छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 अगस्त। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके पटनायक की अध्यक्षता में समिति की अनुशंसा के आधार पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध कुल 245 प्रकरणों की वापसी का आदेश दिया गया था।
आदेश के परिपालन में जिला राजनांदगांव के विभिन्न न्यायालयों में धारा 321 दप्रस का आवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण वापसी की कार्रवाई पूर्ण करा ली गई है। जिला राजनांदगांव के न्यायालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध कोई भी प्रकरण वापसी के लिए लंबित नहीं है। कुल 245 प्रकरणों में 280 अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध प्रकरण वापसी की कार्रवाई कराई गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। निगम सीमा क्षेत्र में निजी भवन के दीवार, छत पर लगे होर्डिंग्स बोर्ड, विद्युत पोलों में लगे छोटे बैनर-पोस्टर, फ्लाई ओवर के पिल्हर में विज्ञापन बिना अनुमति के लगाया गया है, जिसे नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की टीम हटाने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में होर्डिंग्स प्रभारी व प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे एवं उनकी टीम ने ईमाम चौक से अम्बेडकर चौक तक 47 अवैध बोर्ड हटाए।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत कतिपय विज्ञापन एजेंसियों, संस्थानों, व्यक्तियों द्वारा प्राय: इस निकाय के बिना पूर्वानुमति एवं स्वीकृति के विज्ञापन हेतु बोर्ड/निजी भवनों के दीवार एवं छत पर होर्डिंग्स बोर्ड /विद्युत पोलों में छोटे बोर्ड, बैनर पोस्टर एवं सार्वजनिक शौचालय/फ्लाई ओवर के पिल्हरों में अन्य प्रकार का विज्ञापन लगाया जाता है और कई लोगों ने लगाया भी है, जो कि छग विज्ञापन पंजीयन एवं विनियमन उपविधि 2012 की कंडिका 9 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है एवं छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 248 एवं 434 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इस संबंध में पूर्व में संबंधितों को सूचित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा अवैध होर्डिंग्स व बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसे ध्यान में रखते गत् सप्ताह निगम की टीम ने कार्रवाई कर ईमाम चौक से जयस्तंभ चौक तक लगे लगभग 50 अवैध बोर्ड हटाए थे। कार्रवाई के पश्चात भी कुछ लोगों द्वारा अवैध बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसे सोमवार को होर्डिंग्स बोर्ड प्रभारी श्री चौबे एवं उनकी टीम ने ईमाम चौक से अम्बेडकर चौक (स्टेडियम चौक) तक, नया बस स्टैंड व फ्लाई ओवर में अवैध रूप से लगे 47 बोर्ड हटाने की कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने विज्ञापन एजेंसियों/संस्थानों एवं संबंधित व्यक्तियों को सूचित करते कहा कि निकाय के बिना पूर्वानुमति एवं स्वीकृति के लगाए गए होर्डिंग्स बोर्ड, बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन स्वेच्छा से हटा लें अन्यथा भविष्य में बिना किसी पूर्व सूचना के निगम सीमाक्षेत्रातंर्गत बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स बोर्ड/बैनर पोस्टर के लिए अर्थदंड अधिरोपित करते बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन बोर्ड निगम द्वारा हटा/जब्त कर लिया जाएगा एवं अवैध विज्ञापनकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी। जिससे उत्पन्न क्षति तथा संपूर्ण हर्जे खर्चे के लिए संबंधित एजेंसी/संस्थान एवं व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम एवं जनाब हाजी शफीक अहमद ने हजरत ख्वाजा अमीर खुसरो, हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया, हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह नक्शबंदी, हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दिल्ली स्थित दरगाह व सुल्तानूउल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह एवं ख्वाजा गरीब नवाज (अजमेर शरीफ) के शहजादे ख्वाजा फखरूद्दीन चिस्ती (सरवाड शरीफ) में दरगाह के खादिम जनाब हाजी सैयद अशरफ हुसैन चिस्ती के साथ चादर पेश की गई।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य श्री खान ने बताया कि कोरोना महामारी की खात्मा एवं स्वास्थ्य, अमन, चौन, खुशहाली की मन्नत व छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और देश में अमन शांति के लिए दुआ की। उन्होंने वन मंत्री मोहम्मद अकबर की तरफ से भी अजमेर शरीफ के लिए पवित्र चादर पेश की व मंत्री श्री अकबर के तरफ से अमन, चौन, शांति, खुशहाली की दुआ मांगी।
सभी विकासखंडों में परीक्षा केन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें 18 हजार 225 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सभी विकासखंडों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
राजनांदगांव विकासखंड में शा.बहु.उ.मा. शाला (स्टेट स्कूल), महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल राजनांदगांव, सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम राजनांदगांव, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, गायत्री विद्यापीठ, बल्देवप्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, वेसलियन स्कूल, वाइडनर मेमोरियल स्कूल, श्री गुरूनानक स्कूल और श्री देवानंद जैन शिक्षा मंदिर स्कूल राजनांदगांव को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार छुरिया में शा.उ.मा.शाला छुरिया, सरस्वती उ.मा.शाला छुरिया, उ.मा.शाला आमगांव, शा.उ.मा. शाला गैंदाटोला, शा. उ.मा.शाला कुमर्दा, शा.उ.मा. शाला महरूम, शा.उ.मा.शाला चिचोला, शा.उ.मा. शाला साल्हे, शा.उ.मा. शाला कल्लूबंजारी, शा.उ.मा.शाला झिथराटोला, करमरी, तेलीनबांधा, सिकारीमहका, आदर्श छुरिया, बुचाटोला।
इसी तरह डोंगरगांव में शा.उ.मा.शाला बालक डोंगरगांव, शा.उ.मा.शाला कन्या डोंगरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.बीटीआई, भारतीय पब्लिक स्कूल, सीजी पब्लिक स्कूल, शा.पूर्व मा.शाला बालक डोंगरगांव। मोहला में शा.उ.मा.शाला बालक मोहला, शा.उ.मा.शाला कन्या मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.महाविद्यालय, कन्या मा.शाला, बालक मा.शाला, शा.उ.मा. शाला गोटाटोला, शा.उ.मा.शाला रेंगाकठेरा। मानपुर में शा.उ.मा.शाला मानपुर, शा.उ.मा.शाला औंधी, शा.महाविद्यालय, शा.पूर्व कन्या मा.शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला भर्रीटोला, शा.उ.मा.शाला खडगांव, डोंगरगढ़ में शा.उ.मा.शाला बालक, कन्या डोंगरगढ़, शा.उ.मा.शाला बधियाटोला, जवाहर नवोदय विद्यालय, खालसा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़, सेंड पीटर्स स्कूल, सेट विसेन्ट पेलोटी इंटरनेशनल स्कूल, खैरागढ़ में शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या खैरागढ़, हाई स्कूल अमलीपारा, सरस्वती शिशु मंदिर, वेसलियन स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, माईस्टोन पब्लिक स्कूल, अवंती पब्लिक स्कूल, अवंती हाई स्कूल दाऊचौरा, छुईखदान में शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या छुईखदान, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला बालक गंडई, शा.उ.मा. शाला कन्या गंडई, सरस्वती शिशु मंदिर गंडई, शा.उ.मा. शाला साल्हेवारा, हाई स्कूल साल्हेवारा, शा.प्रा.शाला नंबर 1 छुईखदान, विवेकानंद संस्कार, शा.उ.मा.शाला अतरिया रोड, जंगलपुर, उदयपुर, बुंदेली, पेलीमेटा, ठाकुरटोला, धोधा, चौकी में शा.उ.मा.शाला बालक अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या क्रीडा परिसर अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, ज्ञायत्री विद्यापीठ अं. चौकी, संस्कार हायर सेकंडरी स्कूल, वेसलियन अंग्रेजी चौकी, महाविद्यालय, कन्या बांधाबाजार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
अध्यक्ष शकील के नेतृत्व में महापौर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। शहर के पुराना बस स्टैंड में व्याप्त अव्यवस्था एवं दुर्दशा को लेकर पुराना बस स्टैंड संघर्ष समिति ने सोमवार को बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड संघर्ष समिति अध्यक्ष जयराज चौथवानी, सचिव सुमित शर्मा एवं सदस्यों ने महापौर हेमा देशमुख को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुराना बस स्टैंड के जीर्णोद्वार व सीमेंटीकरण तथा यात्री प्रतिक्षालय की मरम्मत किए जाने का आग्रह किया गया। ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में पुराना बस स्टैंड में पानी की समुचित निकासी न होने से तालाब में तब्दील हो जाता है। उक्त परेशानी से निजात दिलाने एवं यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने समिति ने महापौर को ज्ञापन सौंपा। इस महापौर श्रीमती देखमुख ने समिति को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्रताशीघ्र निराकरण किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, बस स्टैंड संघर्ष समिति अध्यक्ष जयराज चौथवानी, सचिव सुमित शर्मा, विवेक शुक्ला, मनोज भोजवानी, अखिलेश पंसारी, अरूण विश्वकर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। सांसद संतोष पांडेय ने राजनांदगांव लोकसभा के दिव्यांगजनों की जरूरत और सहायक उपकरण की समस्या को लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक से मुलाकात की। सांसद श्री पांडेय ने दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत एवं सहायक उपकरण की पूर्ति के लिए स्थाई कार्यालय स्थापित करने का अनुरोध किया। साथ ही राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा में नशामुक्ति केंद्र खोलने का आग्रह भी किया।
पुलिस की मुस्तैदी से कहीं भी हिंसक वारदात नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। नक्सलियों का शहीद सप्ताह शांति से गुजर गया। पुलिस की मुस्तैदी से कहीं भी हिंसक वारदात की सूचना नहीं मिली। नक्सल शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली हलचल की आशंका को लेकर नक्सलियों को घेरने राजनांदगांव पुलिस ने जिले के सीमावर्ती इलाकों में सख्त पहरा बिठाकर रखा। लिहाजा नक्सलियों को शहीद सप्ताह सप्ताह में हिंसक वारदात करने का मौका नहीं मिला।
28 जुलाई से शुरू हुए शहीद सप्ताह का आज आखिरी दिन था। नक्सली हर साल अपने साथियों की याद में सप्ताहभर तक शोक मनाते हैं। इस दौरान लोगों से कामकाज बंद कर साथियों को याद करने की अपील करते हैं। शहीद सप्ताह के दौरान बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहती है।
राजनांदगांव जिले के मानपुर, मोहला, औंधी के अलावा साल्हेवारा, बकरकट्टा, गातापार क्षेत्र में भी बसों के पहिये थमे रहते हैं, लेकिन पुलिस की सख्ती और चौकसी से बसों का आवागमन सुगमता से चलता रहा। शहीद सप्ताह में लगातार जवानों ने गश्त करते हुए नक्सलियों की आमदरफ्त को आगे बढऩे नहीं दिया।
नए के बजाय पुरानी राखियों का कारोबार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। अगस्त के महीने में त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। सावन मास के आखिरी दिन भाई-बहन के अटूट रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन को लेकर व्यापारिक गतिविधि बाजार में तेज हुई है। लिहाजा राखियों की खरीदी-बिक्री का शुरूआती सिलसिले में बेहतर कारोबार की उम्मीद लिए बैठे व्यापारी पौने दो साल के बाद राखी के व्यवसाय से मुनाफे पर टकटकी लगाए हुए है।
बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल के पौने दो साल में राखी कारोबार भी औंधे मुंह गिर गया। राखी के पारंपरिक व्यवसायी हर साल लाखों रुपए इस पर्व के लिए निवेश करते हैं। बीते साल बड़े पैमाने पर राखी की खरीदी की गई। कोरोना के चलते राखियों के खरीददारी सामने नहीं आने से उनका व्यवसाय चौपट हो गया। यही कारण है कि पूर्व में खरीदे गए राखियों को फिर से बाजार में सजाया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर व्यापारियों ने पुरानी राखियों को खपाने के लिए बाजार में सजा लिया है। रक्षाबंधन के लिए अभी से खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया है। दूरस्थ इलाकों में रहने वाले भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें बाजार में नजर आ रही हैं। अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से व्यापारियों को राखी पर्व पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
इस संबंध में राखी व्यापारी खलील ने बताया कि पिछले साल काफी मात्रा में व्यापार के लिए राखी की खरीदी की गई थी। कोरोना संक्रमण के जद में आने से व्यापार ठप हो गया था। पुराने राखियों को बाजार में सजाया गया है। बताया जा रहा है कि 5 रुपए से 250 रुपए कीमत की राखियां बहनों को भा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी खूबसूरत राखियां उपलब्ध है। वहीं महंगे राखियों के लिए भी खरीददार बाजार में दिख रहे हैं।
आगामी 22 अगस्त को राखी पर्व मनाया जाएगा। बहनें अपनी पसंदीदा राखियों से भाईयों की कलाईयां सजाएंगे। साल के इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अटूट रिश्ता रखते हुए अपनी खुशियां आपस में साझा करते हैं। बाजार में त्यौहार के मद्देनजर शुरूआती हलचल बढऩे लगी है। राखी पर्व में भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें आतुर रहती है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और भी सशक्त बनाता है। हर साल इस दिन का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इधर बाजार क्षेत्र में राखियों की दुकानें सजकर तैयार हो गई है और महिलाओं व युवतियों की भीड़ भी उमडऩे लगी है। बताया जा रहा है कि त्यौहार के नजदीक आते ही राखी दुकानों में भीड़ बढऩे की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। ग्राम बरगाही के युवाओं ने अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी के आह्वान पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)में प्रवेश किया।
श्री सोनी ने कहा कि स्व. अजीत जोगी की विचारधारा से हम सब प्रभावित हैं। हम सब जोगी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर जोगी के अधूरे सपने हमर छत्तीसगढ़ सुघ्घर छत्तीसगढ़ पूरा करेंगे। प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ भूपेश सरकार ने धोखा किया है, नौकरियों के लिए दरवाजे बंद और युवाओं को भत्ता के बदले धक्का दिया जा रहा है, जिस कारण छत्तीसगढ़ के युवा उद्वेलित है और छत्तीसगढ़ में 2023 में स्वराज लाने के लिए जोगी कांग्रेस का दामन थाम रहे है। भाजपा-कांग्रेस से युवाओं का मोह भंग हो चुका है।
श्री सोनी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बीजेपी और कांग्रेस का तीसरा मजबूत विकल्प बनकर छत्तीसगढ़ में उभर रहा है, इसलिए हमें इसकी साख को और मजबूत बनाने इसका विस्तार करना बहुत आवश्यक है। जिसका सीधा और सरल रास्ता है ज़्यादा से ज्यादा हम सदस्य अपनी पार्टी में जोडऩा और सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर स्टॉल लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जनता कांग्रेस से जोडक़र जोगी कांग्रेस की नींव को मजबूत किया जाएगा, तभी हम जोगी कांग्रेस तीसरे विकल्प के रूप में आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहरा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो आऊट सोर्सिंग हो रही है और छत्तीसगढ़ के युवा उसके शिकार हो रहे हैं और अपनी हक की लड़ाई लडऩे के लिए जो स्व. अजीत जोगी द्वारा हमारे लिए क्षेत्रीय पार्टी बनाया गया है, उस पार्टी में शामिल होकर अपने अधिकार के लिए स्वयं लड़े।
राजनांदगांव, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मन्नालाल यादव व सदस्यों का पदभार व शपथ ग्रहण समारोह 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड बीज निगम मिनोचा पेट्रोल पंप के पास तेलीबांधा रायपुर में रखा गया है।
उक्त पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्षता रविंद्र चौबे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वर्चुअल उपस्थिति व विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्व राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
राजनांदगांव, 2 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल की छात्रा राशि वर्मा ने भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में (96.2 प्रतिशत) अंक अर्जित कर शानदार प्रदर्शन किया। घोषित नतीजों में युगांतर के कुल 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया। जिसमें राशि वर्मा भी शामिल रही।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की पहली बैठक रविवार को भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी जयेश बोथरा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आर्थिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेश बागड़ी ने अपनी नवनिर्मित समिति का परिचय कराया। तत्पश्चात आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश बागड़ी द्वारा पदभार की घोषणा की गई एवं संगठन की मूल बातों को सभी को अवगत कराया गया। समिति के नवीन पदाधिकारियों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी प्रदान की गई।
प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी जयेश बोथरा एवं जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपचंद भीमनानी ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते निचले स्तर पर पहुंचकर पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही तथा राजेश गुप्ता अग्रहरि ने आर्थिक प्रकोष्ठ के कार्य एवं नीतियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पार्षद गप्पू सोनकर, योगेश खत्री, त्रिगुण टांक, अरुण गुप्ता, गोविंद सिंहानी इत्यादि उपस्थित थे। बैठक का संचालन आशीष चितलांग्या एवं आभार प्रदर्शन शिव वर्मा ने किया। उक्त जानकारी आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी राकेश पंजवानी ने दी है।
भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। भाजपा ने रविवार को प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को महावीर चौक में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से युवाओं के लिए रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने रोजगार और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई। अब न तो युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर बन रहे हैं न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके विरोध में भाजपा ने सांकेतिक प्रदर्शन करते राज्य सरकार को वादा याद दिलाया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष अतुल रायजादा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, कन्हैया साहू, पारस वर्मा, नागेश यदु, चंद्रभान जंघेल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
पालकों में अब भी डर, स्कूलों में बदला हुआ दिखा नजारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। डेढ़ साल से बंद पड़े सरकारी और गैर सरकारी स्कूलें सोमवार से कोरोना पाबंदियों के बीच खुल गई। राज्य सरकार ने पहले चरण में कक्षा एक से 5वीं और 8वीं, 10वीं और 12वीं के ऑफलाइन कक्षा संचालित करने की मंजूरी दी है। लिहाजा आज स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते कक्षाएं शुरू हुई। कई स्कूलों में गिनती के विद्यार्थी पहुंचे। राज्य सरकार ने स्कूलों को लेकर 50 फीसदी क्षमता के तहत कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि कई स्कूल शासन से निर्धारित क्षमता के अनुरूप कक्षाएं संचालित करने के लिए राजी नहीं है। वहीं पालकों में बच्चों की सेहत को लेकर चिंता बरकरार है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालक कतई राजी नहीं है। बच्चों के बीमार होने के खतरे को देखते हुए परिजनों ने स्कूल भेजने से इन्कार कर दिया है। हालांकि कुछ परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी समझा है। लिहाजा आज कई स्कूलों में परिजन बच्चों को लेकर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ऑफलाइन शिक्षा के लिए सरकार ने निर्धारित मापदंड तय किया है, जिसके तहत बच्चों को कोविड-19 के कड़े निर्देशों का पालन करते मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत भी स्कूल आने की निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूलों में पहुंचे बच्चों को दो गज की दूरी के तहत बिठाया गया। वहीं बच्चों को स्पष्ट रूप से पानी और टिफिन आपस में देने पर कड़ाई की गई। बताया जा रहा है कि आज पहले दिन कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सबक सिखाया। इस बीच कई स्कूलों में विद्यार्थियों की गैरमौजूदगी रही। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के संचालन को लेकर भी बैठकें बेनतीजा रही। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को खोलने के संबंध में पंचायत स्तर पर ठोस निर्णय नहीं हुआ। पौने दो साल बाद खुले स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति से शिक्षकों के चेहरे में खुशी भी नजर आई। वहीं विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचकर उत्साहित नजर आए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बताया कि स्कूलों में शासन के नियमों का कड़ाई पालन करते पहले दिन अध्यापन हुआ। उन्होंने कहा कि सभी जगह स्थिति सामान्य रही।
नए के बजाय पुरानी राखियों का कारोबार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। अगस्त के महीने में त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। सावन मास के आखिरी दिन भाई-बहन के अटूट रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन को लेकर व्यापारिक गतिविधि बाजार में तेज हुई है। लिहाजा राखियों की खरीदी-बिक्री का शुरूआती सिलसिले में बेहतर कारोबार की उम्मीद लिए बैठे व्यापारी पौने दो साल के बाद राखी के व्यवसाय से मुनाफे पर टकटकी लगाए हुए है।
बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल के पौने दो साल में राखी कारोबार भी औंधे मुंह गिर गया। राखी के पारंपरिक व्यवसायी हर साल लाखों रुपए इस पर्व के लिए निवेश करते हैं। बीते साल बड़े पैमाने पर राखी की खरीदी की गई। कोरोना के चलते राखियों के खरीददारी सामने नहीं आने से उनका व्यवसाय चौपट हो गया। यही कारण है कि पूर्व में खरीदे गए राखियों को फिर से बाजार में सजाया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर व्यापारियों ने पुरानी राखियों को खपाने के लिए बाजार में सजा लिया है। रक्षाबंधन के लिए अभी से खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया है। दूरस्थ इलाकों में रहने वाले भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें बाजार में नजर आ रही हैं। अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से व्यापारियों को राखी पर्व पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
इस संबंध में राखी व्यापारी खलील ने बताया कि पिछले साल काफी मात्रा में व्यापार के लिए राखी की खरीदी की गई थी। कोरोना संक्रमण के जद में आने से व्यापार ठप हो गया था। पुराने राखियों को बाजार में सजाया गया है। बताया जा रहा है कि 5 रुपए से 250 रुपए कीमत की राखियां बहनों को भा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी खूबसूरत राखियां उपलब्ध है। वहीं महंगे राखियों के लिए भी खरीददार बाजार में दिख रहे हैं।
आगामी 22 अगस्त को राखी पर्व मनाया जाएगा। बहनें अपनी पसंदीदा राखियों से भाईयों की कलाईयां सजाएंगे। साल के इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अटूट रिश्ता रखते हुए अपनी खुशियां आपस में साझा करते हैं। बाजार में त्यौहार के मद्देनजर शुरूआती हलचल बढऩे लगी है। राखी पर्व में भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें आतुर रहती है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और भी सशक्त बनाता है। हर साल इस दिन का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इधर बाजार क्षेत्र में राखियों की दुकानें सजकर तैयार हो गई है और महिलाओं व युवतियों की भीड़ भी उमडऩे लगी है। बताया जा रहा है कि त्यौहार के नजदीक आते ही राखी दुकानों में भीड़ बढऩे की संभावना है।
मंदिरों में दिनभर दर्शन के साथ गूंजी जयघोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों और मंदिरों में भक्तों का पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा। वहीं भक्तगण सुबह से मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिरों में महिलाएं, युवतियां व बच्चे भी बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा भक्तों ने बेलपत्र, धतुरा, फूल समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की।
इधर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से भक्तों ने बोलबम व हर-हर महादेव की गूंज करते सडक़ मार्ग से कांवर में जल लेकर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपने परिजनों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ मंदिरों में घंटियां सुनाई दी। इसके अलावा मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की गीत-संगीत भी चलती रही।
इधर सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही नगर के मां शीतला मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, मां लोहारपारा शिव मंदिर, बांसपाईपारा शिव मंदिर, भानपुरी मंदिर, श्रीसत्यनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, नया बस स्टैंड मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों द्वारा दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन सामग्रियां अर्पित कर परिवार की मंगल कामना की। स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ भक्तगण देश के प्रसिद्ध शिवस्थलों में दर्शन व आराधना करने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ कांवरिए प्रत्येक सोमवार को जल अर्पित करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।
बताया जाता है कि पूरे सोमवार को व्यापारिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यों के लिए शुभ माना जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भक्तगण सोमवार को व्रत रखने के अलावा भगवान शिव की प्रासंगिकता को व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए युवतियों की खास रूचि होती है। युवकों की तुलना में युवतियां पूरे माह कठिन उपवास रखकर मनवांछित कामना करती है। यही कारण है कि शिवालयों में सभी वर्ग में युवतियों की तादाद अधिक होती है। इधर दूसरे सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के साथ ही भक्तों ने दूध से भी शिवलिंगो को स्नान कराया। इसके अलावा धतुरा, बेलपत्री समेत अन्य पूजा सामग्री को भी भक्तों ने भगवान शिव को अर्पित किया।
हाईकोर्ट में याचिका से पदभार को लेकर संशय
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 2 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। मोहला-मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम की पखवाड़ेभर पूर्व हुई बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति में कानूनी पेंच फंसने से उनके पदभार ग्रहण को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। राजनांदगांव से गुजरे महीने राज्य सरकार ने करीब आधा दर्जन राजनीतिक नियुक्तियां की है। इनमें ज्यादातर ने अपने पदभार ग्रहण कर लिए हैं। पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम को सरकार ने बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति दी, लेकिन उनकी नियुक्ति के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका से पेंच फंस गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के निर्णय को लेकर हाईकोर्ट में नियमों के विपरीत नियुक्ति किए जाने की याचिका दायर की गई है। इस मामले में अब तक हाईकोर्ट से फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि तेजकुंवर नेताम पदभार ग्रहण करने पर खुद भी असमंजस्य में हंै। बताया जा रहा है कि बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष के लिए निर्धारित अर्हताओं से परे नियुक्ति किए जाने को आधार बनाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। बताया जा रहा है कि नियुक्ति से पूर्व औपचारिक रूप से साक्षात्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने का प्रावधान है। इस नियम के साथ-साथ अधिकतम 65 वर्ष और स्नातक की भी पात्रता अनिवार्य है। बताया जा रहा है कि श्रीमती नेताम की शैक्षणिक योग्यता 8वीं और उम्र 66 होने को आधार मानकर हाईकोर्ट में सरकार के निर्णय को चुनौती दी गई है।
इस संबंध में श्रीमती नेताम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि नियुक्ति का मापदंड के संबंध में राज्य सरकार ही अधिकृत रूप से जानकारी दे सकती है। इससे ज्यादा उनके पास जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि श्रीमती नेताम को पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। सत्तारूढ़ सरकार में पूर्व विधायकों को राजनीतिक रूप से उपकृत करने की नीति बनाई गई। जिसके चलते नेताम को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इधर आयोग अध्यक्ष प्रतीक खरे ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शासन से आदेश आने के बाद ही अध्यक्ष का शपथ कराने का प्रावधान है। अधिक जानकारी शासन स्तर से ही मिलेगी।
बताया जा रहा है कि श्रीमती नेताम अपनी नियुक्ति के बाद शपथ नहीं लेने से मायूस हैं। हाईकोर्ट में मामले के लंबित होने से शपथ की तारीख तय नहीं है। नेताम अपनी नियुक्ति के संबंध में शासन के शीर्ष अफसरों के संपर्क में भी है।
सहकारिता मंत्री की मौजूदगी में अपेक्स बैंक का आयोजन
राजनांदगांव, 2 अगस्त। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्षों का सम्मान समारोह अपेक्स बैंक मुख्यालय नवा रायपुर में गत् दिनों सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर पंकज शर्मा, दुर्ग अध्यक्ष जवाहर वर्मा, राजनंादगांव अध्यक्ष नवाज खान, बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक, अंबिकापुर अध्यक्ष रामदेव राम का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
मंत्री डॉ. टेकाम ने समारोह को संबोधित करते कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है। किसानों, आदिवासियों और महिलाओं की आमदनी का मुख्य जरिया खेती-बाड़ी के अलावा वनोपज संग्रहण, मछलीपालन, पशुपालन और कुटीर उद्योग है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी पर आधारित कार्ययोजना का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य यहां के जल, जंगल और जमीन पर छत्तीसगढ़ के निवासियों का हित सुरक्षित रखना है। साथ ही किसानों, आदिवासियों और महिलाओं को न्याय, स्वाभिमान एवं स्वावलंबन की जिंदगी उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में कार्य कर रही है। वर्ष 2020-21 में 92 लाख मीट्रिक टन धान की सुचारू रूप से खरीदी की गई। सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों, खेतिहर मजदूरों और महिलाओं के हित में राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन न्याय योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 5596 करोड़ रुपए की राशि 18 लाख 38 हजार 593 किसानों के खाते में अंतरित की गई। वर्ष 2020-21 में प्रथम किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए किसानों के खाते में प्रेषित कर दी गई है।
समारोह में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष 2040 धान उपार्जन केन्द्र थे, जिनकी संख्या अब बढक़र 2311 हो गई है। धान को खराब होने से बचाने के लिए अधोसंरचना विकास अंतर्गत 4622 चबूतरों का निर्माण मनरेगा अंतर्गत कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 725 नवीन सहकारी समितियों में शेड कम गोडाउन, चबूतरों का निर्माण मंडी बोर्ड के माध्यम से कराया जा रहा है। इन समितियों में आरकेव्हीवाई योजना अंतर्गत 55 गोदामों का निर्माण कराया गया है। सहकारिता के माध्यम से गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी की गई है। अब तक गोबर विक्रेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। समितियों द्वारा अब तक 25 करोड़ रुपए का वर्मी कम्पोस्ट वस्तु ऋण के रूप में वितरित किया जा चुका है। वनांचलों में आवश्कतानुसार 14 नवीन बैंकिंग शाखाएं खोलने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। समारोह को मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चन्द्राकर और सचिव सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं हिमशिखर गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक केएन कांडे और अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 1 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा को कोविड महामारी के समय स्टिग्मा एंड मिथ्स एसोसियेट विथ मेंटल ईलनेस पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीआरसी के निदेशक कुमार राजू द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से अलग-अलग पुनर्वास से संबंधित प्रोफेशनल, छात्र-छात्राएं कुल 64 प्रतिभागी शामिल हुए।
इस वेबीनार में मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव डॉ. शरद मनोरे ने बताया कि लोगों में मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्या को पहचानना बहुत जरूरी होती है, क्योंकि मेंटल हेल्थ की परेशानी हमारे जीवन में स्ट्रेस, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, अकेलेपन का अहसास कराता है। जिससे ग्रसित होने से धीरे-धीरे मेंटल इलनेस जैसे रोग से ग्रसित हो जाते हैं तथा लोगों को इस प्रकार की समस्या की जानकारी भी नहीं होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तनाव, डर, अनिद्रा, महामारी से बचने कहा गया है। लोगों को प्रतिदिन सुबह योगा, प्राणायाम, व्यायाम करने कहा गया तथा इस वेबीनार के कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्राध्यापक मनोरोग चिकित्सा विभाग सीआरसी राजनांदगांव देवी घोडिशाला ने टोल फ्री नंबर किरण मेंटल हेल्थ रिहेबिलीटेशन हेल्प लाईन एमएचआरएच - 18005990019 की जानकारी दी। जिसमें इस कोविड महामारी में किसी भी प्रकार के मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्या का फोन करके कोई भी व्यक्ति किसी भी समय इस नि:शुल्क टोल फ्री नम्बर से सुझाव ले सकते हैं।
संकल्प के साथ किया गया पौधरोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ग्राम इंदावानी में 6 एकड़ में 10 लाख 87 हजार की लागत से पौधरोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण स्थल पर कुल 665 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिले में आंवला, काजू, कटहल, अमरूद, आम, जामुन, नींबू के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में शासन की यह महती योजना साकार हो रही है।
जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण स्थल में मुख्य अतिथि, महिला समूह सदस्य, ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण करते सभी ने संकल्प लिया कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर एक पौधा अपनी ऊंचाई तक पहुंचे और हमारे आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी ऊंचाई और इसके वातावरण में स्वस्थ रहे। ग्राम के 72 वर्षीय बुजुर्ग जयराम रात्रे ने पौधरोपण किया। बुजुर्ग जयराम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पौधरोपण कर रहे हैं और लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जयराम रात्रे का तिलक लगाकर और श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तामस्कर रात्रे सरपंच, शेखर रात्रे उपसरपंच, पंच देहर लाल, पारस साहू, नरसिंह यदु, चंद्रिका यदु, रामकली यदु, सोहद्रा रात्रे, मनीषा रात्रे, रेशमी यादव, केशर रात्रे, वासुदेव रात्रे, कमला कोसरे, कुंती बंजारे, पूरन भानु साहू भूतपूर्व सरपंच, बिहान समूह सदस्य तामेश्वरी साहू, खेम कुमारी, कुसुम चौबे, ललिता साहू, सुमित्रा साहू, खिलेश्वरी साहू, पार्वती, गायत्री, कविता, मीता, भोज साहू, विमला दुबे, सोहद्रा, कल्पना, विद्या, पुष्पांजली, कमला, केसर, कुंती, मनीषा, सावित्री, राधिका, लता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एसके ओझा, एसडीईओ आरईइस श्री बघेल, उद्यानिकी श्री डहलिया, विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिका, सब इंजीनियर चेतन साहू, तकनीकी सहायक रोहित राव, क्षेत्रीय समन्वयक नीति शर्मा, भारती उद्यानिकी, पीआरपी रेणु मनहरे एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।
गंडई, 1 अगस्त। गंडई के कांग्रेसी नेता राजधानी रायपुर में छग राज्य चुनाव आयोग के नवमनोनीत अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार छग राज्य युवा आयोग के नवमनोनीत अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गंडई के कांग्रेसी नेता शामिल होने राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल आडिटोरियम में पहुंचकर बधाई दी। ज्ञात हो कि आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के पिता उदय मुदलियार का 31 जुलाई को जन्मदिन था और जन्मदिन के दिन ही उन्होंने युवा आयोग अध्यक्ष के पद पर शपथ ली। उनके साथ सदस्य के रूप में उत्तम वासुदेव और अजय सिंह ने भी शपथ ली। तत्पश्चात मुदलियार और उनके सदस्य युवा आयोग के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह चंदेल, पार्षद दिलीप ओगरे, लियाकत अली खान, इजराईल खान, दिनेश रजक, अमित टंडन, नीलकमल रोडगे, फुदरू पाल, मो. शारिक खान, एजाज खान, तबरेज खान सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
पार्षद घरों में पहुंचकर दे रहे अनुज्ञा पत्र
गंडई, 01 अगस्त। नगर पंचायत गंडई क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में लंबा इंतजार के बाद गरीबों के टूटे-फूटे मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंडई के वार्ड 01 से 15 तक में अब तक 827 गरीब हितग्राहियों के पक्के मकान बन चुके हैं, वहीं 205 मकान निर्माणाधीन है। साथ ही 928 अप्रारंभ है, जिनका आवेदन दिया हुआ है, जिसमें 295 लोगों का वर्तमान में अनुज्ञा जारी हो चुका है, और जो शेष हैं, उनकी भी जल्द सूची में नाम जारी होते ही अनुज्ञा पत्र दिया जाएगा।
लोक गायक मरकाम का मकान भी होगा पक्के
मिली जानकारी के अनुसार गत् दिनों वार्ड नं. 12 निवासी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक धुरवाराम मरकाम की वस्तुस्थिति को एक चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से दिखाया गया था। जिसमें वह अपने घर के जर्जर हालात को दिखाया गया था। राज्य सरकार के नेता व अधिकारी वस्तुस्थिति से अवगत हुए। जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको पक्का मकान बनवाने का आश्वासन दिए, जो अब साकार होने जा रहा है।
नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि लोकगायक मरकाम का सूची में नाम जारी हो चुका है, जल्द ही उनसे अधिकार पत्र लेकर अनुज्ञा पत्र दिया जाएगा। वहीं इस योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के हर जर्जर मकान प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्के बनेंगे। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। अभी वर्तमान में लगभग सभी वार्डों में गरीबों के आवास योजना के तहत नाम आ रहे हैं और अभी इस योजना के तहत और आने बाकी है।
लोगों के सपने हो रहे है साकार
