राजनांदगांव

मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
17-Feb-2024 2:53 PM
मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा निर्धारित भारत बंद के आह्वान पर 16 फरवरी को सीटू यूनियन, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, प्रदेश किसान संघ तथा  कांग्रेस संगठन आदि द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे धरना दिया गया। धरना के दौरान उपस्थितजनों ने अपना संबोधन दिया। सभा के पश्चात राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस दौरान सीटू के नेता गजेन्द्र झा,  शैलेन्द्री कोसरे, होमिन साहू, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष भीमराव बागड़े, प्रदेश किसान संघ से सुदेश टीकम, अशोक साहू, विरेन्द्र उके, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष पंकज बांधव, महामंत्री महेन्द्र यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समर्थन मूल्य गारंटी कानून पास करने व श्रम कानूनों में किया गया संशोधन वापस लेने सहित अन्य मांगो के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। उन्हे ंदिल्ली मेें पहुंचने से रोका जा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। सभी संगठनो ने अपनी-अपनी ओर से ज्ञापन दिया।  सभा का संचालन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संगठन मंत्री तुलसी देवदास ने किया। 
 


अन्य पोस्ट