छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 25 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार, पुनरीक्षित तैयार किया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबध में 26 जुलाई दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय राजनांदगांव के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। शासकीय बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर के प्राचार्य कैलाश शर्मा एवं शा.उ.मा.विद्यालय टेड़ेसरा के प्राचार्य दीपक शर्मा द्वारा विकासखंड स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचक नामावली तैयार करने तथा सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन शाखा भूपेन्द्र सिंह द्वारा विकासखंड स्तर के सहायक प्रोग्रामर्स को पीडीएफ ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करने प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखंड स्तर पर नियुक्त मास्टर टे्रनर्स, सहायक प्रोग्रामर्स अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे तथा विकासखंड स्तर पर निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने महापौर हेमा देशमुख द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गए जासूसी के आरोपों को हास्यास्पद बताया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह कांग्रेसियों की छोटी और ओछी मानसिकता को दर्शाता है। ये वही कांग्रेसी हैं, जो चुनाव जीत जाने पर तो एवीएम पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हार जाने पर एवीएम हैक किए जाने की बातें करते हैं। कांग्रेसियों को हमेशा ही तर्कहीन बातें करना रास आता है
श्री यदु ने कहा कि सरकार द्वारा जासूसी किए जाने जैसे आरोप लगाना कांग्रेसियों के लिए ही ठीक नहीं है। कांग्रेसी न जाने क्यूं अपने मुख्यमंत्री पर लगे उन आरोपों को भूल जाते है। जिनमें मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके सलाहकारों पर षडय़ंत्र कर तत्कालीन सरकार और तत्कालीन मंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप लगे हुए हैं और तो और ऐसे षडय़ंत्र के बाद सीडी बांटकर कांग्रेस अपना चरित्र भी साबित कर चुकी है। कांग्रेस के ऐसे चरित्र के बाद तो यह भी साबित हो चुका है कि कांग्रेसी किस मानसिकता के साथ बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।
श्री यदु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 15 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी कार्यशैली और सरकार चलाने के तौर-तरीके निर्विवाद और साफ रहे हैं। अब अपनी सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी कांग्रेसियों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की छवि का खौफ है। यही कारण है कि वे बीते कई सालों से उन पर बेबुनियाद आरोप ही लगाते आ रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। बदलते समय के साथ शिक्षा में नवाचार करने के लिए पहचान रखने वाले मोहला ब्लॉक में अब छोटे बच्चों के घरों में ही पढ़ाई का माहौल बनाने की तैयारी शिक्षकों ने की है। संकुल केंद्र गोटाटोला विकासखंड में पहल योजनांतर्गत संकुल केंद्र गोटाटोला व मोहभ_ा के सात-सात प्राथमिक शालाओं के कक्षा 1ली के 71 बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री, हिन्दी वर्णमाला चार्ट, अंग्रेजी वर्णमाला चार्ट, अंग्रेजी गिनती चार्ट, स्लेट, पेंसिल, कंबाइन कापी का वितरण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन के करकमलों से किया गया। सभी सामग्रियों की व्यवस्था संकुल शैक्षिक समन्वयक आलोक कुमार मसीह ने किया। इस कार्य का नाम पहल रखा गया है।
आलोक मसीह ने बताया कि पहल कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के घरों में बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करना है। सभी चार्टों को शिक्षक व स्वीपर की मदद से सभी बच्चों के घरों में लगाया जाएगा और घर के बड़े पढ़े-लिखे सदस्यों को बच्चों के सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समय-समय पर शिक्षक बच्चों की उपलब्धि स्तर के संबंध में पालकों को अवगत कराएंगे, सुधार के लिए सहयोग लेंगे।
श्री मसीह का मनना है कि प्राथमिक शिक्षा का बुनियाद सही हो तो बच्चें किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। संकुल के शिक्षकों ने कक्षा 2 में भी पहल नवचार को लागू करने का निर्णय लिया है। इस कार्य हेतु सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान किया गया। एबीईओ मोहला ने संकुल समन्वयक व सभी शिक्षकों के इस नवचार को अच्छा बताया और सभी को बधाई दी। साथ ही मोहल्ला क्लास में अध्यापन कराने वाले सभी शिक्षकों की सराहना की और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
गोटाटोला व मोहभट्टा क्षेत्र के शिक्षकों के इन कठिन समय में की जा रही नवाचार की प्रशंसा विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, शिक्षा समिति के सभापति गमिता लोन्हारे ने भी की है। इस अवसर पर दोनो संकुलों के प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। संकुल समन्वयक मोहभ_ा कुमेन्द्र साय पडोती, मडिय़ानवाडवी से बंशीलाल निषाद, उरवाही से अश्वनी कुमार देशलहरे पहल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री वन-धन केन्द्र तथा नेशनल बीकिपिंग एवं हनी मिशन योजना के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री वन धन केन्द्र तथा हनी मिशन योजना से जुड़े सभी विभागों को जागरूकता के साथ समन्वित कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिले में शहद उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं, इसके लिए मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जिले में लाख, चिरायता एवं अन्य लघुवनोपज प्रचुर मात्रा में है। इनके प्रोसेसिंग तथा मार्केटिंग लिंकेज से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। इस कार्य में वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सम्मिलित रूप से कार्य करें। कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनीकी सहयोग लें। ऐसे लघुवनोपज या कार्य जिनसे ग्रामीणजनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, ऐसी संभावनाओं की तलाश कर उन्हें क्रियान्वित करें। इसके लिए विजन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करें।
उन्होंने कहा कि वन धन केन्द्र में स्थानीय लोगों की सहभागिता होनी चाहिए, उस आधार पर कार्य आरंभ करें। उन्होंने कहा कि जिले में लाख बहुतायत है कृषि विभाग लाख उत्पादन के लिए किसानों को प्रशिक्षण दें।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि शहद एवं मक्का की प्रोसेसिंग के साथ ही लाख संग्रहण को बढ़ाने के लिए कार्य कर सकते हैं। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र से सहयोग लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। कृषि महाविद्यालय के अविनाश गुप्ता ने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए यह आवश्यक होता है कि मधुमक्खी के लिए जुलाई एवं अगस्त में भोजन की व्यवस्था रहे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पोलन ट्रेप विधि के जरिये कार्य किया जा सकता है। इस कार्य के लिए एक साथ 500 परिवारों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। दंतेवाड़ा के प्रगति प्रयास संस्था के प्रतिनिधि ने मधुमक्खी पालन के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन. गुरूनाथन, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, एसडीएम मानपुर राहुल रजक, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र की डॉ. मोहनिसा जंघेल, उद्यानिकी वैज्ञानिक गुंजन झा, मां बम्लेश्वरी स्वसहायता समूह के शिव कुमार देवांगन उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए जनपद पंचायतों के मतदाता सूची तैयार करने हेतु अपीलीय अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, छुरिया और अंबागढ़ चौकी के अपीलीय अधिकारी होंगे। इसी तरह अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय जनपद पंचायत मोहला, मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान के अपीलीय अधिकारी होंगे। राजनांदगांव जिले में जनपद पंचायतों के मतदाता सूची तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदारों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक के रूप में कार्य करने नियुक्त किया गया है।
छात्राओं ने फिर मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। जिले में बारहवीं बोर्ड का परिणाम 98 फीसदी रहा। जिसमें छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अलग-अलग संकायों के नतीजों में छात्राओं का ही दबदबा रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 20 हजार 983 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 11 हजार 338 बालिका और 9 हजार 645 बालक शामिल हैं। कला संकाय से कुल 9248, विज्ञान से 7426, वाणिज्य से 2817, कृषि से 1437 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था। इसमें कला संकाय से 9199, विज्ञान से 7387, वाणिज्य से 2804, कृषि से 1423 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षा में उपस्थित हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक आज जारी 12वीं बोर्ड के नतीजों में 20 हजार 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 10 हजार 967 बालिका और 9 हजार 65 बालक शामिल हैं। द्वितीय श्रेणी में कुल 296 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 127 छात्राएं और 169 छात्र शामिल हैं। जिले में तृतीय श्रेणी में कुल 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10 विद्यार्थियों के नतीजे रोके गए हैं। बताया जा रहा है कि परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा। इस बार भी छात्राओं का परिणामों में वर्चस्व रहा।
मुख्यमंत्री बघेल के तारीफों के बांधे पुल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के इकलौते विधायक देवव्रत सिंह कांग्रेस के कार्यक्रम में अब खुलकर शामिल होने लगे हैं। शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए देवव्रत सिंह के इस कदम को कांग्रेस वापसी का एक सशक्त माध्यम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि देवव्रत सिंह का अपरोक्ष रूप से कांग्रेस से जुड़ाव पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है। देवव्रत ने खुलकर अपने समकक्ष प्रमोद शर्मा के साथ नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर जोगी कांग्रेस को अलविदा कहने का ऐलान किया है। देवव्रत लगातार प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के कामकाज को लेकर टीका टिप्पणी करते रहे हैं। वहीं अमित भी देवव्रत और प्रमोद शर्मा के कार्यशैली को लेकर काफी मुखर हैं। बताया जा रहा है कि देवव्रत संवैधानिक बाध्यताओं के चलते सीधे कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते। ऐसे में उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
विधानसभा में उन पर सबकी निगाहें होंगी। इस बीच राजनांदगांव में देवव्रत सिंह ने कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर तमाम अटकलों को विराम दे दिया है। यह तय है कि जल्द ही वह कांग्रेस का हिस्सा होंगे। उनकी कांग्रेस वापसी के लिए मोहम्मद अकबर भी सहमत हैं। साथ ही पार्टी आलाकमान के कई दिग्गज भी देवव्रत को कांग्रेस में देखने की इच्छा रखते हैं।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ कर उन्हें एक विशुद्ध मुख्यमंत्री माना है। वह लगातार मुख्यमंत्री के नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी, गोधन योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना को जनता के हित में मानते हैं। देवव्रत को कल खुले तौर पर कांग्रेस के मंच से सुन रहे लोगों ने मान लिया है कि अब वह कांग्रेस के सदस्य होंगे।
बताया जा रहा है कि जल्द ही देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर उसे कांग्रेस में विलय करेंगे। इसी के साथ देवव्रत की घर वापसी होगी।
शिवालयों में तैयारी पूरी, जलाभिषेक के साथ होगी पूजा-अर्चना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। आषाढ़ की बिदाई के साथ ही सावन मास की शुरूआत हो गई है। रविवार से शुरू हुए सावन महीने के कल पहले सोमवार को बोलबम की गूंज शहर समेत जिलेभर में सुनाई देगी। वहीं शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। जलाभिषेक के साथ भगवान शिव के भक्त पूजा-अर्चना करेंगे। आज से शुरू हुए सावन मास आगामी माह 22 अगस्त तक चलेगा। सावन मास में 5 रविवार और 4 सोमवार पड़ेंगे।
इधर शिवभक्त सावन मास के प्रथम सोमवार को मंदिरों व देवालयों में नदी का जल लेकर जलाभिषेक करने की तैयारी में है। कल सोमवार को भक्तगण स्थानीय शिवनाथ नदी से कांवर में जल लेकर मंदिरों और शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। साथ ही नदी से शिवालयों तक शिवभक्त बोलबम के जयघोष लगाएंगे। कल सावन मास के पहले सोमवार होने की वजह से मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ेगी और लोग शिवलिंग में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक समेत अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करेंगे। वहीं भक्तगण बोलबम और हर-हर महादेव के जयघोष करेंगे।
इधर रविवार को सावन मास प्रारंभ होने के साथ ही मंदिर और देवालयों के प्रभारियों द्वारा भी भक्तों की भीड़ उमडऩे की आशंका को उनकी तैयारियां भी अंतिम चरण में है। इसी के साथ ही सावन महीने में हर दिन विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे। घरों में जहां भगवान भोलेनाथ की पौराणिक गाथाओं से प्रवचन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
जिलेभर के मंदिरों में भी भक्ति पर आधारित ज्ञानवर्धक विचार पुजारियों द्वारा दिए जाएंगे। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगने की उम्मीद के आधार पर तैयारी शुरू कर दी गई है। साल दर साल भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए युवतियों के साथ युवकों में भी रूचि बढ़ी है। सावन महीने को भक्ति की लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए यह महीना सबसे पवित्र होता है, इसलिए माहभर घरों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों में भगवान शिव की स्तुतिगान होती रहती है।
सावन महीने को तप और उपवास के लिए भी जाना जाता है। खासतौर पर युवतियां और महिलाएं कठिन व्रत रखकर परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। मंदिरों में सुबह और शाम महिला और युवतियों की तादाद ज्यादा होती है। उधर उपवास रखने के साथ महिलाएं भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष रूप से धार्मिक व्याख्यानों को सुनने मंदिरों में जुटती है। सावन महीने में हुए धार्मिक घटनाक्रमों को सुनने के साथ महिलाएं आपस में भक्ति में लीन होती है। महिला और युवतियों की वजह से भक्तिमय वातावरण अलग अंदाज में दिखाई देता है। सावन मास आज से शुरू होने के साथ ही देवालयों व मंदिर समिति व भक्तों की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके साथ ही मंदिरों के सामने दुकान लगाने वाले लोग भी सावन मास को लेकर दुकान लगाने की तैयारियों में है।
सहकारी बैंक अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष नवाज खान ने नई सियासी पारी की शुरूआत धमाकेदार रूप से की है। अरसे बाद कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में उमड़ी जनसैलाब से यह साफ हो गया कि राजनांदगांव की सियासी समीकरण अगले कुछ महीनों में नए सिरे से बदलेंगे।
युवाओं के बीच लोकप्रिय माने जाने वाले नवाज खान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बागडोर सौंपी है। उनकी राजनीतिक नियुक्ति को मुख्यमंत्री का एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। वहीं पूर्व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के भी वह इस नियुक्ति के जरिये काफी नजदीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि नवाज खान ने शपथ ग्रहण समारोह में बेहद सटीक और गंभीर उद्बोधन में किसानों के हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य करने का भरोसा दिया है। किसानों की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहकारी बैंक की एक अहम भूमिका रहेगी। प्रशासनिक रूप से नवाज को शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं को मूर्तरूप देने की चुनौती से पार पाना होगा।
बताया जा रहा है कि नवाज खान ने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी राजनीतिक वजूद को बखूबी सामने रखा है। जिलाध्यक्ष रहते नवाज ने सरकार के हितों के साथ समझौता करने का कभी भी इरादा जाहिर नहीं किया। कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में सत्ता से जुडऩे के लिए भले ही अभी लंबी फेहरिस्त है, पर हकीकत यह है कि भाजपा सरकार के दौरान नवाज की अगुवाई में कई कार्यक्रम कांग्रेस के बैनर तले सफल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष रहते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए तमाम विपरीत परिस्थितियों में साधन-संसाधन जुटाने के लिए भी नवाज ने पूरा दमखम लगाया। बताया जा रहा है कि सरकार के लिए संघर्ष करने वालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवाज को बैंक अध्यक्ष का एक बेहतर विकल्प माना है। इस बीच नवाज समेत राजनांदगांव में राजनीतिक नियुक्तियों को सरकार ने संघर्ष का एक सकारात्मक परिणाम बताया है। खुले तौर पर वन मंत्री अकबर ने स्पष्ट कहा कि संघर्ष करने वालों को सरकार ने सम्मान के तौर पर ओहदे दिए हैं।
इस बीच स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में बरसों बाद पहुंची भीड़ के लिए पैर रखने के लिए जगह नहीं थी। युवाओं का जोश नवाज के समर्थन में बढ़-चढक़र दिखाई दिया। यह तय है कि राजनांदगांव की सियासत में नवाज का कद स्वभाविक रूप से बढ़ा है। पार्टी आलाकमान और सरकारी नजरिये से नवाज को मिली जिम्मेदारी सोच-समझकर मिली है। ऐसे में अगले कुछ महीनों में कांग्रेस की राजनीति में नवाज का परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सीधा दखल रहेगा।
शिक्षिका को अश्लील तस्वीर भेजने के मामले में जाना पड़ा था जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। जिले में पदस्थ खेल अधिकारी किशोर मेहरा को एक शिक्षिका को मोबाइल के जरिये अश्लील एलबम पोस्ट किए जाने के मामले में अब जाकर राज्य सरकार ने निलंबित किया है। मेहरा को शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद कथित दादागिरी करते मेहरा ने अपना कार्यभार फिर से सम्हाल लिया था। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ।
राज्य लोक शिक्षण संचालनालय ने शनिवार को निलंबन का आदेश जारी करते मेहरा को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया है। बताया जा रहा है कि एक महिला शिक्षिका को वाट्सअप में काफी समय से खेल अधिकारी मेहरा अश्लील तस्वीरें और अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाते मैसेज करते थे। महिला ने तंग आकर बसंतपुर पुलिस में शिकायत की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेल अधिकारी को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि खेल अधिकारी होने का रौब दिखाते हुए मेहरा पर कई अनैतिक कार्यों को कराने की शिकायत आती रही है। मेहरा हमेशा से विवादों के चलते सुर्खियों में रहे। बस्तर में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में भी काफी प्रशासन की किरकिरी हुई थी। लोक शिक्षण संचालनालय ने कल जारी आदेश में मेहरा को राजनांदगांव बीईओ कार्यालय में अटैच किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।
बताया जा रहा है कि न्यायालय में शिक्षिका ने शिकायत वापस करने के लिए भी अर्जी दी है। हालांकि न्यायालय ने महिला की अर्जी को अस्वीकार कर दिया है। करीब दो दिन तक जेल में रहने के बाद खेल अधिकारी को जमानत मिल गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने ढकोसला बताया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के नुमाईंदे खुद ही एक-दूसरे से घिरे हुए हैं। ढाई-ढाई साल की कश्मकश के बीच जासूसी का दौर तो कांग्रेस के ही अंदरूनी खेमे में चल रहा है। महज आरोप लगा रहे कांग्रेसियों के पास ऐसे कोई सबूत नहीं है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकें।
मोनू बहादुर ने कहा कि न जाने किस बिनाह पर कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मनगढंत बातें कर रहे हैं। अगर महापौर को शिकायतों में इतनी ही दिलचस्पी है तो निगम में भ्रष्टाचार के मामले और मौजूदा कांग्रेस सरकार के दौर में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार के मसले पर शिकायत करे। महासमुंद जिले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने तो इस सरकार की कलई खोलकर ही रख दी थी, लेकिन तब इस सरकार ने उस ईमानदार अफसर के साथ जो सलूक किया वो सभी को पता है।
भाजयुमो अध्यक्ष मोनू ने कहा कि कांग्रेसियों को नहीं भूलना चाहिए कि उनकी मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री किन आरोपों से घिरे हुए हैं। षडय़ंत्र की नींव में खड़ी कांग्रेस सरकार के नुमाईंदो को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विषय में कुछ भी बोलने से पहले अपनी कथनी और करनी पर ध्यान देना चाहिए।
आरोपी पार्षद पुत्र पर कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजा आयुक्त ने पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। जुलाई के पहले सप्ताह में नगर निगम के सालाना बजट के लिए आयोजित सामान्य सभा की बैठक में अनाधिकृत तौर पर सदन में हंगामा करने के मामले में आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने पार्षद पुत्र आशीष डोंगरे के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।
बताया जा रहा है कि नियम विरूद्ध आशीष ने सदन की कार्रवाई को बाधित करते हुए विपक्षी भाजपा पार्षदों के साथ नीतिगत मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया था। सत्तापक्ष ने इस मामले को लेकर निगम अध्यक्ष और आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता आशीष डोंगरे की माता सीताबाई डोंगरे वार्ड नं. 36 से पार्षद हैं। पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर आशीष वार्ड के कामकाज को स्वयं सम्हालते हैं। सदन की कार्रवाई पार्षद प्रतिनिधियों को दाखिल होने की अनुमति नहीं है। इससे परे जाकर आशीष ने निगम के सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ काफी शोरगुल किया। वहीं कांग्रेसी पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस बात से नाराज होकर निगम सभापति ने आयुक्त से पुलिस में शिकायत करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि आयुक्त ने भी भाजपा नेता के रवैये को लेकर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। मामले में जल्द ही पुलिस निगम प्रशासन और पार्षद पुत्र आशीष डोंगरे से सवाल-जवाब करेगी। बताया जा रहा है कि आशीष डोंगरे ने हंगामा करने के दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षदों के साथ दुव्र्यवहार भी किया। उनकी गैर तरीके से सदन में दाखिला और सत्तारूढ़ दल के पार्षदों से बदसलूकी किए जाने के बाद ही निगम आयुक्त ने कार्रवाई करने पुलिस को पत्र लिखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व वसूली एवं सफाई कार्य के संबंध में जानकारी लेते कार्य में गति लाकर समय पर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि सभी वार्ड में स्वीकृत कार्य प्रारंभ कराएं और जो कार्य चल रहे हैं, उसमें गति लाते गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उसका कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं। वार्डों में स्वीकृत कार्यों के संबंध में संबंधित उप अभियंता वार्ड पार्षद को जानकारी दें। इसके अलावा प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की समय पर बिलिंग नहीं होने की शिकायत प्राप्त होती है। इस संबंध में सभी उप अभियंता समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी सहायक अभियंता भी कार्यों की मानिटरिंग करें। साथ ही दोपहर में सभी तकनीकी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि कार्यालयीन कार्य पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान निर्माण के लिए जगह चिन्हांकित करें, ताकि दुकान निर्माण कर छोटे व्यवसायियों को उसका लाभ मिल सके।
महापौर ने प्रधानमंत्री आवास के कार्यों के संबंध में जानकारी लेते कहा कि पात्र-हितग्राहियों का नाम सूची में आने के पश्चात ही मकान तोडऩे की कार्रवाई कराएं। बिना सूची में नाम आए मकान तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। जिससे हितग्राहियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा सभी हितग्राहियों का किस्त समय में जारी हो जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि बरसात में आवास निर्माण में परेशानी न हो। अमृत मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते कहा कि पाईप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे जाते हैं, जो समय पर फिलिंग नहीं हो पाती है। वर्तमान में बरसात के कारण आवागमन में परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते फिलिंग की कार्रवाई तत्काल कराएं।
राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लेते महापौर ने कहा कि रास्व वसूली में तेजी लाएं, जिन दुकानों का अनुबंध नहीं हुआ है, उनका अनुबंध कराएं। नीलामी के पश्चात जिनके द्वारा किस्त की राशि जमा नहीं की गयी है, उन्हें नोटिस जारी करें।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्डों के कार्यों का प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। इसके अलावा समस्त अधिकारी मूलभूत सुविधा बिजली पानी सफाई से संबंधित कार्यों का सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि वर्षा ऋतु में परेशानी न हो। राजस्व बढ़ाने संपत्तिकर, दुकान किराया आदि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा सहित सभी सहायक अभियंता व उप अभियंता एवं विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।
महानायकों के बताए मार्गों पर चलने का लिया संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 जुलाई। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भारत के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती तथा स्वाधीनता आंदोलन के महान सेनानी पूर्व मंत्री बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नेताओं के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने भारत को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इन नेताओं के जीवन गाथा तथा भारत वर्ष के लिए दिए गए योगदान को रेखांकित करते कहा कि देश को गुलामी से मुक्त करने में इन नेताओं के बलिदान एवं इनके योगदान को भारत वर्ष कभी भूल नहीं पाएगा।
छग प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक मुख्यालय में चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तीनों महानायकों के तैलचित्र की पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद कांग्रेसियों ने ने तीनों नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद व बिसाहूदास महंत की जीवन गाथा तथा उनके कृतित्व तथा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए दिए गए इनके योगदान की जानकारी देते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर शिक्षक रामसिंह दामले, जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदरेाम साहू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री जसवंत साहू, ब्लॉक कांग्रेस सचिव पिन्टू तिवारी, मीडिया प्रभारी अफसान खान, मोहन मलगामे, गोलू सिन्हा, बाबूलाल बारसागढे, डेविड ठाकुर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी, 24 जुलाई। नगर के प्रमुख व्यवसायी मोहन जैन को भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नगर के प्रमुख व्यवसायी भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल को जिला भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। तीन दशक से भाजपा में सक्रिय एवं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता मोहन जैन को व्यापारी प्रकोष्ठ का मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भाजपा मंडल सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री जैन व श्री अग्रवाल की नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 जुलाई। एक दशक के लंबे अंतराल के बाद नगर के व्यापारी संघ का पुनर्गठन किया गया। मंगलवार को व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का चुनाव भारी गहमा-गहमी के मध्य संपन्न हुआ।
स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में हुए निर्वाचन में नगर के सभी व्यवसायों से जुड़े व्यापारियों ने भाग लिया। एक घंटे तक विभिन्न पदों के लिए हुए प्रत्यक्ष निर्वाचन में आटोमोबाइल व्यवसाय से संबद्ध रखने वाले नगर के प्रमुख व्यवसायी संजय लाटा को अध्यक्ष चुना गया, जबकि संघ का उपाध्यक्ष ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े पूर्व पार्षद पवन गुप्ता तथा सचिव पद की जवाबदारी नगर के प्रमुख किराना व्यवसायी शैलेष बंटी खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी किराना व्यवसायी ललित नाहटा को दी गई है।
कार्यकारिणी में संघ ने नगर के सभी प्रमुख व्यापारियों को शामिल किया है। जानकारी दी गई कि पुनर्गठित व्यापारी संघ की जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जाएगा। इसके बाद नगर के व्यापार व व्यवसाय को मजबूत करने तथा व्यापारियों में एकता बनाए रखने के लिए संघ की बैठक व सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। व्यापारी संघ की नई टीम को स्थानीय विधायक छन्नी साहू व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित नगर के व्यापारियों ने बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। वार्ड नं. 26 हमालपारा में विधायक निधि अंतर्गत 4 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का महापौर हेमा देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, शरद सिन्हा, अजय छेदया, कमलेश बांधे, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, गगन आईच, आशीष डोंगरे, तरूण लहरवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के रोहित औचक, नीरज शर्मा, प्रहलाद सिन्हा, दीपक साहू, उपमेश यादव व शैलेन्द्र औचक ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुख-दुख के आोजन के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आयोजनों हेतु अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। मांग एवं प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व उप अभियंता हरिशंकर वर्मा एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
चौबीसों घंटे रेत भरी गाडिय़ां दौड़ रही, सडक़ बदहाल, आवाजाही मुश्किल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 जुलाई। यह तस्वीर छग- महाराष्ट्र सीमा से लगा नक्सल प्रभावित टाटेकसा से खैरी सडक़ की है। चौकी, चिल्हाटी, पाटन मुख्य मार्ग में यह सडक़ टाटेकसा ग्राम के कुछ फासले पर बांयी ओर ग्राम खैरी को जोड़ती है। तीन किमी की लंबाई वाले इस सडक़ का निर्माण तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग द्वारा किया गया है। इस मार्ग में केवल पैदल यात्री, साइकिल व दुपहिया सवार ही चलते हैं। हल्के वाहन के नाम पर केवल ट्रैक्टर व माजदा ही चलती है। भारी वाहन तो इस मार्ग पर कभी चलती ही नहीं थी, पर इस सडक़ में स्थित खैरी नदी से रेत निकालने के लिए कुछ महीनों से इस रूट पर चौबीसों घंटे मेटाडोर दौड़ रही है। रेत चोरों ने इस रोड की इतनी दुर्दशा कर दी है कि अब इस मार्ग में सफर के लिए पैदल यात्रियों व दुपहिया सवारों को भी जान की बाजी लगानी पड़ रही है। ग्रामीण लंबे अरसे से रेत चोरों पर कार्रवाई एवं सडक़ की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है। मार्ग का मरम्मत व रेत के अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्राम पंचायत टाटेकसा के सरपंच राकेश कुमार कोमरे, पंचायत सचिव श्याम कुमार यादव एवं खैरी के पटेल गणेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि टाटेकसा से खैरी के मध्य तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण किया गया है।
सरपंच व सचिव की माने तो सडक़ निर्माण के समय वर्किंग एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य से जुड़ा कोई सूचना फलक नहीं लगाया था। इससे यह सडक़ का निर्माण कितनी लागत में हुई, यह इस गांव के ग्रामीणों के भी जानकारी में नहीं है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सडक़ का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है। जिससे यह सडक़ सालभर में ही खराब हो गई है। पंचायत सचिव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सडक़ मरम्मत भी हुआ है, लेकिन यह फिर जैसे का तैसा हो गया है।
सरपंच व सचिव ने बताया कि सडक़ मरम्मत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग को आवेदन किया है, लेकिन उस पर अब तक विभाग द्वारा ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों का मानना है कि रेत चोरों व नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले इस मामले में अधिक दोषी हैं, क्योंकि उनकी वजह से सडक़ की हालत बद से बदतर हो गई है।
रेत के नाम पर अवैध उगाही
खैरी नदी से काफी अरसे से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। पिछले एक वर्ष से तो यहां पर अवैध उत्खनन 24 घंटे चल रहा है। यहां से कोरचाटोला, चिल्हाटी, आमाटोला, रंगकठेरा, बंजारी गंैदाटोला व चौकी के आसपास तक आ रही है। ग्रामीणों ने शुरूआत में अवैध उत्खनन रोकने के लिए मांग की, लेकिन जब इस पर अंकुश नहीं लगा तो उन्होंने भी रेत लेने आने वाली गाडिय़ों से अवैध वसूली शुरू कर दी। गांव में तो वसूली के लिए बकायदा बेरियर भी लगा दिया गया और 24 घंटे निगरानी के लिए यहां पर पालियों में दो-दो आदमी बिठा दिए गए। गांव के विकास के नाम पर यहां हर गाडिय़ों से तीन-तीन सौ रुपए वसूली भी की जा रही है। अब जब रोड़ की दुर्दशा हो गई और बरसात में इस मार्ग में लोगों का पैदल चलना मुशिकल हो गया तो अब ग्रामीण भी इसका विरोध के लिए सामने आ रहे हैं।
पंचायत सचिव श्याम कुमार यादव ने बताया कि खैरी में गांव समिति द्वारा नदी से रेत निकालने वाले गाडिय़ों से विकास के नाम पर शुल्क लिया जाता है। इसमें ग्राम पंचायत का कोई हाथ व संरक्षण नहीं है।
तहसीलदार एचएन खुंटे ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना एवं संबंधित विभाग को सडक़ मरम्मत के लिए जानकारी दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को उनके घरों के आसपास खेलते-खेलते पढ़ाने के उद्देश्य से हर गांव प्रिंटरिच गांव मुहिम चलाया जा रहा है। इस योजना में शिक्षकों द्वारा गांव की गलियों और घरों में पढऩे-लिखने के विषय वस्तु का वॉल पेंटिंग किया जा रहा है, ताकि बच्चों को उनके आसपास खेलते-खेलते पढऩे की सुविधा मिल जाए। इसी कड़ी में खैरागढ़ के वनांचल गांव देवरी में भी प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण किया जा रहा है।
खैरागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला देवरी के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बच्चे अपने घर-परिवार एवं परिवेश से बहुत सी ज्ञान की बातें सीखते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते गांव की दीवारों पर हिन्दी वर्णमाला, अंग्रेजी के अल्फाबेट, गिनती, पहाड़ा, ज्यामितीय आकृति, सब्जी के नाम, फूलों के नाम, जानवरों के नाम, फलों के नाम, पक्षियों के नाम अंग्रेजी एवं हिन्दी में और सामान्य ज्ञान का वॉल पेंटिंग करवाया गया है। बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित पढ़ाई से जोडऩे की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास किया गया है। शाला के प्रधान पाठक रेशमलाल बेरवंशी, शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति, मनीष यादव, सरस्वती वर्मा एवं शिक्षा सारथियों द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है और ग्राम में बच्चों की सुलभ शिक्षा हेतु प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष केवल साहू, ग्राम पंचायत सचिव नाजनीन नियाजी ने बताया कि गांव में प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण हो जाने से बच्चों को सीखने समझने के नए अवसर प्राप्त होंगे और बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। संकुल समन्वयक चंद्रशेखर गुनी ने बताया की प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण हो जाने से माता-पिता और ग्रामीण भी अपने आपको पढ़ाई से जोडक़र बच्चों को सीखने-सिखाने में सहयोग कर पाएंगे और इसी तरह संकुल के अन्य सभी शालाओ में भी प्रिंटरिच वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा।
गंडई, 24 जुलाई। पैलीमेटा में शुक्रवार को दो किसानों के बीच खेत जुताई को लेकर कहा-सुनी हो गई। इसके बाद मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में प्रार्थी किसान ने मोहगांव थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज भी करवाई।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी गरब यादव (62 वर्ष) ने अपने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम पैलीमेटा में रहता है। वह रोजी-मजदूरी और खेती किसानी का काम करता है। उन्होंने बताया कि वह साइकिल में धान रखकर पैदल खेत जा रहा था एवं पत्नी खाना रखकर बैल हकालते साथ खेत जा रही थी।
दोपहर करीब 11 बजे लमरा खार ईमली पेड़ के पास पहुंचे, तभी जयलाल यादव जो अपने खेत में धान लगा रहा था, मुझे देखकर बोला कि मेरा खेत जोत दिए हो कहकर अश्लील गालियां देकर पास में आकर मुझे पटक दिया तथा आज जान से मार दूंगा, धमकी देकर पत्थर से सिर में मार दिया। जिससे सिर में चोंट लगकर खून निकला है। बीच-बचाव करने पत्नी राधाबाई आई तो उसका भी दाहिना हाथ पकडक़र मरोड़ दिया। जिससे चोंट खरोच लगा है। घटना को मेरी पत्नी एवं मोहितराम वर्मा देखे व सुने है। उक्त मामले में मोहगांव थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का जासूसी करवाने के विरोध में पुतला दहन किया गया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार जो लोकतंत्र के मध्यम से चुनी गयी है, लेकिन वही आज लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की विदेशी कंपनी पेगासस स्पाइवेयर कंपनी से कॉल टैप्पिंग करवाकर उनकी जासूसी कराई जा रही है। जिसका हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। एनएसयूआई जिला महासचिव गरुण विक्रम सिंह एवं उमेश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह गिर गयी है कि पत्रकारों को लिखने से रोक रही है और विपक्ष के नेताओं को सरकारी तंत्रों से दबाने का प्रयास करती है। छात्र नेता गोपाल साहू एवं उज्ज्वल निर्मलकर ने कहा कि हम न झुके थे और न ही झुकेगे। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का हर हमेशा विरोध करके रहेंगे।
इस दौरान राजा यादव, गरुण विक्रम सिंह, हंसराज मेश्राम, उमेश साहू, अंकुश निर्मलकर, गोपाल साहू, उज्ज्वल निर्मलकर, बित्तल यादव, सोमन वर्मा, सुरेंद्र यादव, मयंक साहू, सतीश वैष्णव, राम शास्त्री, आयुष, सागर यादव, खिलेन्द्र भारती, केदार पटेल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 24 जुलाई। खेत में रोपा लगाने गए एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों का उपचार साल्हेवारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक ही परिवार के 4 लोग रोपा लगाने नचनिया के खेत पर गए थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने चारों पास की झोपड़ी में पहुंचे। वहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
बताया गया कि ग्राम नचनिया निवासी दिनेश गोंड पिता भारत का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी के परिवार के तीन सदस्यों को साल्हेवारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। जिसमें भारत पिता बहाल एमंजू पति भरत, रामलाल पिता दुखों तीनों का उपचार और स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गंडई, 24 जुलाई। खेत में रोपा लगाने गए एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों का उपचार साल्हेवारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक ही परिवार के 4 लोग रोपा लगाने नचनिया के खेत पर गए थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने चारों पास की झोपड़ी में पहुंचे। वहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
बताया गया कि ग्राम नचनिया निवासी दिनेश गोंड पिता भारत का मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी के परिवार के तीन सदस्यों को साल्हेवारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। जिसमें भारत पिता बहाल एमंजू पति भरत, रामलाल पिता दुखों तीनों का उपचार और स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं।
आरोपी पार्षद पुत्र पर कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजा आयुक्त ने पत्र
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। जुलाई के पहले सप्ताह में नगर निगम के सालाना बजट के लिए आयोजित सामान्य सभा की बैठक में अनाधिकृत तौर पर सदन में हंगामा करने के मामले में आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने पार्षद पुत्र आशीष डोंगरे के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।
बताया जा रहा है कि नियम विरूद्ध आशीष ने सदन की कार्रवाई को बाधित करते हुए विपक्षी भाजपा पार्षदों के साथ नीतिगत मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया था। सत्तापक्ष ने इस मामले को लेकर निगम अध्यक्ष और आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता आशीष डोंगरे की माता सीताबाई डोंगरे वार्ड नं. 36 से पार्षद हैं। पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर आशीष वार्ड के कामकाज को स्वयं सम्हालते हैं। सदन की कार्रवाई पार्षद प्रतिनिधियों को दाखिल होने की अनुमति नहीं है। इससे परे जाकर आशीष ने निगम के सदन में विपक्षी पार्षदों के साथ काफी शोरगुल किया। वहीं कांग्रेसी पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस बात से नाराज होकर निगम सभापति ने आयुक्त से पुलिस में शिकायत करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि आयुक्त ने भी भाजपा नेता के रवैये को लेकर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। मामले में जल्द ही पुलिस निगम प्रशासन और पार्षद पुत्र आशीष डोंगरे से सवाल-जवाब करेगी। बताया जा रहा है कि आशीष डोंगरे ने हंगामा करने के दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षदों के साथ दुव्र्यवहार भी किया। उनकी गैर तरीके से सदन में दाखिला और सत्तारूढ़ दल के पार्षदों से बदसलूकी किए जाने के बाद ही निगम आयुक्त ने कार्रवाई करने पुलिस को पत्र लिखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। बसंतपुर स्थित साईन स्कीन क्लीनिक द्वारा क्लीनिक के पास मलमा रखने एवं बार-बार समझाईश के बाद मलमा नहीं उठाने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमले ने साईन स्कीन क्लीनिक से गंदगी फैलाने के तहत 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने एवं संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को शहर की सडक़ों, नाली-नाला की सफाई, कचरों के ढेर की सफाई कराने के साथ-साथ दवाई आदि के छिडक़ाव कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों व सडक़ों पर मलमा संग्रहण करने वालों समझाईस देने निर्देशित किए। समझाईस के उपरांत नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में साईन स्क्रीन क्लीनिक द्वारा रोड में बिल्डिंग का मलमा, पु_ा, प्लाई, वेस्टेज आदि रखने पर स्वास्थ्य अमला द्वारा 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में साईन स्कीन क्लीनिक के संचालक को समझाईस भी दी गयी थी। समझाई के उपरांत भी क्लीनिक के संचालक द्वारा मलमा नहीं हटाया गया, जिसे देखते आयुक्त के निर्देश पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव व राजेश वर्मा सहित सफाई अमला ने क्लीनिक के संचालक के विरूद्ध जुर्माना की कार्रवाई की।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य अमला से कहा कि भवन निर्माण संबंधी मलमा व कचरा सडक़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर संग्रहित करने वाले भूमि स्वामियों को समझाईस दें कि वे मलमा अपने सीमा में रखे, ताकि यातायात बाधित न हो और गंदगी न फैले इसके अलावा नियमानुसार मलमा मंडप टैक्स वसूली करे। अपालन पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माना लगाने के साथ साथ निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई करें।