राजनांदगांव

एमपी की शराब तस्करी, आरोपी पकड़ाया
18-Feb-2024 2:33 PM
एमपी की शराब तस्करी, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
राजनांदगांव जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम  के लिए की गई कार्रवाई के तहत डोंगरगढ़ पुलिस ने एमपी की शराब की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने एक कार में मध्यप्रदेश निर्मित 180 बोतल अंग्रेजी शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में 17 फरवरी को मछली बीज पालन केंद्र के सामने बोरतलाव रोड़ पुलिया के पास  एमसीपी लगाकर बोरतलाव महाराष्ट्र बार्डर की ओर से आने वाली गाडिय़ों को चेक कर रहे थे। 

मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित शराब सफेद रंग की कार में परिवहन कर रहे हैं। कुछ समय बाद कार तेज गति से आ रही थी, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम गामन निषाद  डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया। 

वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर मध्यप्रदेश निर्मित 180 बोतल  अंग्रेजी शराब कीमती 80,100 रुपए एवं उक्त कार कीमती 3 लाख रुपए जुमला कीमती 3,80,100 रुपए को जब्त कर मामला 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 


अन्य पोस्ट