छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में शुरू हो रहे व्यापक टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की है। उन्होंने आम-नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर भी आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें स्वयं की तथा परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए, जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है, उन्हें भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते रहना चाहिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि हमारी सावधानी ही तीसरी लहर को रोक सकती है।
टीकाकरण ही कोरोना-संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, राजनांदगांव जिला कोरोना से उतना ही सुरक्षित रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। जिले के खैरागढ़ विकासखंड में शिक्षा विभाग राजनांदगांव के सहायक संचालक एवं खैरागढ़ विकासखंड नोडल अधिकारी आमाराइड प्रोजेक्ट आदित्य खरे ने आमाराईट प्रायोजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर सहित समस्त संकुल समन्वयकों की उपस्थिति रही।
बैठक में सभी संकुल क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शाला में आमाराइट के वितरण व बच्चों द्वारा उसमें किए जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई। सहायक संचालक आदित्य खरे ने बैठक में अन्य योजनाओं, यू डाईस, महतारी दुलार योजना आदि की प्रगति के संंबंध में संकुल समन्वयकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गइ्र। वहीं 16 जून से प्रारंभ नवीन शैक्षणिक सत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर विद्यार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षण से जोडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री खरे ने नवीन शिक्षण सत्र में नवाचारी गतिविधियों द्वारा अध्यापन की व्यवस्था पर जोर देने कहा गया। जिससे बच्चों में शिक्षण के प्रति रोचकता बनी रहे।
बैठक में धीतेन्द्र सिंह, निमेष सिंह, लखन यादव, विजय झा, रामेश्वर वर्मा, निखिल सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, नरेंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर गुनी सहित अन्य संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर के विचार विज्ञ प्राध्यापक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने समसामयिक चिंतन टीप में बताया कि योग भारतीय सनातन संस्कृति की अनमोल विरासत है। विशेषकर समग्र शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से योग परम सूत्र है, जिसे अखिल विश्व को हमारे महर्षियों ने भी प्रदान किया है। वर्तमान महामारी संक्रमण काल में योग के आसन, प्राणायाम और ध्यान के नियमित अभ्यास सर्वजन को सहजता से सुदृढ सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। वस्तुत: योग मानवीय उत्कर्ष का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। योग एक साथ मन और शरीर, विचार और कार्य, संयम और मानसिक आनंद के मध्य एकरूपता लाने का सरलतम आयाम है। साथ ही मानव और प्रकृति के मध्य अनुकूलन को भी बढ़ावा देता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाली किस्त और नए मकानों के निर्माण के लिए राशि मंजूर होने के बावजूद आवास नहीं बनाए जाने के खिलाफ सोमवार को भाजपा ने नगर निगम में धावा बोल दिया। निगम के भाजपा पार्षदों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से घंटेभर पीएम आवास योजना की बदहाली को लेकर जहां आयुक्त के खिलाफ घंटेभर नारेबाजी की। वहीं निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधीन पीएम आवास के तहत 2500 आवास निर्माणाधीन है। जिसमें कई आवास अधूरे हैं। निर्माण की अवधि में किस्तवार मिलने वाली राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशानी में पड़ गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने नए आवास निर्माण के लिए राशि भी मंजूर की है।
भाजपा का आरोप है कि हितग्राहियों से योजना की निगरानी कर रहे अफसर लेनदेन के लिए दबाव बनाते हैं। गरीब तबके के लिए यह योजना बेहद कारगर है। ऐसे में निर्धन और असहाय वर्ग से वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएम आवास योजना के जरिये कई लोगों का मकान बनाने का सपना अफसरशाही की वजह से अधूरा है। इन मुद्दों को लेकर आज भाजपा नेताओं ने जमकर नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए गए।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी करने का मकसद यह था कि हितग्राहियों से उनके अधीन पदस्थ अफसर टेबल के नीचे से लेनदेन कर रहे हैं। जिसके चलते हितग्राही परेशानी में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक मुखिया होने की वजह से उनकी यह जिम्मेदारी है कि इस भ्रष्ट व्यवस्था को तत्काल संज्ञान में लें। इधर नगर निगम के मुख्य द्वार में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेताओं ने लगातार नारेबाजी की। नगर निगम के द्वार में भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह की अगुवाई में कई दूसरे नेता धरने पर बैठ गए। काफी गहमा-गहमी होने के कारण पुलिस बल भी निगम परिसर में पहुंची। निगम आयुक्त ने भाजपा की मांग को जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिया है।
इस दौरान तरूण लहरवानी, सुमित भाटिया, मधु बैद, शरद सिन्हा, राजू वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, अतुल रायजादा, मणीभास्कर, विष्णु अग्रवाल, आकाश चोपड़ा, गोलू गुप्ता, योगेश खत्री, गोलू सूर्यवंशी, गगन आईच समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरों में किया योग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग रहने के संदेश के साथ राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग के अलावा आम लोगों ने भी योग के अलग-अलग आसन किए। किसी ने प्राणयाम के विभिन्न मुद्राएं की तो किसी ने सूर्य नमस्कार से पसीने बहाए। कोरोना संकट काल के बीच योग दिवस पर व्यापक स्तर पर होने वाले आयोजन सीमित रूप से हुए। राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने पार्टी कार्यालय के अलावा घरों में योग के आसन किए।
स्थानीय भाजपा कार्यालय में जहां योग के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, सांसद संतोष पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, कमल सोनी समेत कई नेताओं ने ध्यान किया। वहीं महापौर हेमा देशमुख ने अपने सरकारी आवास में योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। योग दिवस को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्व दुनियाभर में बढ़ा है। कोरोनाकाल में खासतौर पर लोगों ने योग को अपनाया है। बगैर योग के शरीर को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को घर-घर तक पहुंचाने का एक सशक्त कार्य किया। पिछले सात सालों से योग के प्रति न सिर्फ हिन्दुस्तान में, बल्कि दुनियाभर में लोगों की आस्था बढ़ी है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है।
महापौर ने लगाया ध्यान
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महापौर हेमा देशमुख ने ध्यान कर योग के महत्व से जुड़े संदेश लोगों तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोंच के अनुरूप योग के जरिये हर किसी को स्वस्थ रखने के अभियान के तहत लोगों ने योग किया। उन्होंने कहा कि वैदिक शास्त्रों में भी योग की महत्ता दर्शायी गई है। जीवन में स्वस्थ रहने के लिए यह जरूरी है कि योग को लोग अपनाएं। इस बीच भाजपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भी योग को अपनाने के उद्देश्य से योगासन किए। वहीं महापौर निवास में हिमानी वासनिक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी योग के जरिये ध्यान लगाए।
दिग्विजय कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने के साथ नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिग्विजय कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन करते हुए कोविड काल में हुए परीक्षा के एवज में लिए गए फीस को वापस करने की मांग की। अभाविप का कहना है कि 2020-21 के वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में नियमित विद्यार्थियों से 1130 एवं स्वाध्यायी छात्रों से 1610 रुपए फीस लिए गए। जबकि परीक्षा ऑनलाइन ली गई। ऐसे में लिए गए फीस को तत्काल कॉलेज प्रबंधन को वापस करना चाहिए।
एबीवीपी के चिंटू सोनकर और नगर सहमंत्री आशीष सोनी ने आरोप लगाया कि कोविड काल में पिछले दो वर्ष से ऑनलाइन परीक्षाएं ली जा रही है। ऐसे में परीक्षा के नाम पर बेजा वसूली को बंद किया जाना चाहिए। कॉलेज के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों से वसूले फीस को वापस करने की मांग करते लगातार प्रदर्शन किया।
इधर कॉलेज प्राचार्य बीएन मेश्राम ने कहा कि सैकड़ों विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका भी वितरित की गई थी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा भी की गई है। कोविड-19 की वजह से नियमों में बदलाव किया गया है। रही बात फीस की तो प्रेक्टिकल एवं अन्य परीक्षा संबंधी कार्यों में फीस को खर्च किए जाने का प्रावधान है। फीस वापसी की मांग के संबंध में विश्वविद्यालयीन स्तर पर मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
मानपुर इलाके से लौटे कलेक्टर ने अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने उठाए सख्त कदम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र की एक प्रमुख कोहका नदी में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसते हुए प्रशासन ने रेत से भरी सैकड़ों हाईवा और ट्रकें जब्त की है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने लगातार दो दिन के दौरे में मानपुर इलाके के नदी-नालों में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को अपनी नजरों से देखा। मानपुर से औंधी क्षेत्र की आवाजाही के दौरान कलेक्टर की नदी पर नजर पड़ी। उनके दौरे से लौटते ही खनिज विभाग ने कोहका नदी और जामड़ी में क्रमश: 40 और 70 हाईवा रेत जब्त किया।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर सिन्हा ने स्पष्ट रूप से खनिज अफसरों को चेताते हुए बिना डर के कार्रवाई करने को कहा था। कोहका नदी दरअसल मानपुर और औंधी के बीच बहने वाली एक प्रमुख नदी है। इस नदी से निकाले गए रेत को महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी कीमत पर बेचने का व्यापार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कई जगह नदी से निकाले रेत को माफियाओं ने डंप भी कर दिया है। जिले में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। न सिर्फ शहरी इलाकों में, बल्कि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में भी माफियाओं ने अवैध तरीके से रेत निकालकर नदी-नालों की दशा और दिशा बदल दी है।
बताया जा रहा है कि मानपुर इलाका अवैध रेत कारोबार के लिए एक चर्चित जगह बन गया है। मानपुर के रास्ते महाराष्ट्र सीमा से सटे गांव में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। मानपुर में पिछले कुछ साल के भीतर राजनीतिक रसूख रखने वाले नेताओं ने जमकर अवैध रेत उत्खनन से मोटी कमाई की है। बताया जा रहा है कि रेत उत्खनन के लिए पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी माफियाओं ने ताक में रखा। यह पहला अवसर है जब 100 से अधिक रेत से भरी गाडिय़ां प्रशासन ने जब्त की है।
राजनीतिक संरक्षण-अफसरों की मिलीभगत का नतीजा
नक्सल क्षेत्र मानपुर प्राकृतिक रूप से संपन्न है। प्रचुर मात्रा में मानपुर के पठारी इलाके खनिजों से लैस है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में नक्सल भय के आड़ में प्राकृतिक संसाधनों को लूटने का खेल चल रहा है। नदियों से जहां अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन किया जा रहा है। वहीं लौह अयस्क क्षेत्र पल्लेमाड़ी में भी कच्चे लोहे की तस्करी होती रही है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक संरक्षण और अफसरों की मिलीभगत का नतीजा रहा कि मानपुर इलाका गौण खनिजों के तस्करों के लिए एक अड्डा बन गया है। पूर्ववर्ती भाजपा राज में कई खदानों को खाई में बदल दिया गया। यह सिलसिला कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद भी बरकरार है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय कांग्रेस के एक नेता के इशारे पर खुलेआम पत्थर, लोहा और रेत का धड़ल्ले से उत्खनन हो रहा है। कांग्रेस ने विपक्ष में रहते मानपुर के प्राकृतिक संसाधनों का अवैध दोहन करने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया था। अब यही काम सत्तारूढ़ दल के नेता कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे हैं और राजस्व विभाग के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना है। नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरण के लिए जनसामान्य को भटकना न पड़े। गिरदावरी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, गिरदावरी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई करें।
उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से कहा कि राजस्व अधिकारियों को न्यायालय की शक्तियां प्राप्त हैं, इसलिए कोर्ट में जरूर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी फिल्ड से मिलती है, इसलिए फिल्ड में मुआयना जरूर करें। कलेक्टर ने कहा कि धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, आगे ट्रांसपोटर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी। 10 दिन में प्रदेश में सर्वाधिक धान का उठाव 7 लाख क्विंटल धान का उठाव जिले में हुआ है। वहीं 6 लाख क्विंटल धान समितियों में शेष है। युद्ध स्तर पर समितियों से धान का उठाव कराना है।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि टीकाकरण को बढ़ाने के लिए अभियान चलाए। इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगा सकते हैं। जिले मेें स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए अपने अनुविभागों में समीक्षा करें। जीवन दीप समिति से 10-10 लाख रुपए की राशि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में निवास करेंगे। उन्होंने छुरिया विकासखंड में ऑनलाइन नामांतरण बढ़ाने तथा टेड़ेसरा एवं कुमर्दा में वर्षा मापी यंत्र सुधरवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के मामलों में अवार्ड पारित होने के बाद तुरंत नामांतरण की कार्रवाई करें और रिकार्ड दुरूस्तीकरण करें।
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने बताया कि कलेक्टर के आदेश से बांधाबाजार, अड़ाम, कुहीकोड़ा एवं करेलापारा को नवीन राजस्व ग्राम निर्माण के लिए भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा ने कहा कि गिरदावरी के लिए पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सचिव मिलकर यह कार्य करेंगे, इसके लिए पहले ही मुनादी कराएं। इस अवसर पर डॉ. मिथलेश चौधरी, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, एसडीएम छुईखदान निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम खैरागढ़ लवकेश धु्रव, एसडीएम मोहला-मानपुर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। प्रशासनिक टीम ने मेसर्स जिनदत्त चावल उद्योग, मां पीताम्बरा राइस मिल, श्री हनुमान राइस मिल से 5 करोड़ 77 लाख की धान, चावल व कनकी जब्त की गई है। उल्लेखनीय है कि इन राईस मिलर्स द्वारा मिलिंग क्षमता के अनुसार मिलिंग कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही विगत 4-5 दिनों से धान के उठाव हेतु डीओ रिक्वेस्ट भी नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक एवं आशीष रामटेके तथा खाद्य निरीक्षक द्रोण कामड़े के साथ शासकीय धान का कस्टम मिलिंग कार्य हेतु समितियों से धान का उठाव नहीं करने वाले जिले के राईस मिलों की जांच की गई। जांच के दौरान जिनदत्त चावल उद्योग का निरीक्षण किया गया। मिल के संचालक फूलचंद बैद द्वारा 6 माह की कस्टम मिलिंग क्षमता के अनुसार 48000 क्विंटल का अनुबंध कराकर केवल 27846 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जो कि अनुबंध का मात्र 38 प्रतिशत कार्य है। इनके द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य में रूचि नहीं ली जा रही थी। विगत 5-6 दिवस से उनके द्वारा धान का उठाव कार्य नहीं किया जा रहा था। उक्त अनियमितता के कारण मिल परिसर में उपलब्ध 1074.88 क्विंटल धान एवं 3139.00 क्विंटल चावल तथा कनकी 568.00 क्विटंल जब्त किया जाकर प्रोपाईटर के सुपुर्दगी में दिया गया। जब्तशुदा चावल, धान एवं कनकी की अनुमानित कीमत 97 लाख 73 हजार रुपए है।
इसी क्रम में मां पिताम्बरा राईस मिल डोंगरगांव की जांच की गई। मिल के भागीदार अभिनव साहू द्वारा 6 माह की कस्टम मिलिंग क्षमता के अनुसार 144000 क्विंटल का अनुबंध कराकर केवल 61764 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जो कि अनुबंध का मात्र 42 प्रतिशत कार्य है। इनके द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। विगत 5-6 दिवस से उनके द्वारा धान का उठाव कार्य नहीं किया जा रहा है। उक्त अनियमितता के कारण मिल परिसर में उपलब्ध 9700 क्विंटल धान एवं 1450 क्विंटल चावल तथा कनकी 4490 क्विंटल जब्त किया जाकर प्रोपाईटर के सुपुर्दगी में दिया गया। जब्तशुदा चावल, धान एवं कनकी की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 77 लाख रुपए है।
इसके अतिरिक्त श्री हनुमान राईस मिल मोहारा राजनांदगांव की जांच किया गया। मिल के संचालक विजय गोयल द्वारा 6 माह की कस्टम मिलिंग क्षमता के अनुसार 96000 क्विंटल का अनुबंध कराकर केवल 43431 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जो कि अनुबंध का मात्र 45 प्रतिशत कार्य है। इनके द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है।
विगत 5-6 दिवस से उनके द्वारा धान का उठाव कार्य नहीं किया जा रहा है। उक्त अनियमितता के कारण मिल परिसर में उपलब्ध 4990 क्विंटल धान एवं 4875 क्विंटल चावल तथा कनकी 115 क्विंटल जब्त किया जाकर प्रोपाईटर के सुपुर्दगी में दिया गया। जब्तशुदा चावल, धान एवं कनकी की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 2 लाख रुपए है।
तीनों राईस मिलर द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य को प्राथमिकता के आधार पर न करते फ्री सेल चावल एवं कनकी विक्रय का कार्य किया जा रहा था। इस अनियमितता के कारण इन राईस मिलर्स के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् कार्रवाई करते तीनों मिलों से कुल 15764.88 क्विंटल धान, 9464.00 क्विंटल चावल एवं 5173 क्विंटल कनकी जब्त किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 5 करोड़ 77 लाख 12 हजार 445 रुपए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने शनिवार को रामाधीन मार्ग के नागरिकों के घर-घर जाकर भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की नाकामयाबी एवं असफलताओं को बताया।
रामाधीन मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में श्री पारख ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष में लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भय, भूख, अराजकता, भ्रष्टाचार, उत्पीडऩ एवं शोषण के बीच कांग्रेस ने अपना ढाई वर्ष पूरा किया है। घोषणा पत्र में किए गए वायदों से मुकरते किसानों को धान खरीदी एवं बोनस का पैसा एकमुश्त नहीं दिया गया है। श्री पारख ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेलवर रही है और उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि जो वादे जनता से किए गए थे, वह सफेद हाथी सिद्ध हुए हैं।
कार्यक्रम को शहर मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, व्यापारी नेता योगेश बागड़ी ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह का कर्ज माफ आज तक नहीं हुआ है। पूर्ण शराबबंदी के बजाय घर-घर शराब पहुंचाकर दी जा रही है। प्रदेश का हर वर्ग चाहे बुजुर्ग हो या महिलाएं या फिर युवा सभी सरकार की रीति-नीति से परेशान हंै और छत्तीसगढ़ के लोग अब अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी, विष्णु अग्रवाल, रानू जैन, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, दामू भूतड़ा, शरद सिन्हा, राहुल अग्रवाल, मंजू यादव, अभिषेक सेन, नादान सेन सहित कई कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 20 जून। भाजपा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को वृहद पैमाने पर सभी मंडलों में आयोजित करने जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि 21 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ को योग दिवस का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर 90 दिन के अंतर में 21 जून 2016 को बहुमत से प्रस्ताव को पारित किया गया और यह अपने आप में कम समय में पारित प्रस्ताव एक कीर्तिमान बना चुका है।
श्री यादव ने कहा कि 190 देशों ने योग दिवस को समर्थन किया। जिसमें 40 मुस्लिम देश भी इसके पक्ष में खुलकर सामने आए। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है और आज करोना संक्रमण काल में इसकी महत्ता और बढ़ जाती है।
भाजपा के महामंत्रीद्वय दिनेश गांधी एवं सचिन बघेल ने कहा कि योग से आदमी स्वस्थ रहता है और योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है, इसलिए भाजपा इसे मंडल स्तर पर आयोजित करेगी। जिसके लिए 20 मंडलों के प्रभारी की घोषणा की गई है। सभी मंडलों में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। शहीद जवानों की शहादत को नमन करने अभिलाषा नि:शक्तजन सेवा संस्थान व रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 10 जुलाई को अभिलाषा स्कूल में आयोजित किया जाना है। जिसकी संयुक्त बैठक 19 जून को अभिलाषा स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के संरक्षक गौतम पारख, अध्यक्ष संतोष कुमार, अभिलाषा संस्था के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्घाटन संस्था के दिलीप श्रीवास्तव व नागेश यदु ने करते 12 जुलाई 2009 के घटनाक्रम का उल्लेख करते तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व्हीके चौबे व 29 जवानों के साहसिक पराक्रम के बारे में चर्चा करते शहीद जवानों की शहादत को नमन किया। बैठक में संरक्षक गौतम पारख और अध्यक्ष संतोष कुमार बोद्दुन ने संबोधित करते समिति को शहीद जवानों की शहादत में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज व युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जागृत करने के दिशा निर्देश दिए। पूर्व प्राचार्य डॉ. हेमलता मोहबे ने कविता का पाठन कर समिति के सदस्यो को देश के आंतरिक व बाह्य सुरक्षा में लगे सेना व पुलिस के जवानों के सम्मान का पाठ पढ़ाया।
बैठक में गौतम पारख, संतोष कुमार, महेश खंडेलवाल, डॉ. हेमलता मोहबे, संतोष खंडेलवाल, आलोक बिंदल, भानुमति पिल्ले, गीता राठौर, सुदामा मोटलानी, वर्षा अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव, वंदना तुरहाटे, सूरज बुद्धदेव, प्रशांत गुप्ता, जग्गा यदु, हेमलाल साहू, दुर्गेश यादव, भोला यदु, नागेश यदु, चंद्रभान जंघेल, सुमन मालू उपस्थित रहे।
60 फीसदी बुआई, जुताई अंतिम चरण में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। मानसून के छींटे पड़ते ही खेतों में चौतरफा बैल के जरिये जुताई का दौर चल रहा है। मानसून के दस्तक के साथ खेतों में हल चलते ही बुआई का भी सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में सामान्य मानसून होने की संभावना जाहिर की है। सामान्य मानसून को अच्छी बारिश के रूप में देखा जाता है।
बताया जा रहा है कि खरीफ की प्रमुख फसल धान के लिए किसानों ने बुआई शुरू कर दी है। जिले में 60 फीसदी जुताई का कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण इलाकों में परंपरागत और गैर परंपरागत तरीके से जुताई की जा रही है। किसानों का एक तबका ऐसा भी है जो परंपरागत जुताई के लिए बैलों को प्रमुख साधन मानता है। बताया जा रहा है कि बड़े किसानों ने ट्रेक्टर के जरिये जुताई और बुआई कार्य पूरा कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश को खेती के लिहाज से अनुकूल माना जा रहा है। बुआई और जुताई के लिए खेत की मिट्टी में पर्याप्त नमी है। बुआई के बाद किसानों को मूसलाधार बारिश की भी जरूरत है। हालांकि अब तक अनवरत बारिश होने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। मानसूनी बादल बरसने के बाद ही बीज अंकुरित होंगे। इस बीच खेतीहर मजदूरों का खेतों में डेरा लगा हुआ है। सुबह से ही बैल और ट्रेक्टर लेकर किसान जुताई कर रहे हैं।
राजनांदगांव जिले के ज्यादातर हिस्सों में धान की बड़े पैमाने पर खेती होती है। जिले में पिछले कुछ सालों में अच्छी बारिश की बदौलत धान की बंपर पैदावार हुई है। बताया जा रहा है कि किसानों को सोसायटियों के जरिये फसल के लिए कर्ज और बीज भी दिए जा रहे हैं। बीते साल भी मानसून की किसानों पर मेहरबानी रही। जरूरत के समय में बादलों का साथ मिलने से फसलें अच्छी हुई। जिले में करीब 60 फीसदी खेतों में बुआई और जुताई के बाद किसान तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि खेतों में मौजूद नमी जल्द ही बढ़ती गर्मी के चलते गायब हो जाएगी। ऐसे में मानसून पर आधारित किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।
खैरागढ़ एसडीएम करेंगे जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। खैरागढ़ के बहुचर्चित करन बाल्मिक आत्महत्या की न्यायिक जांच के आदेश के बाद घटना के सही तथ्यों का खुलासा होगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मृतक युवक की पत्नी मोनिका बाल्मिक द्वारा न्यायिक जांच किए जाने के बाद इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि खैरागढ़ एसडीएम लवकेश धु्रव न्यायिक जांच करते हुए लाईन हाजिर हुए खैरागढ़ थाना तत्कालिन सब इंस्पेक्टर मनीष शेंडे और एएसआई अनाराम साहू सहित 5 आरक्षकों को सवाल-जवाब के लिए तलब करेंगे। बताया जा रहा है कि खैरागढ़ थाना स्टॉफ पर लगे संगीन आरोप को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच के लिए अधिकृत किया है। स्टॉफ पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि पूछताछ के नाम पर युवक की बेदम पिटाई की गई। वहीं 5 लाख रुपए की मांग के लिए दबाव बनाया गया। मानसिक रूप से परेशान होकर 17 मई को करन बाल्मिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जा रहा है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए भी पुलिसकर्मियों ने भरपूर कोशिश की। आखिरकार पत्नी द्वारा एसपी समेत आईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं कांग्रेस द्वारा भी दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया गया। बताया जा रहा है कि एसपी ने विभागीय जांच का आदेश देते 5 पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई से पत्नी संतुष्ट नहीं थी। लिहाजा कलेक्टर से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। यहां यह बता दें कि करन बाल्मिक को खैरागढ़ के शराब दुकान में हुए 32 लाख के गबन के मामले में पुलिस ने थाना तलब किया था। पुलिस का दावा है कि गबन के मुख्य आरोपी द्वारा कुछ रकम करन बाल्मिक को दिए जाने का बयान दिया गया। इस आधार पर पुलिस ने बाल्मिक को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था। लगातार पुलिस पूछताछ से परेशान होकर उसने खुदकुशी की। मृतक की पत्नी का दावा है कि पुलिस ने मामले के निपटारे के लिए भारी-भरकम रकम की मांग की। जिसके दबाव में आकर करन ने आत्महत्या कर ली।
महापौर-कांग्रेस नेत्रियों ने वर्चुअल धरने में मोदी सरकार पर निकाली भड़ास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर रविवार को कांग्रेस नेत्रियों ने वर्चुअल धरना देकर केंद्र की मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में हुए वर्चुअल धरने में महिला नेत्रियों ने आरोप लगाया कि 100 दिन के भीतर मोदी सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था। वर्चुअल धरना के दौरान गैस के बढ़ते दाम के विरोध में महापौर और अन्य प्रदर्शनकारियों ने चूल्हे में खाना पकाकर केंद्र की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा।
महापौर निवास में महिला नेत्रियों ने हाथों में ‘मोदी है तो महंगाई, नरेन्द्र मोदी हाय-हाय’ जैसे तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। चूल्हा जलाते देश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से गैस से खाना पकाना संभव नहीं है। इसलिए चूल्हे जलाने के लिए लोग अब मजबूर हो रहे हैं।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जहां देश की जनता त्रस्त है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी मस्त है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ाए जा रहे हैं। एक्साईड ड्यूटी में भी निरंतर वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद पाने से पूर्व मोदी द्वारा यह कहा गया था कि देश की सभी समस्याएं खासतौर पर महंगाई जल्द ही खत्म हो जाएगी, लेकिन आज स्थिति है कि 75 रुपए प्रति लीटर का सरसो तेल का दाम आज 200 रुपए पहुंच गया है।
महिला नेत्रियों ने धरना के दौरान महंगाई की अर्थी भी निकाली। वर्चुअल धरना में कुसुम दुबे, हिमानी वासनिक समेत अन्य महिलाएं शामिल थी।
कुसुम रात्रे मर्डर का खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। घुमका क्षेत्र के डोम्हाटोला इलाके में कुसुम रात्रे की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई। युवती को मौत के घाट उतारने के बाद आत्मग्लानी से आरोपी ने खुदकुशी भी कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक एक जून को डोम्हाटोला क्षेत्र के एक नाला में एक अज्ञात युवती का शव सड़ी-गली हालत में पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने युवती की हत्या होने के शक पर जांच शुरू की। बताया गया है कि शव की शिनाख्ती में ठेलकाडीह के कुसुम रात्रे के रूप में हुई। पुलिस ने युवती के पृष्ठभूमि को खंगालते हुए जांच शुरू की।
बताया गया है कि सीसीटीवी में मृतिका को एक व्यक्ति राम सिन्हा द्वारा दोपहिया वाहन में ले जाते का फुटेज कैद हुआ। इसके आधार पर यह बात सामने आई कि कुसुम रात्रे और राम सिन्हा ठेलकाडीह स्थित बिजली ऑफिस में सहकर्मी थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने से अक्सर घंटों मोबाइल में बात करते थे।
बताया गया कि पुलिस ने मृतिका के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी राम सिन्हा के संपर्क में रहने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती द्वारा शादी किए जाने के प्रस्ताव से परेशान था। बताया जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से आरोपी ने 30 मई की शाम को मोपेड में ले जाकर डोम्हाटोला नाला में हत्या कर दी। इधर हत्या के बाद आरोपी ने आत्मग्लानी महसूस करते हुए घटना के रात को ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पति, सास-ससुर समेत देवर गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। सुरगी क्षेत्र के आरला में एक नवविवाहिता के खुदकुशी किए जाने की घटना में पुलिस ने दहेज प्रकरण के तहत पति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 13 जून की दरम्यानी रात को आरला गांव की 23 वर्षीय देविका साहू ने ससुराल में खुदकुशी कर ली थी।
मृतिका के परिजनों ने पूरे मामले दहेज मांगे जाने का आरोप लगाते पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व मृतिका का कैलाश साहू नामक युवक से विवाह हुआ था। विवाह के कुछ महीनों के बाद से महिला को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। नवविवाहिता ससुराल पक्ष से कई बार अपने परिजनों की माली हालत को लेकर स्थिति साफ कर चुकी थी।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से वह लगातार परेशान हो गई थी। आखिरकार उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि महिला के पति कैलाश साहू, ससुर ज्ञानेश्वर साहू, सास सुहागाबाई और देवर नीतिश कुमार को दहेज मांगे जाने के आरोप में सुरगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दहेज लोभियों को अदालती आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
ब्लैकमेलिंग से तंग प्रेमी ने मुहडबरी में फेंकी थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। छुईखदान के मुहडबरी नाले में बोरे में एक युवती की लाश मिलने की घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा प्रेमी ने विवाह करने और गुजारे के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए मांगे जाने के दबाव के चलते प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
छुईखदान पुलिस ने खैरागढ़ के अकरजन गांव के रहने वाले 48 वर्षीय एक अधेड़ को प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में वारदात के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय रेशमा जोशी का आरोपी के साथ प्रेम-संबंध था। दोनों विवाहित होने के बावजूद एक-दूसरे से प्रेम-संबंध में बंधे हुए थे। युवती पिछले कुछ दिनों से आरोपी पर शादी करने और गुजर-बसर करने के लिए 10 हजार रुपए देने का दबाव डाल रही थी। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में मृतिका द्वारा रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी।
तीन दिन पूर्व 18 जून को मुहडबरी-विक्रमपुर मार्ग स्थित एक नाला में एक संदिग्ध बोरा से दुर्गंध आ रही थी। बोरे में एक युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि मृतिका शादीशुदा थी। वह एक साल से खैरागढ़ से सटे लालपुर स्थित मायके में निवासरत थी। इस दौरान आरोपी से उसका प्रेम-संबंध बन गया। मृतिका को मारने की नियत से आरोपी एक दो पहिया वाहन से घटनास्थल ले गया। वारदात से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध हुआ। मृतिका द्वारा पूर्व मांगों की चर्चा छेडऩे पर आरोपी ने गुस्से में आकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने की नियत से आरोपी ने बोरे में भरकर शव को फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका लगातार 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने और शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी।
इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले लंबी पूछताछ की। पुलिस ने अपने जरिये पता कराया कि युवती का आरोपी से मेल-मुलाकात था। पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख की टीम ने घटना के महज दो दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
राजनांदगांव, 19 जून। राजनांदगांव जिले में पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पशु चिकित्सालयों तथा पशु औषधालयों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही है। वर्तमान में पूरे जिले में गलघोटू एवं एकटंगिया बीमारी की रोकथाम के लिए सघन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामों में पशुपालकों के घर-घर जाकर तथा गौठानों में एकत्रित पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस ने बताया कि यह दोनों बीमारी संक्रामक तथा जीवाणु जनित है। बीमारी का प्रकोप होने पर पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। गलघोटू बीमारी का सामान्य लक्षण गले में सूजन, सांस लेने में परेशानी तथा बुखार रहना है, एकटंगिया बीमारी अधिकांशत: कम आयु के पशुओं में होती है, जिनमें पैरों में सूजन तथा लंगड़ापन आ जाता है। इन दोनों बीमारियों का टीकाकरण ही बचाव का मुख्य उपाय है। पशुपालकों से अपने पशुधन का गलघोटू एवं एकटंगिया बीमारी से रक्षा के लिए टीकाकरण कराने की अपील की गई है।
राजनांदगांव, 19 जून। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के प्रशासनिक अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों के लिए कोविड टीकाकरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके तहत दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देते नि:शुल्क टीकाकरण कराया गया। जिसमें सभी दिव्यांगजन कोविड टीकाकरण का पहला खुराक लगाने के बाद अन्य दिव्यांगजनों को भी कोविड टीकाकरण लगाने के लिए अपील की। टीकाकरण होने के बाद सीआरसी राजनांदगांव की टीम और जिला अस्पताल के टीकाकरण टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान सीआरसी राजनांदगांव के निदेशक कुमार राजू, कार्यक्रम समन्वयक गजेन्द्र कुमार साहू, हेमंत सिन्हा एवं जिला अस्पताल राजनांदगांव टीकाकरण की टीम शामिल थे।
राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्त एवं मृत्यु उपरांत दिए जाने वाले स्वत्वों के भुगतान का निर्धारित समयावधि में भुगतान किए जाने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि जीआईएस, एफबीएफ, अवकाश नगदीकरण, डीपीएफ अंतिम भुगतान, जीपीएफ अंतिम भुगतान, पेंशन, उपादान एवं सीपीएस कर्मचारियों का अंतिम भुगतान निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु सेवानिवृत्ति तिथि के पूर्व से ही संबंधित का प्रकरण तैयार कर सेवानिवृत्त तिथि उपरांत भुगतान की कार्रवाई की जाती है। सेवानिवृत्ति उपरांत इनके परिलाभों के शीघ्रातिशीघ्र भुगतान हेतु निम्नानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आदेश के अनुरूप सभी कार्यालय प्रमुख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेवानिवृत्त परिलाभों का यथासमय कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। विलम्ब की स्थिति में कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
राजनांदगांव, 19 जून। शासन द्वारा कोविड-19 से बेसहारा हुए बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना प्रारंभ की गई है। ऐसे बच्चे जिनके पिता या माता या माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उन्हें इस योजना के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए प्रवेश प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश की प्राथमिकता एवं शासकीय व निजी सभी प्रकार के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को कक्षा चौथी से आठवीं के लिए 500 रुपए प्रतिमाह एवं कक्षा नवमीं से बारहवीं के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड- 19 से मृतकों की सूची प्राप्त कर पात्र हितग्राही बच्चों की पहचान की जाएगी।
पात्र बच्चों से संपर्क करके छात्रवृति का आवेदन पत्र भरवाया जाएगा। आवेदन पत्र में बच्चे का बैंक विवरण और बच्चे की अवयस्क होने की स्थिति में पालक का बैंक विवरण, पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 जून। बढती महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सांकेतिक चक्काजाम कर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव स्टेट हाईवे में कांग्रेसियो ने पंद्रह मिनट चक्काजाम किया। इस दौरान इस रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन बाधित होने से कुछ देर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सांकेतिक चक्काजाम आंदोलन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में संपन्न हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे से चौकी राजनांदगांव मुख्य राजमार्ग पर 15 मिनट के लिए चक्काजाम किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केन्द्र की मोदी सरकार एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सांकेतिक चक्काजाम आंदोलन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिरेन्द्र मसिया, रफीक खान, रितेश मेश्राम, अशोक वर्मा, रामकिशन खंडेलवाल, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, पूनाराम पटेल, जसवंत साहू, देवनारायण नेताम, दिलीप चंद्रवंशी, उदय प्रकाश यादव, मुकेश शर्मा, डेरहा मेश्राम, बस्तर सलामे, छोटेलाल कटेंगा, गोपाल पाल, ललित मंडावी, कृपाशंकर नशीने, धर्मेन्द्र कोरे, रोहित कौशिक, जयराम गहिने, चंद्रप्रकाश दखने, सुकलाल निषाद, सलीम खान, विजय यादव, अनिश कुरैशी, दामोदर शर्मा, श्यामसुंदर लाटा, नंदकुमार कुंजाम, शमीमुद्दीन कुरैशी, छगन बंजारे, शंकर निषाद, जयलाल सिन्हा, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, राजेन्द्र मंडावी, फिरोज खान, हेमराय साहू, कन्हैया नेताम, हुमन चंद्रवंशी, बिहारी रावटे, मुन्ना परिहार, सुमन गांवरे, भैयाराम यादव, डेमन साहू, जीवराखन यादव, राजू परतेती, दीपू सोनी, रामू यादव, रजिया बेगम, रविंदर कौर अरोरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ थाना में दर्ज अपराध के पूछताछ के बाद करण कुमार बाल्मिक द्वारा आत्महत्या किए जाने संबंधी घटना की दंडाधिकारी जांच के लिए आदेश जारी किया है। इसके जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ लवकेश धु्रव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
करण कुमार बाल्मिक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, पोस्टमार्टम एवं उससे अन्य जुड़ी जांच की प्रक्रिया में क्या तथ्य पाए गए।
मृतक की आत्महत्या के लिए कौन उत्तरदायी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। इस प्रकरण से संबंधित अन्य बिन्दु जिन्हें जांच अधिकारी अपने प्रतिवेदन में शामिल करना चाहें। जांच अधिकारी इस संबंध में जांच पूर्ण कर अपना प्रतिवेदन यथाशीघ्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान दें एवं समय पर कार्य पूर्ण करें। गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने में सभी आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी विभाग के 165 आश्रम एवं छात्रावासों को दीवाली के पहले एक रंग में पोताई कराएं। इसके साथ ही वहां छात्रावास अधीक्षक का रहना भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवनविहीन नहीं होना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने आरईएस को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में पानी में क्लोरिनेशन का कार्य जरूरी है, इसके लिए उन्होंने पीएचई विभाग को अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शुद्धिकरण एवं पेयजल सुविधा के साथ ही जलजनित रोगों के प्रति भी जागरूकता, इलाज एवं सावधानी रखें।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और इसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं नगर निगम से कहा कि सडक़ के सभी गढ्ढों में मुरूम, गिट्टी लगाने का कार्य शीघ्रता से करें। कलेक्टर ने सीएसईबी विभाग से विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युत की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक प्लांटेशन कराएं, जहां एक साथ बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जा सके और उनकी देखरेख की जा सके। सभी निर्माण कार्य से संबंधित विभाग इसके लिए पौधे दें। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग बाहर से वर्मी कम्पोस्ट नहीं खरीदेगा। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का ही उपयोग करें।
कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग सेतु, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सडक़ योजना, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्रेडा, कृषि विभाग, पशुपालन, जिला योजना एवं सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खनिज संस्थान न्यास, आईएपी, मनरेगा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोरेशन द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर निर्माण कार्यों से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।