गरियाबंद

भागवत महापुराण का समापन
06-Mar-2023 6:57 PM
भागवत महापुराण का समापन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 मार्च। पिछले दिनों भगवान राजीव लोचन,कुलेश्वर महादेव,एवं माता राजिम की धर्म नगरी गोबरा-नवापारा के दानवीर भामाशाह चौक माता कर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत महापुरान ज्ञान -यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिवंगत डॉ.योगेश साहू की स्मृति में साहू परिवार रविशंकर- अनुसूईया, डॉ. रेशमा एवं मोक्षिका साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समापन एवं वार्षिक श्राद्ध अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू का महाराज द्वारा व्यासपीठ से माला पहनाकर एवं दुपट्टा ओड़ा कर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर आयोजनकर्ता रविशंकर साहू द्वारा सभी लोगों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान के लिए आभार प्रकट किया। समापन एवं वार्षिक श्राद्ध अवसर पर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भोग भंडारा में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट