दन्तेवाड़ा

वजन त्यौहार में सेहत की जांच
13-Jul-2021 7:33 PM
 वजन त्यौहार में सेहत की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 13 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा वजन त्यौहार आयोजन के लिए कलस्टर का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन कलस्टर स्तर पर वजन त्यौहार का आयोजन हो रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा वजन त्यौहार के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक के लिए सेक्टर स्तर पर जिला स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन जिला स्तर की अधिकारियों द्वारा वजन त्यौहार की मॉनिटरिंग कर आंगनबाड़ी कार्यकताओं को निर्देशित किया जा रहा है।

वजन त्यौहार का आयोजन पूरे राज्य भर में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से एवं साथ हो रहा है। इसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों का वजन, उंचाई एवं बांह की परिधि निकाला जाता है, एवं बच्चों के पालकों को पोषण कार्य प्रदान किया जाता है। जिसके माध्यम से बच्चे की सतत् निगरानी किया जा सके। बच्चों की वजन मापन के लिए इलेक्ट्रानिक वजन मशीन का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें परफेक्शन बहुत अच्छा प्राप्त होता है। साथ ही उंचाई के लिए स्टीडियोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर भी विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रदाय किया जा चुका है।

स्टीडियोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर आ जाने के कारण वजन, उंचाई में परफेक्शन बहुत अच्छा होगा और परिणाम जिले के 1057 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कलस्टर तैयार किया गया है। और कलस्टर आधार पर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में 7 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है।

वजन त्यौहार में 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन उंचाई, पोषण स्तर मापन के अतिरिक्त शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन, बीएमआई का आंकलन भी किया जा रहा है। जिसमें शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का आंकलन किया जा सकता है।

दन्तेवाड़ा जिले में वजन त्यौहार आयोजन को सफल बनाने के लिए एवं जागरूकता लाने के लिए बच्चों में स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पालकों स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि वजन त्यौहार को सफल बनाने व नए बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए समुचित एवं संतुलित आहार खिलायें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन द्वारा प्रतिदिन इसकी मानिटरिग की जा रही है एवं अधिकारियों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को विडियों फान्फेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि वजन त्यौहार का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेहत्तर तरीके से हो एवं शत् प्रतिशत बच्चे, शाला त्यागी किशोरी बालिकायें स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का आंकलन करे। ताकि स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर से सभी बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का बेहत्तर परिणाम प्राप्त हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news