वार्ड नं. 9 के पार्षद और नगर पंचायत गंडई के उपाध्यक्ष जाबिद खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं। हर व्यक्ति का सबसे बड़ा सपना यही रहता है कि उसका घर कम से कम पक्का रहे। आज की बढ़ती महंगाई में इस सपना को पूरा कर पाना गरीबों के लिए संभव नहीं है, लेकिन मोदी के इस योजना के तहत आज लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड में ऐसे गरीब हैं, जिनके घर छप्परयुक्त है। प्लास्टिक की झिल्ली डालकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, अब जल्द उनको इस स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा। वार्ड में 22 लोगों को घर-घर जाकर अनुज्ञा पत्र दिया गया और भी लोगों का अभी आना बाकी है। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 अगस्त। कृषि उपज मंडी प्रांगण में थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों ने गत् दिनों अपने दुकानों के पीछे गार्डनिंग किया। इसमें कई छायादार, फलदार और फूलों व अन्य पौधों का रोपण किया।
व्यापारियों का कहना है कि पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो योगदान जरूरी है। इस प्रकार जीवन को बचाने में चिकित्सकों की भूमिका होती है उसी प्रकार जीवन को बचाने में वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सबजी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजू जंघेल, रवि बजाज, शानुचरण चेलक, प्रकाश पटेल ने बताया कि इस बंजर जमीन को पहले खुदवाया। जिसमें मिट्टी डालकर जालीदार तार से सुरक्षा के लिहाज से घेरा करवाया। साथ ही पौधों में पानी डालने नल लगवाया गया। साथ ही रोपे गए पौधों की देखभाल के लिए संकल्प भी लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। संयुक्त सचिव उद्योग विभाग एवं संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पांडेय (आईएएस) ने शनिवार को राज्य संपरीक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालनालय से संयुक्त संचालक डॉ. आशीष मिश्रा, कार्यालय प्रमुख उप संचालक गिरीश कुमार पुर्रे, समस्त सहायक संचालक, समस्त ज्येष्ठ, सहायक संपरीक्षक तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय उपसंचालक राज्य संपरीक्षा के क्षेत्राधिकार में दुर्ग संभाग के पांच जिलों क्रमश: दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद एवं कबीरधाम के अंतर्गत स्थानीय निकायों पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय के सहित 2648 विभिन्न इकाइयों की संपरीक्षा संपादित की जाती है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा विकसित ऑडिट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्षेत्राधिकार अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों के 20 प्रतिशत संपरीक्षा काल के दिए लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ति माह जून 2021 में सम्पन्न की गई।
संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पांडेय के मार्गदर्शन में राज्य के समस्त क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय संबद्ध निकायों का औचक संपरीक्षा संपन्न किया जाकर प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया है। नगरीय निकायों में वाटर एटीएम का विशेष निष्पादन संपरीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनदीप समिति की दक्षता संपरीक्षा, नगरीय निकायों में इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना का दक्षता संपरीक्षा, जिला पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा योजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम की दक्षता संपरीक्षा की गई है।
तैयारियों के संबंध में ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कल 2 अगस्त से विद्यालय प्रारंभ करने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक की बैठक ली।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि स्कूल खुलने के पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए और स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते कक्षाएं लगाई जाएं। सभी शिक्षक एवं बच्चे मास्क लगाए एवं सेनेटाईजर का समय-समय पर उपयोग जरूर करें। स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित रहें। शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते कार्य करें। शिक्षक प्रेरणा के स्रोत हैं। जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षक से जुड़े होते हैं।
शिक्षक नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों का चयन कर लिया गया है। चयनित बच्चों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था वाले स्कूलों का चयन करें। उन्होंने इंस्पायर अवार्ड पंजीयन के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के साथ खेल की गतिविधियां भी प्रारंभ होगी। इसके लिए खेल शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने महतारी दुलार योजना के संबंध में जानकारी लेते कहा कि इसके अंतर्गत सभी पात्र बच्चों को लाभ मिलना चाहिए। कोविड-19 से अभिभावकों की मृत्यु होने पर ऐसे बच्चों का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्राथमिकता के साथ करें।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के बाद स्कूल प्रारंभ होगा, लेकिन अभी भी यह जरूरी है कि शिक्षक तथा बच्चे पूरी सावधानी से शिक्षण कार्य करें। शिक्षकों को स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा मार्गदर्शन भी देना चाहिए। इसके माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय स्तर शिक्षा के लिए चयनित हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा नवाचार किए जाते हैं, वे एक-दूसरे से साझा करें। जिससे अन्य स्कूलों के शिक्षकों को प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जिला साक्षरता अभियान से रश्मि सिंह सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये विकासखंडों के प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक जुड़े रहे।