गरियाबंद

11 को होली मिलन के साथ कवि सम्मेलन
06-Mar-2023 2:14 PM
11 को होली मिलन के साथ कवि सम्मेलन

नवापारा-राजिम, 6 मार्च। त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के तत्वावधान में 11 मार्च शनिवार को यादव धर्मशाला राजिम में होली मिलन पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष मकसूदन राम साहू बरीवाला एवं  समिति के उपाध्यक्ष अंचल के वरिष्ठ गीतकार एवं कवि किशोर निर्मलकर ने बताया की उक्त कार्यक्रम में स्थानीय कवियों के अतिरिक्त अंचल के नवोदित कवि और कवित्रियों को कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।

ज्ञात हो स्थानीय त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के द्वारा लगातार नवोदित युवा कवियों एवं कवित्रीयों को मंच देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कला, साहित्य के क्षेत्र मे निरंतर सृजन करते रहे। उक्त कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के सदस्य मोहनलाल मानिकपन, डॉ.रमेश सोनसाइटी, श्रवण साहू प्रखर, रोहित साहू, तुषार शर्मा, केवरा यदु, रामेश्वर रंगीला, संतोष साहू प्रकृति, प्रिया देवांगन, भारत लाल साहू सहित समिति के सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट