गरियाबंद

सिविक एक्शन कार्यक्रम: ग्रामीणों को बांटे सामान
05-Mar-2023 8:21 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम: ग्रामीणों को बांटे सामान

सीआरपीएफ ने जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर,  5 मार्च। नक्सल प्रभावित मैनपुर विकासखंड में नक्सलियों से जनता को सुरक्षा देने को  तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने  सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 211 बटालियन कमांडेंट संजीव रंजन के मार्गदर्शन में 4 .3. 2023 शुक्रवार  को ग्राम पंचायत कोयबा के आश्रित  ग्राम बंजारी बेहरा झाखरपारा अमल पड़ाव  खासर पानी उदंती बमनी झोला एवं कोयबा के आमजन के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।

सिविक एक्शन  कार्यक्रम में आर के बहाली ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय स्थापित करना है  साथ ही  भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई । कार्यक्रम के  अंतर्गत गांव के बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों व ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे रेडियो मच्छरदानी एवं पतीला  स्कूल के बच्चों को कॉपी पेन ज्योमेट्री बॉक्स स्कूल बैग युवाओं को क्रिकेट बैट,. बॉल  वितरित किया गया सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने 211 बटालियन के अधिकारियों और जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा  भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन करें।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी आर के बहाली सहायक कमांडेंट सुनील कुमार समवाय अधिकारी  इंदा गांव थाना प्रभारी सतऊ राम नेताम सरपंच बेलमती माझी टीकम मांझी  पंचायत के पंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने बहुत सराहना की।   जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यक्रम के तहत सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी।


अन्य पोस्ट