‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 12 दिसंबर। सर्व आदिवासी समाज तहसील शाखा छुरा के स्थानीय परिषद में शहीद वीर नारायण सिंह के 163वीं शहादत दिवस मनाया गया।
शहादत के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने। अध्यक्षता राजा यशपेन्द्र शाह ने किया। विशेष अतिथि बतौर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष कौशल सिंह ठाकुर, सरपंच संघ ब्लॉक छूरा के अध्यक्ष लेखराज धु्रवा, धु्रव गोंड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल धु्रव, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद सिंह सौरी, सभापति थानेश्वर कंवर, पूर्व सरपंच व मंडल अध्यक्ष अघन सिंह ठाकुर, धु्रव गोंड़ समाज राज अध्यक्ष शिवदर्शन ध्रुव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
अतिथियों के हाथों शहीद वीर नारायाण सिंह के छाया चित्र पर पुजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर 163 वीं शहादत दिवस मनाया गया। अतिथियों के द्वारा उपस्थित आदिवासी जन समुदाय के संबोधित किया गया। विशेष अतिथि लेख राज धु्रवा ने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने सरापा भवन में मीटिंग बैठक व कार्यक्रम के लिए 25 नग कुर्सी देने की घोषणा की। पन्ना लाल धु्रव ने वीर नारायण सिंह को छग के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बताया, तो कौशल ठाकुर ने बाल्यकाल से वीर नारायाण सिंह को साहसी निर्भीक बताया तथा उन्होंने भी परिषद के सभा सम्मेलन के लिए 25 कुर्सियां देने की घोषणा की। और अघन सिंह ठाकुर ने अदम खोर शेर को मार प्रजा की जान बचाई। जिसके कारण अंग्रेजों ने वीर नाम दिया। जिसके कारण वीर नाम पड़ा। छत्तर सिंह ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह सच्चे देश भक्त थे। उन्होंने प्रजा गरीब जनता को अनाज बांट कर राज धर्म निभाया।
अध्यक्षता कर रहे नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि शहीद वीर नारायाण सिंह प्रजा पालक, गरीबों के मसीहा थे कहा।
मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि शहीद वीर नारायाण सिंह जी के देश और समाज हित के त्याग और बलीदान को भुलाया नहीं जा सकता। समाज को उनसे प्रेरणा लेकर देश की सेवा भाव सीखना चाहिए। उन्होंने परिषद भवन की सौदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए हाल में टाईल्स लगवाने की घोषणा की।
शिक्षक शत्रुहंता ने भी 10 कुर्सी तर नागवंशी दीवान सचिव सरपंच बाबू लाल ध्रुव ने एक-एक पंखा देने की घोषणा की।
संचालन समाज शीतल धु्रव ने किया। आभार का प्रदर्शन राजा यशपेन्द्र शाह ने किया तथा उन्होंने दो टायलेट, तीन बाथरूम और छत की रिपेयरिंग करवाने की घोषणा की। इस मौके पर असन्तीन बाई सरपंच, बसंती कदर सरपंच, कुलेश्वर मरकाम, नोहर धु्रव, हेमेश्वर, पुनि ठाकुर, हेमंत धु्रव, धु्रव, गोकुल धु्रव हेमंत ठाकुर, जोहत, धर्मेन्द्र, नरेश, दीलीप ठाकुर सहित काफी संख्या में सर्व समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
आप ने की मरम्मत की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम लखना (कोलियारी) मार्ग पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है।
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधरी ने बताया कि 2018 में महानदी की बाढ़ से कोलियारी लखना मार्ग कटकर बह गया है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बाढ़ के पानी से 10 फीट से ज्यादा कट गया है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है, जिसमें पानी भरा है। इस रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित है। इस कटी हुई सडक़ से निकलते समय कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है।
उन्होंने बताया कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई पहल नहीं की है। मार्ग को बनाने के लिए ग्रामवासी क्षेत्र के विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।
आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि यह मार्ग नवापारा से चम्पारण जाने वाला शार्टकट मार्ग है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक चम्पारण राज्य ही देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है, लेकिन यहां पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्री चक्रधारी ने बताया कि लगभग 95 लाख की लागत से बना यह मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामवासी लगातार विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रतिनिधियों को मांग कर हैं। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी दशा देखने नहीं पहुंच रहे हैं। आप नेता मोहन चक्रधारी सहित आसपास के गांव के लोगों ने उक्त मार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 दिसंबर। प्राथमिक लघु वनोपज समिति मर्यादित छुरा का संचालक सदस्य का चुनाव रमेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं देवसिंह रात्रे के नेतृत्व में छजका जोगी पार्टी द्वारा 11 के 11 सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें सभी 11 सदस्यों ने एकतरफा जीत हासिल किए तथा पार्टी पदाधिकारी नियुक्त किया गया, जिसमें सभी निर्विरोध चुने गए।
ललित कुमार अध्यक्ष, सुमित्रा बाई उपाध्यक्ष, देवसिंह रात्रे जिला यूनियन प्रतिनिधि, गुलजार जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि, प्रीत सिन्हा संचालक सदस्य, कामता यादव संचालक सदस्य, खेमलाल साहू संचालक सदस्य, चित्रलेखा पटेल संचालक सदस्य कुंदन निर्मलकर संचालक सदस्य, मन्नू राम निषाद संचालक सदस्य, हरी राम साहू संचालक सदस्य नियुक्त हुए।
इस अवसर पर देवसिंह रात्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग शासन की जो योजना वनोपार्जन के अंतर्गत संचालित हो रहा है। उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे जैसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 25000, हर्रा, बहेड़ा, लाख, धवाई फूल, भुंईलीम, गोन्दला जड़ी आदि वनोपज शासन से सीधे लेनदेन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस जीत पर प्रदेश उपाध्यक्ष नथमल शर्मा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, युवा विधानसभा अध्यक्ष दिशान्क चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतन सिंह ठाकुर, संयोजक चमन लाल साहू, तिलकराम टंडन, देव ध्रुव, रामकुमार यादव, बलिराम विश्वकर्मा, पंकज निर्मलकर, पंचराम ठाकुर, सूधे राम ठाकुर, बुहान सिंह ठाकुर यशवंत साहू रजनीश चंदनिहा, हीरालाल मारकंडे आदि ने बधाई दी।
चुनाव कार्य एवं पदाधिकारी गठन मोहन लाल यादव रिटर्निंग अधिकारी, रमेश कुमार सिन्हा गणक अधिकारी, कृष्णा धु्रव मतदान अधिकारी, जनक राम साहू प्रबंधक द्वारा संचालित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध साहित्यकार, रामायणी, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक स्व. गजानंद प्रसाद देवांगन की 10वीं पुण्य तिथि उनके निवास पर मनाई गई।
सर्वप्रथम स्व देवांगन के साहित्यकार पुत्र हरिशंकर देवांगन, मदन सेन, चिंताराम सिन्हा, मुरारी लाल देवानंद, हीरालाल गुरुजी ने स्व. गजानंद प्रसाद देवांगन के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किए पश्चात हरदेश्वर मानस मंडली हरदी द्वारा गुरुदेव को भजनांजली अर्पित की गई, जिनमें नारद शरण, लिखन, शिवदयाल, लखन तिवारी मौजूद रहे। लखन तिवारी और मदन सेन ने गुरुदेव के साथ बिताए अपने दिनों के संस्मरण भी सुनाए। पश्चात जनक नंदिनी मानस परिवार जटियातोरा द्वारा भजन के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। पश्चात स्वर्गीय देवांगन को 101 दीपों की दीपांजलि श्रद्धांजलि सभी उपस्थित परिजनों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर दी गई।
अगली कड़ी में गुरुदेव द्वारा स्थापित शिक्षक मानस परिवार द्वारा उन्हें भजनों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए, जिनमें प्रमुख रूप से कमता प्रसाद तिवारी, विनोद देवांगन, ललित वर्मा, हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, विमल पुरोहित, मंचासीन थे। भजनांजली के पश्चात स्मरण साहित्य समिति के कवियों द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से काव्यांजलि, शब्दांजलि दी गई, जिनमें दीनदयाल टंडन ने सरस्वती वंदना से काव्यांजलि का प्रारंभ किया पश्चात युवा कवि पुष्पराज साहू ने, हे मोर छत्तीसगढ़ महतारी में माटी की महिमा सुनाई, लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बाबूजी से विनती करते हुए, दे दो चरण कमल धूल कहता हूं प्रस्तुत किए। पश्चात अर्जुन धनंजय सिन्हा ने, आज नहीं तो कल काव्य के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। लोहझर के वरिष्ठ कवि नोहरलाल पटेल ने छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी में रचना प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
अगली कड़ी में देवनारायण यदु ने बिजहा के धान पढक़र किसानों की व्यथा को मंच पर उतारा। स्मरण साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं व्यंग्यकार ललित साहू जख्मी ने कविता, भारत तो कहीं खो गया साहब ये तो हमारा इंडिया है के माध्यम से शब्द सुमन अर्पित किए एवं आशिर्वाद प्राप्त किये। कवि रीझे यादव ने भी काव्य के माध्यम से गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पश्चात शीतल धु्रव ने गुरुदेव के साथ बिताए अपने संस्मरण सुनाए।
काव्यांजलि का संचालन कर रहे कवि साहित्यकार हीरालाल गुरुजी समय ने किसान और वर्तमान में कृषि से अलग हो रहे युवाओं के लिए प्रेरित कविता, खेती परिया पारव झन धरती दाई रोही का पाठ किया और तालियां बटोरी। आभार प्रकट स्वर्गीय देवांगन के छोटे भाई जे एल देवांगन ने किया। कार्यक्रम में नरोत्तम साहू, भोला कंसारी, हेमंत कंवर, रोहित नेताम, खूबलाल सिन्हा, पुखराज ठाकुर, मनोज पटेल,पुनीत राम ठाकुर सहित नगरजन एवं परिजन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 11 दिसंबर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल, योगाचार्य शंकर यदु, स्वयंसेवक नरेंद्र साहू, स्काउट रोवर प्रवीण सिन्हा और भारत स्काउटस एवं गाइडस जिला संघ गरियाबंद के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने दूरस्थ अंचलों में जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे हैं। बीहड़ वनांचल में विशेष पिछड़ी कुमार व भुजिया जनजाति के लोगों के बीच जाकर टीका लगवाने जागरूक करने का प्रयास किया गया।
हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सभी 13 लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। दूरस्थ वनांचल गांव कोकड़ाछेड़ा, पंडरीपानी के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुजिया के घरों घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगाने प्रेरित किया। सरपंच प्रताप सिंह नेताम, सचिव सुबल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर राजपूत द्वारा सभी ग्रामीणों से अनिवार्य टीकाकरण के लिए निवेदन किए और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का शपथ दिलाया गया।
गांव के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध अगनचराम कमार, वृंदाबाई भुंजिया, रामकुंवर बाई कमार को गर्म कपड़ा भेंटकर सम्मान किया गया। भाव भरा सम्मान पाकर बुजुर्ग अगनचराम कमार के आंख से बरबस ही आंसू छलक पड़ा। उन्होंने भी ग्रामवासियों को देशहित में टीकाकरण महाअभियान का सहयोग देने का आह्वान किया। कामराज के उभरते हुए छत्तीसगढ़ी सीने स्टार अमलेश नागेश घर जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया। इस जनजागरूकता अभियान का कोकड़ाछेड़ा, पंडरीपानी, हीराबतर, भरुआमुडा, कामराज, विजयपुर में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सहयोग देकर शतप्रतिशत टीकाकरण का संकल्प लिया।
संगम की सफाई के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर नागरिक पहुंचे नदी के बीच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 दिसंबर। राजिम त्रिवेणी संगम की सफाई के लिए शुक्रवार की अलसुबह स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक नदी के बीच उतरे।
सफाई को लेकर पिछले दिनों राजिम रेस्ट हाऊस में महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर पंचायत स्टॉफ और नगर के समस्त जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिकों के बैठक ली। बैठक में महानदी को कैसे साफ और सुरक्षित रखा जाय इस पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए थे। सभी ने श्रम दान करने का निर्णय लेकर सप्ताह में एक दिन महानदी की साफ सफाई करने का संकल्प लिया और संकल्प के तहत ये जनप्रतिनिधि शुक्रवार को इकटठे हो गए थे। सफाई अभियान को लेकर नगर के लोग दलगत राजनीति से हटकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर महानदी के तट पर नदी की साफ सफाई अभियान में जुट गए। सफाई अभियान में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, एसडीएम अविनाश भोई, जितेंद्र राजू सोनकर, राहुल सेन, अंजू नायक, विक्रम मेघवानी, सुभाष शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, कमल सिन्हा, पवन गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, चेतन मेघवानी, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, साधु राम निषाद, पुष्पा गोस्वामी, लोकेश्वरी भरत यादव, टंकु सोनकर, अरविंद यादव, विनोद सोनकर, उत्तम निषाद, भारत यादव, कुलेश्वर साहू, रिकेश साहू, प्रवीण पुष्पाकर, मधु नत्थानी, केशव, ज्योति साहू, दीपक कहार, दीपक वर्मा, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी परिवार एवं नगर पंचायत राजिम के सफाई कर्मी, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, विद्यार्थी, व सभी धर्म के लोग पहुंचकर नदी की साफ सफाई में जुटे रहे। मालूम हो कि राजिम की यह पावन धरा को पूरे प्रदेश में प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। लोग बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ अस्थि विसर्जन करने राजिम पहुंचते है। नदी के बीच फैले कचरे व अन्य तरह के मालमो की सफाई करने का बीड़ा खुद शहर के नागरिकों ने अपने हाथो में उठा लिया है।
राजिम, 11 दिसंबर। भाजपा मंडल राजिम के तत्वावधान में नगर के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने देश सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित किया था, लेकिन आज वे अपना सर्वोच्च बलिदान दे गए जो देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हमेशा जवानों का साहस बढ़ाया।
जनरल रावत की बहादुरी और देश की सुरक्षा में उनका योगदान हर भारतवासी को सदैव गौरवांवित करता रहेगा। जनरल रावत हमेशा याद आएंगे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि फौजी के नि:स्वार्थ सेवाभाव के कारण ही हम यहाँ चैन से रह पाते हैं। जनरल रावत के देश के पहले सर्वोच्च सेनानायक थे, लेकिन दुर्भाग्य से इस दुर्घटना ने उनको सदा के लिए देश से छीन लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शांति की प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख विकाश साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, आशीष साहू, स्थाई आमंत्रित सदस्य वीरेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष आकाश राजपूत, उपाध्यक्ष मनीष साहू, मोहनीश ठाकुर, महामंत्री राजा साहू, उपाध्यक्ष पुखराज साहू, कोषाध्यक्ष डायमंड साहू, सोनू यादव, अखिलेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, शिवकुमार साहू, कृषण साहू, वीनू साहू, दौलत साहू, कोमल साहू, सुमित साहू, विक्रांत साहू उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। शुक्रवार दोपहर विधायक धनेंद्र साहू ने तहसील परिसर में नया तहसील भवन के लिए पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान पूर्वक भूमिपूजन करने के बाद कुदाल चलाकर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मौजूद कांग्रेसजनो, गणमान्य नागरिकों व प्रशासनिक अफसरो को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पालिका के सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, एल्डरमेन मेघनाथ साहू, रामा यादव, स्वर्णजीत कौर, संतोष विश्वास, कुमारी दीपाली राजपूत, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद,उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, माखन निषाद, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, संतोष पंवार सहित तहसील स्टाफ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक धनेन्द्र साहू ने सर्वप्रथम शहीद वीरनारायण चौक में माल्यार्पण कर आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज के कार्यक्रम में मंचस्थ हुए।
विधायक श्री साहू ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण जी के अदम्य साहस और सेवा भाव के लिए उन्हें याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, एल्डरमेन रामा यादव, नवागांव सरपंच भागवत साहू, मेघनाथ साहू, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, समाज के झड़ी राम धु्रंव, विष्णु धु्रव, मानसिंग धु्रव, उमाशंकर धु्रव, प्रेम धु्रव, गोपेश धु्रव, राजू सोनी, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद थे। प्रारंभ में समाज के लोगो ने इष्ट देव की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली, शहीद वीरनारायण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियो का सम्मान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ वादा निभाओ आंदोलन के 8 चरणों में छेड़े गये आंदोलन में से दूसरे चरण क्रमबद्ध आंदोलन का जिला स्तरीय सद्बुद्धि यज्ञ कर चुनावी वादा निभाओ कहकर सरकार को जगाने शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा यज्ञ किया गया।
ज्ञात हो कि 1 से 16 दिसंबर तक 8 चरणों मे नियमितीकरण की मांग पर आंदोलनरत है। जिसमें पहला चरण सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। सभी छत्तीसगढ़ के समस्त कार्यलयों के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय क्षेत्रों में 3 दिनों तक काली पट्टी लगा कर सरकार का विरोध कर कार्य किया गया। उसी प्रकार दूसरे चरण के पहले दिन कार्यलयों में मौन रख कर हाथों में तख्ती लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति वादा निभाओ, नियमितीकरण करने का संदेश दिया गया यह कार्यक्रम आज से 3 दिनों तक किया जाएगा। इसी प्रकार लगातार 8 चरणों में नियमितीकरण की मांगों को लेकर सरकार से मांग प्रकट कर रहे हैं।
सर्व विभागी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ 489 के तत्वावधान में यह आंदोलन नियमितीकरण की मांग पूरा होते तक का आंदोलन की रूप रेखा बनाया गया है।
संघ से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार को वादा निभाओं आन्दोलन 01 से 16 तक का तीसरा दिन पूर्ण किया गया, चौथे दिन काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के द्वारा प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा जी के नेतृत्व में वादा निभाओं आन्दोलन 1 से 16 तक का आज तीसरा दिन पूर्ण, काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस 16 दिवसीय वादा निभाओ आन्दोलन के अंतर्गत खण्ड स्तरीय पहला चरण 1 से 3 दिसम्बर तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। 4 से 6 दिसम्बर तक कार्यालय के समक्ष घण्टे मौनव्रत, 7 से 9 दिसम्बर तक कलम बंद आन्दोलन, इसके पश्चात् जिला स्तरीय दूसरे चरण में 10 दिसम्बर को सदबुद्धि यज्ञ, 11 दिसम्बर को जल सत्याग्रह, 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का पुतला दहन, प्रांत स्तरीय तीसरा चरण 13 से 15 दिसम्बर क्रमिक भूख हड़ताल, प्रांत स्तरीय 16 दिसम्बर को विधानसमा घेराव आमरण अनशन किया जायेगा, जिसमें संघ के पदाधिकारीगण, रेणु देवागन, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राजेन्द्र साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बछोर, राधेलाल पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र बघेल, कोषाध्यक्ष सोमनाथ साहू, जिला अध्यक्ष रायपुर योगेश साहू, जिला अध्यक्ष धमतरी हेमंत भारती, जिला अध्यक्ष गरियाबंद विपिन कुमार तिवारी, संभागीय अध्यक्ष बस्तर सभाग चन्द्रप्रकाश जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष सतीश पानीग्राही, सभागीय सचिव धमेन्द्र जोशी, जिला अध्यक्ष बस्तर विरेन्द्र बोल, जिला अध्यक्ष कोण्डागांव अजय मेश्राम, जिला अध्यक्ष नारायणपुर दीनदयाल, सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष दन्तेवाडा दीनदयाल, उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष सुकमा सुनील चिडयम, जिला अध्यक्ष बीजापुर जयाज अहमद, जिला अध्यक्ष कांकेर मुख्य रूप से आन्दोलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अपना नेतृत्व संघ को प्रदान कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 दिसंबर। ग्राम पंचायत पसौद में 9 दिसम्बर गुरूवार को कोरोना टीकाकरण के जागरूकता महा अभियान चलाया गया। सरपंच मीना संतोष साहू ने बताया कि ग्राम पसौद में कोरोना का प्रथम डोज शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सरपंच ने टीम बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
सरपंच श्रीमती साहू ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लडऩी है। लोगों को निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है, जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगाने चाहिए। सभी को समझना होगा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
साथ ही साथ कोरोना के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच मीना साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, उपसरपंच जीवन पटेल, सचिव शेषनारायण निर्मलकर, रोजगार सहायक यशवंत धु्रव, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू भदौरिया, लेखापाल उभय पटेल, मितानिन बहन नीलम साहू, नर्मदा साहू, जीतू धु्रव, बोधनी साहू, चेमीन साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा धु्रव, डुमेश्वरी धु्रव, पुष्पा साहू, सुरेखा धु्रव, पुष्पा साहू, भुनेश्वरी साहू, अमरीका निषाद, सहित पंचगण गांव के सभी गलियों में भ्रमण कर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देते हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 दिसंबर। नवापारा भाजपा मंडल ने हेलीकाप्टर हादसे में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
गुरुवार शाम भाजपा मंडल नवापारा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर कैंडल जलाकर स्वर्गीय रावत सहित उनके साथ मृत हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की विनती की गई।
मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय रावत के निधन से देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। स्वर्गीय रावत को उनकी दूरदर्शी सोच और दीर्घकालिक परिणाम वाले सैन्य सुधारों के लिए याद किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री नवल साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सोनी, बॉबी चांवला, मायाराम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, रेशम सिंग हुंदल, मुकुंद मेश्राम, हितेश मंडाई, कैलाश तिवारी, ईश्वरी देवांगन, वीरेन्द्र साहू, रोहित सेन, संतुराम सेन, शशि ठाकुर, तुकाराम साहू, धीरज साहू, मिथिलेश साहू, राज साहू, देवेन्द्र सेन, अनुज राजपूत, मुकेश निषाद, राकेश राजपूत सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
गरियाबंद, 10 दिसंबर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय आव्हान पर 2004 के पूर्व 1998-99 में नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का संवैधानिक अधिकार दिए जाने हेतु 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रांतीय पदाधिकारी जगन्नाथ सोनवानी की उपस्थिति में जिला इकाई गरियाबंद में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया ।
पदाधिकारियों में संरक्षक संजीव साहू, जावेद खान दुर्योधन मांझी राजेश पांडे सनत यादव जिला अध्यक्ष छगन पचभिये, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडे, धोलेश्वर बेहरा, भगवान राम पांडे, दिलीप देवांगन, सचिव छन्नूलाल सिन्हा कोषाध्यक्ष नितिन एच वखारिया सह सचिव सहदेव प्रधान, नोखे लाल साहू ,गणपत राय साहू, मनोहर लाल पटेल, संगठन मंत्री कमल राम नागेश, हरिश्चंद्र यादव, प्रदीप सोनवानी, श्यामलाल मांडे, महामंत्री लक्ष्मीनारायण देवांगन मीडिया प्रभारी सूरज राव महाडिक नारद राम मेश्राम जिला प्रवक्ता घनश्याम देवांगन, दिलीप सिन्हा संगठन सचिव सुशील सिन्हा राजेंद्र बागी नेकराम यादव, सुखदेव राम निषाद, महिला प्रकोष्ठ जया शर्मा, जानकी साहू, उर्मिला साहू, किरण ध्रुव हैं।
कार्यकारिणी सदस्यों में सुभाष खापर्डे, देवीलाल सिन्हा ,मुरारी लाल साहू लोचन नागेश भानु प्रताप राठौर, रायबल सोरी, याद लाल अग्रवाल ,श्रीमती अलका सिन्हा ,अंजना गणवीर ,अनीता पाल, सत्यवती सिन्हा, प्रेम बाई तांडी, चंपा देवदास ,सीमा वैद्य शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 दिसंबर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में पशु ऊर्जा उपयोग पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम ग्राम बकली, विकासखंड फि़ंगेश्वर में बुधवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि यंत्रों का प्रदर्शन व उपयोग की जानकारी दी गई जिसमें मुख्यत: बियासी हाल (त्रिफ़ाल), इंदिरा जुड़ा, तेंदुआ हल एवं पशु ऊर्जा संयंत्र पर विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गई साथ ही कृषि उपकरण पर कृषकों को मिलने वाली अनुदान के बारे में भी जानकारी दी।
इंजी. प्रवीण कुमार जामरे कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद के द्वारा पशु चालित उपकरणो एवं कृषि यंत्रीकरण पर विस्तृत जानकारी दी, साथ ही कृषि विभाग से मौजूद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उज्ज्वल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच करेलिया कुर्रे व मुन्ना कुर्रे द्वारा कृषकों को फसल परिवर्तन पर ज़ोर देने को कहा गया व विभाग की योजनाओं का फ़ायदा लेने के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के सभी कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग हेतु हँसिया व खुरपी का निशुल्क वितरण किया गया व इस परियोजना के अंतर्गत कृषक दयालु मिरी को डॉ. विरेन एम विक्टर वरिष्ठ वैज्ञानिक के द्वारा पशु चालित तेंदुआ हल, बियासी हल, इंदिरा जुड़ा का निशुल्क वितरण किया गया व उपयोग हेतु जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में इस योजना के तकनीकी सहायक अखिलेश चंद्राकर, पंच व समस्त कृषकगण उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 दिसंबर। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर की पहल पर रेस्ट हाउस राजिम में नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्था एवं युवाओं की आवश्यक बैठक रखी गई।
बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है और हम सब मिलजुल कर कार्य योजना बनाकर शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं। सफाई अभियान सतत प्रक्रिया है। उसे निरंतर स्थानीय निकाय एवं नागरिकों के सहयोग से किया जाना चाहिए।
पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज तीर्थ नगरी राजिम को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर सम्मान किया गया है। हम सब के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है और हम सब मिलकर त्रिवेणी संगम महानदी की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक बने। नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए जिससे निरूसंदेह हमारा नगर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा। साफ सफाई अभियान में हम सब मिलजुल कर अपना-अपना विशेष योगदान दें।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीतेंद्र सोनकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर, गणमान्य नागरिक ताराचंद मेघवानी, गणेश गुप्ता, लाला साहू, गिरीश राजानी, विक्रम मेघवानी, कमल सिन्हा ,मनीष दुबे, सुनील तिवारी, प्रहलाद गंधर्व, कालूराम, प्रवीण पुष्पाकर, राजेश सोनकर, रामकुमार साहू, मुन्ना सोनकर, कुलेश्वर साहू, रामानंद साहू, नरेंद्र तिवारी, लेखराम महोबिया, मोती लाल सोनकर, अरविंद यादव, ओम प्रकाश ऑडिल, पुष्पा गोस्वामी, अंजू नायक, पदमा दुबे, प्रीति पांडे, मंजूषा शर्मा, एसडीएम अविनाश भोई, सीएमओ चंदन मानकर, सब इंजीनियर ज्योति साहू आदिमौजूद थे। आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर वासियों से इस विशेष सफाई अभियान में सहयोग करने आग्रह किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर। बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष संचित तिवारी के नेतृत्व एवं नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, अभनपुर गौरव शर्मा, खोरपा रवि वर्मा के तत्वावधान में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अभनपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
भाजयुमो नेताओं ने कहा कि अभनपुर क्षेत्र में हो रहे भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला जांच, प्रशासनिक आतंकवाद, सरकारी कामों में भष्ट्राचार, अवैध प्लाटिंग, अवैध जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, आरटीओ की अवैध वसूली, अभनपुर वार्ड क्रमाक 8 में जाने के लिए सुगम रास्ता, नवापारा मैडम चौक के पास अवैध कब्जा, बिजली कटौती सहित 16 मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई।
व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में अगामी समय में कलेक्टर के दौरे पर उनका घेराव कर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उत्पल साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, प्रदीप शर्मा, शांतनु सिन्हा, दलजीत चांवला, भरत बैंस, सूरज साहू, विजय सिन्हा, किशोर साहू, चेतना गुप्ता, लौटन गिलहरे, नवापारा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के रेशम सिंग हुंदल, इमरान सोलंकी, रवि वर्मा, हेमंत साहु, प्रेम साहु, जनक खण्डेलवाल, सागर साहू, सागर बारले, अविनाश तिवारी, रोशन सिन्हा, कान्हा गोस्वामी, मानसिंग धु्रव, मयंक सरकार, अनुज राजपूत, सिंटु जैंन, संदीप बैंस, वीरेन्द्र साहू सहित सैंकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे।
मुख्य आरोपी व एक पहले ही पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 9 दिसंबर। नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने-रेप के मामले में दो सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी व 1 सहयोगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना जुगाड़ पयलीखण्ड से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को प्रार्थी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 नवम्बर को रात 9 बजे खाना खाने के बाद उनकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री गायब है। दूसरे दिन नाबालिक लडक़ी ने घर में आकर बताया कि ग्राम कुर्रूभाठा के गजेन्द्र यादव 18 वर्ष द्वारा उन्हें तालाब किनारे छिंद पेड़ के पास मिलने बुलाया था और जब मिलने पहुंची तो गजेन्द्र यादव चल भाग चलेंगे बोल रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर तथा टार्च की रौशनी को देखकर गजेन्द्र यादव वहां से भाग गया। पीडि़ता ने बताया कि गजेन्द्र यादव द्वारा उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया।
नाबालिग पीडि़ता ने बताया गजेन्द्र के भागने के बाद गजेन्द्र के दोस्त कुशल नेताम, नरसिंग विश्वकर्मा एवं सुरेश नाग ने मुझे जबर्दस्ती पकडक़र बम्हनीझोला नदी के पास ले जाकर बिठाये थे और अपने दोस्त गजेन्द्र को फोन कर रहे थे। इसी दरमियान दूसरे दिन 24 नवंबर को 2 बजे के आसपास नाबालिक लडक़ी के दादा को देखकर कुशल नेताम, नरसिंग विश्वकर्मा और सुरेश नाग भी भाग गया। यह रिपोर्ट नाबालिक लडक़ी के पिता के द्वारा 25 नवम्बर को जुगाड़ पयलीखण्ड थाना में लिखाई गई। पयलीखण्ड थाना द्वारा मामले पर अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी गजेन्द्र यादव एवं उसके एक मित्र कुशल नेताम को 25 नवम्बर को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था और दो सहयोगी आरोपी जो फरार थ,े उनकी पतासाजी किया जा रहा था।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर के निर्देश पर पुलिस ने फरार आरोपी नरसिंग विश्वकर्मा एवं सुरेश नाग को गिरफ्तार कर जुगाड़ पयलीखण्ड पुलिस द्वारा 7 दिसम्बर को न्यायालय में पेश कर धारा 363,366,376 (3), 4.6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/गरियाबंद, 9 दिसम्बर। कल शाम देवभोग के समीप देर शाम सिंचाई परियोजना के काम में लगे गाडिय़ों को नक्सलियों ने जला दिया। पांच नक्सली ए-के 47 लेकर पहुंचे थे, और निर्माण कार्य को रूकवाया फिर एक-एक कर दो पोकलैंड समेत पांच गाडिय़ों में आग लगा दी।
गरियाबंद जिले में काफी समय बाद नक्सलियों ने वारदात की है। यह घटना देवभोग से 17 किमी दूर पीपरखुड़ा गाँव के पास हुई। यहाँ जल संसाधन विभाग के डायवर्सन का काम चल रहा था। करीब 4 करोड़ के निर्माण कार्य का ठेका अभनपुर की कंपनी एस आर कंस्ट्रक्शन को मिला है।
कंपनी के कर्मचारी मजदूरों से काम करा रहे थे तभी पांच हथियार बंद नक्सली वहाँ पहुंचे, और उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी ली फिर उन्होंने पूछा कि किराये की कौन-कौन सी गाड़ी है फिर किराये की गाडिय़ों को अलग कर दिया।
नक्सलियों ने ठेकेदार की दो पोकलैंड, और डंपर समेत पांच गाडिय़ों में आग लगा दी। कर्मचारियों और मजदूरों को धमाका कर चले गए। गाडिय़ों की कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि निर्माण स्थल से करीब चार किमी दूर गांव में कुछ दिन पहले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का कार्यक्रम हुआ था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 दिसंबर। सोमवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की आयोजित बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के बीच पूर्व बैठक में प्रस्तावित जनहित कार्य एजेंडा पर चर्चा न करते हुए अन्य वितीय संबंधित चर्चा को लेकर तीखी नोक-झोंक में सामान्य सभा की आगामी बैठक तक स्थगित किया गया।
मिली जानकारी अनुसार बीते अक्टूबर माह आयोजित गरियाबन्द जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक में जन प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनहित के 24 कार्यों का प्रस्तावित किया गया था ,जो जन हितों को अध्यक्ष द्वारा नजर अंदाज किये जाने को लेकर उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों के बीच उक्त बातों को लेकर बीते सोमवार को जनपद पंचायत सामान्य सभा की बैठक प्रारम्भ होते ही पूर्व प्रस्तावित एजेंडा को लेकर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के बीच एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए, आगामी बैठक तक सामान्य सभा स्थगित करना पड़ा ।
जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत के आयोजित सामान्य सभा मे कुछ कार्यों को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण बैठक को स्थगित करते हुए आगामी बैठक तक हम सभी सदस्यों के साथ आपसी सलाह-मशविरा करेंगे। आगामी बैठक में सब ठीक हो जायेगा।
जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि आहूत सामान्य सभा की बैठक में पूर्व प्रस्तावित 24 एजेंडा को बैठक में पालन प्रतिवेदन के लिए अध्यक्ष व सीईओ से चर्चा नहीं किए जाना, वहीं 5-7 लोग बैठकर वित्तीय संबंधित अनुमोदन कर प्रस्ताव में लाया जाना एवं जनहित कार्य जो प्रस्ताव में लाया गयास उस पर चर्चा न करने के कारण बैठक स्थगित किया गया।
छुटे हुए प्रथम डोज के 17.26 फीसदी लोगों के लिए महाअभियान
अब तक 82.74 फीसदी प्रथम डोज एवं 41.70 फीसदी द्वितीय डोज पूर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 दिसंबर। कोविड 19 महामारी से बचने व संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु प्रभावी माध्यम है, कोविड-19 टीका लगाने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही पात्र है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर व जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान का आयोजन 08 व 09 दिसंबर 2021 को किया जाना है।
उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस सोसायटी के समस्त स्वंय सेवी, जन-प्रतिनिधि, धार्मिक गुरू, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रभावशील व्यक्ति के माध्यम से कोरोना टीका लगाने के लिए आवश्यक मोबिलाईजेशन प्रचार-प्रसार, रैली, जागरूकता, मॉनिटरिंग, घर-घर भ्रमण व टीकाकरण महा अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। जिले में कोविड 19 टीकाकरण कुल 3 लाख 68 हजार 435 (तीन लाख अढ़सठ हजार चार सौ पैतीस), 82.74 प्रतिशत हितग्राहियों को प्रथम डोज, व 153622 (एक लाख तिरपन हजार छ: सौ बाईस), 41.70 प्रतिशत हितग्राहियों को द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाया जा चुका है। शेष छुटे हुए प्रथम डोज के 76880 हितग्राहियों 17.26 प्रतिशत को लिए महा अभियान के तहत टीका लगाया जायेगा। इसी प्रकार महाअभियान के दौरान विकासखण्डों में प्रथम व द्वितीय डोज की टीका लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर. नवरत्न ने बताया कि विकासखण्ड छुरा में 75046 प्रथम डोज 86.56 प्रतिशत व 37919 द्वितीय डोज, 50.53 प्रतिशत को टीका लगाया गया है, व शेष छुटे हुए 11651 हितग्राहियों 13.44 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 41 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड देवभोग में 48398 प्रथम डोज 68.80 प्रतिशत, 11839 द्वितीय डोज 24.46 प्रतिशत को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 21948 हितग्राहियों 31.20 को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 28 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड फिंगेश्वर में- 103513 प्रथम डोज 83.03 प्रतिशत व 48350 द्वितीय डोज, 46.71 प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 2116 हितग्राहियों 16.95 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 48 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड गरियाबंद में-68519 प्रथम डोज 96.53 प्रतिशत व 31382 द्वितीय डोज 45.80 प्रतिशत प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 2463 हितग्राहियों 3.47 प्रतिशत को प्रथम डोज की टीका लगाने हेतु 21 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड मैनपुर में-72959 प्रथम डोज 78.75 प्रतिशत व 24132 द्वितीय डोज 33.08 प्रतिशत प्रतिशत हितग्राहियों को टीका लगाया गया है व शेष छुटे हुए 19692 हितग्राहियों 21.25 प्रतिशत को टीका लगाने हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
कोविड 19 टीकाकरण हेतु कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर द्वारा आम नागरिकों से अपील किया गया कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन अवश्य करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 8 दिसंबर। कल ग्राम पंचायत जिडार के शासकीय पूर्व माध्यम शाला एवं प्राथमिक शाला चलकीपारा में शिक्षक की मांग लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने 5 किमी पदयात्रा रैली निकालकर नारेबाजी करते बीईओ कार्यालय मैनपुर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की तथा शिक्षक व्यवस्था करने की मांग करते रहे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर आर सिंग द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें मांगपत्र सौंपकर वापस लौटे।
ग्राम पंचायत जिड़ार एवं चलकीपारा के ग्रामीणो ने मैनपुर पहुंचकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से पूर्व शासकीय माध्यमिक शाला जिडार में विज्ञान एवं गणित के शिक्षक की तत्काल व्यवस्था करने के साथ प्राथमिक शाला चलकीपारा में दो शिक्षक की मांग को लेकर आवेदन मांगपत्र सौपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष कैलाश सिन्हा, प्रतापसिंग मरकाम, पयमलाल नेताम, परमेश्वर मरकाम, गोपाल राम, गुंजेश कपील, ओमबाई नागेश, टिकेश्वर नेताम, सविता यादव, आसमोतिन मरकाम, भगवती कोमर्रा, तेजराय नेगी, हरिलाल नागेश, खामेश्वर नेताम, विसेश्वर, सोहन सोनवानी, रामेश्वर नेताम, तुलाराम सोमवानी, हीरालाल नागेश, नाथुराम, युवराज नेताम, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड बांसशिल्प परियोजना डोंगरीगांव में हेंडीक्रॉफ्ट टेक्नीकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप एवं खादी ग्रामोद्योग के जिला अधिकारी सुशील बेहरा एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के जिला अधिकारी एच.बी. अंसारी मौजूद थे।
उक्त प्रशिक्षण दो माह तक संचालित होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रति दिवस तीन सौ रुपये के मान से महीने में 24 दिन का छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने शिल्पियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने सामग्री विक्रय के लिए विभाग को गरियाबंद के मुख्य मार्ग पर व्यावसायिक दुकान उपलब्ध कराने भी आश्वस्त किया। कलेक्टर द्वारा बांसशिल्प सामग्रियों का अवलोकन कर सराहना किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम पंचायत मानिकचौरी में मंगलवार को आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सरपंच बुद्धेश्वर साहू एवं पंचों द्वारा मितानिन बहन लीला बाई साहू, कौशिल्या गेंडे, कुमारी साहू, देवकी साहू, मितानिन प्रशिक्षक उत्तरा कर्ष, एएनएम दीपिका चक्रवर्ती आदि मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। इस अवसर पर सचिव घांसूराम देवांगन, पंच संतूराम साहू, कोमल साहू, तामेश्वर रात्रे, पुनीत राम, प्रमोद मंडाई, मोहिनी धु्रव, मीना साहू, देवकी चन्देल, विद्या साहू, वनिता सेन, कामिनी विश्वकर्मा, पूर्णिमा रात्रे गजेंद्र साहू, लिखेश्वर तारक आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 दिसंबर। एनसीसी ऑफिसर व्याख्याता सागर शर्मा के प्रयास से पंडित राम बिशाल पांडेन्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में छात्रों को फिटनेस और सुरक्षा के लिए कराते मार्शल आर्ट, कुंग फू वुशु, ध्यान, योग के साथ जुंबा फिटनेस का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों में भी काफी उत्साह है।
इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग के प्रशिक्षक खिलावन साहू हैं। साथ ही लेडी ट्रेनर के रूप में डुनिशा (साक्षी) साहू व मोक्षीका साहू छात्र-छात्राओं को अपहरण, छेड़छाड़ ,लुटपाट से बचने के तरीके के साथ साथ विभिन्न महत्वपूर्ण चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दे रही है जिसकी मदद से बच्चे 24 घंटे किसी भी समय हेल्प ले सकते हैं। मास्टर नीलकंठ साहू व शेखर साहू के निर्देशन में आयोजित यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ रेनबुकान कराते डू संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर नीलकंठ साहू ने बताया कि विद्यार्थियों के फिटनेस और सुरक्षा के लिए यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे विद्यार्थी काफी लगन और उत्साह से सीख रहें हैं। जिसे देखते हुए पुरे गरियाबंद जिले में प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य बीएल धु्रव, सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़, खेल शिक्षिका शिखा महाडिक़, एनएसएस प्रभारी कमल सोनकर, स्काऊट प्रभारी विक्रम ठाकुर, रेडक्रास प्रभारी गोपाल देवांगन, शिक्षक नेतराम साहू, कैलाश साहू, व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी प्रशिक्षण में विशेष रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 8 दिसंबर। शासकीय गजानंद प्रसाद देवांगन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा के विद्यार्थियों द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु नगर भ्रमण कर जन जागरूकता रैली निकालकर यहां के नागरिकों को शत् प्रतिशत टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा के मार्गदर्शन मे यह रैली निकाला गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रुप से नगर पंचायत अधिकारी सचित साहू, प्राचार्य एनसी साहू, विनोद देवांगन, बुद्धविलास सिंह, टोपेश्वर साहू, केशव प्रसाद साहू, कैलाश पटेल, पूजा मिश्रा, संगीता यादव, गायत्री यदु, सुशील कुमार पाण्डेय, मानसिंग मारकंडे, परागा धु्रव, भारतीय रात्रे, आरती बंजारे तथा समाजसेवी शीतल धु्रव शामिल हुए।