राजनांदगांव

पशु तस्कर का 9वां आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
18-Feb-2024 2:09 PM
पशु तस्कर का 9वां आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

राजनांदगांव, 18 फरवरी। बागनदी थाना के आरक्षक हत्या मामले में पशु तस्कर के नौवां आरोपी को पुलिस ने भंडारा महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया।

 पशु तस्करी में संयुक्त स्थानीय लोगों से लेकर महाराष्ट्र तक के सप्लाई चैन की पुलिस पतासाजी कर रही है। ज्ञात हो कि विवेचना के दौरान पूर्व में 8 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 9 फरवरी की रात्रि 2.30 बजे  संदिग्ध वाहन का पीछा करते हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते थाना बागनदी के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कुचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते हुए देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया। आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर ईलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिस पर थाना बागनदी में अपराध क्रमांक  13/2024 भादवि की धारा 307, 302, 34, 120 बी, छग पशु परि. अधि. ् धारा 4, 6, 10  का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना दौरान अलग-अलग स्थान से पूर्व में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के  निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी। विवेचना दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपी कैलाश सेलोकर  निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया, जो पूर्व में गिरफ्तार मामले के मुख्य आरोपी मयूर के साथ जब्त आर्टिगा कार से घटना दिनांक 9 फरवरी को  पुलिस मूवमेंट की रेकी कर पायलेटिंग करते मवेशियों से भरे पिकअप वाहन को बार्डर पार करा रहा था।

आरोपी का पिकअप वाहन भी घटना दिनांक को पशु को लोडकर बॉर्डर पार की।  आरोपी द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। आरोपी  कैलाश सेलोकर महाराष्ट्र  को 17 फरवरी को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्रवाई में साइबर सेल राजनांदगांव एवं थाना बागनदी स्टाफ  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट