेटी शराब आई। इसी बीच पता चला कि भ_ी कर्मचारियों द्वारा शराब की पेटी का स्कैनिंग किया जा रहा है लेकिन स्कैनिंग नहीं हो पा रहा है। यह खबर भाजपा के पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार को मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी विधायक शिवरतन शर्मा को दी। यह मामला सिमगा में फैल गई कि भ_ी में डुप्लीकेट शराब खपाई जा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता उक्त शराब को जब्त करने हंगामा करने लगे। अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर आखिर में विधायक शिवरतन शर्मा, अनिल पांडे, रमेश सोनी, आनंद यादव मौके पर पहुंचे तथा थाना प्रभारी नरेश चौहान से कार्रवाई करने की बात कही।

आधा घंटा बाद भी टीआइ के नहीं पहुंचने पर नाराज विधायक शर्मा ने एसपी बलौदाबाजार से बात की। जिस पर एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया। लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सडक़ जाम पर बैठ गए। नेशनल हाईवे जाम हो जाने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग ढाई घंटे के बाद एसडीओपी केबी द्विवेदी, टीआइ नरेश चौहान ने विधायक से सडक़ जाम समाप्त करने की बात कही। जिस विधायक शर्मा उक्त वाहन व 400 पेटी शराब को जब्त करने तथा इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग ही कार्रवाई कर सकता है। तब तक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम भी मौके पर पहुंच गए। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि यह शराब शासकीय नहीं है। बाहर की शराब शासकीय शराब भ_ी में खपाई जा रही है इसीलिए स्कैन नहीं हो रहा है। माहौल को खराब होते देख जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम ने शराब की पेटियों को सबके सामने स्कैनिंग कराया लेकिन स्कैनिंग नहीं हुआ। जिस पर आबकारी विभाग ने मेटाडोर व उसमें रखे हुए 400 पेटी शराब को जब्त कर उसे सिमगा थाने को सुपुर्द किया। तब कहीं जाकर सडक़ जाम समाप्त हुआ। 

इस दौरान लोगों ने विधायक से शिकायत की कि भ_ी कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा निर्धारित दर से ज्यादा लिया जाता है। जिस पर विधायक शर्मा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए व्यवस्था सुधारने को कहा। इस दौरान अभिजीत अवस्थी, सूर्यकांत ताम्रकार, धीरज जैन, सचिन जैन, चंद्रमणी तिवारी, पिंटू चतुर्वेदी, हेमंत साहू, कमलेश साहू, छोटू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट