राजनांदगांव
दिया युवा संगठन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
17-Feb-2024 2:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 फरवरी। दिया युवा संगठन गायत्री परिवार ने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को बीते दिनों गौरव स्थल में श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला समन्वयक योगेश साहू व सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को 14 फरवरी की संध्या 6.30 बजे स्थान गौरव स्थल जीई रोड श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित की गई। इस दौरान भगवान सिंह, एमआर डडसेना, प्रवीण कुमार, गंगादास साहू, दिलीप चंद्राकर, देवेंद्र कुमार, प्रेम कुमार वैष्णव, खिलेश्वर, रितेश यादव, महेश शर्मा , मनीष यादव, नन्हे संचित खंडेलवाल सूरज गुप्ता, संतोष पटाक, शिव वर्मा, मौसमी शर्मा, ममता शर्मा, मधु अग्रवाल, राकेश ठाकुर, अमलेनदु हाजरा समेत अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे