गरियाबंद

ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को तराशने का माध्यम है खेल -संजय
05-Mar-2023 8:16 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को तराशने का माध्यम है खेल -संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 5 मार्च। जिले के नक्सल प्रभावित मैनपुर विकासखंड में  थाना जुगाड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत  अमाड  में  टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अमाड़ प्रीमियर लीग का शनिवार को समापन हुआ। उदंती टाइगर कोयबा ने सीतानदी टाइगर जोरातरई को 55 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया,टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दीक्षित मांझी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम  उपस्थित होकर आयोजकों व खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपँच पुष्तम माँझी ने की।

मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि खेलकूद से ना केवल प्रतिभाओं को तराशने का अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें गांव से बाहर आकर शहरों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा  खेलकूद में हार जीत का उतना महत्व नहीं है जितना कि खेल नियमों का पालन करते हुए अनुशासन के साथ खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाडिय़ों में ऊर्जा का संचार होता है प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों को अपने  हुनर को तराशने का मोका मिलता है

सरपँच पुस्तम माँझी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता हैं।  इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट रूप में जनपद सदस्य दीपक मंडावी,पूर्व सरपंच गोपाल नेताम,मदन यादव,भोला राम सोरी,बलिराम सोरी,योगेंद्र ठाकुर,कैलाश नाग,महेंद्र सोरी,परमेश्वर यादव,आकाश यादव,पिलन नाग,एमन नाग,टकेश्वर नेताम,जयराम नागेश, चंद्रभान नाग,हरिराम नाग,रोशन सोरी,रोमन नेताम,ईश्वरी नेताम,चीकू नागेश,गजेंद्र पटेल,डमरू नागेश,रोशन मंडावी व आयोजक समिति के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट