गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च। नवापारा थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर नायब तहसीलदार, टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम व सीएमओ की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक रविवार शाम आयोजित की गई।
इस बैठक में टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम ने होली पर्व को बहुत ही शालीनता से मनाने का अनुरोध आम जनता से किया है। कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न हो इस बात का भी हम सभी को ध्यान रखना है। टीआई ने होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहाद्र्र वातावरण में मनाने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करते हुए सभी से आग्रह किया कहा कि ऐसे जगह जहां विद्युत तार व पैरावट लगे हो वहां होली न जलाएं। लाउडस्पीकर, डीजे का उपयोग न हो, पानी का दुरूपयोग अनावश्यक रूप से न करें।
चाईनिश व रासायनिक रंगों का उपयोग न हो, शराब पीकर नशे में रहकर हुड़दंग न करें। कहा कि शहर एवं थाना क्षेत्र के गांवो में तीन पेट्रोलिंग गाड़ी भ्रमण करती रहेगी। हुड़दंगियों को नही बख्शा जाएगा। संवेदनशील प्वांइट पर पुलिस रहेंगे तैनात किसी भी प्रकार से गुंडागर्दी या हुड़दंग न हो इसे देखते हुए टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहो व संवेदनशील मोहल्लो में पुलिस प्वाइंट बनाया है जहां पुलिस के जवान ड्युटी में मौजूद रहेंगे।
खासतौर से बस स्टेण्ड,मैडम चौक,सदर बाजार,गंज मार्ग,नगर पालिका चौक जैसे अनेको प्वाइंट शामिल है।
बैठक में मौजूद नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष चतुर जगत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, किशन सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि संजय साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, बाबी चांवला, विजय गिलहरे, रामा यादव, निर्माण यादव, दयालु राम गाड़ा, राजु पाल, अकरम रिजवी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने होली पर्व को शांति और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने अपने सुझाव रखें।