दन्तेवाड़ा
चार डॉक्टरों की नियुक्ति
18-Apr-2021 9:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। कोरोना काल में दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश से कोरोना के बीच में वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार लेकर जिले में चार डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। जिसमें डॉ. कमल एन गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एन पावनी बीएम, एमडी मेडिसीन एवं डॉ. डी राजू एमबीबीएस शामिल हैं। सी एस डॉ. संजय बघेल, सीएचएमओ डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, डॉ. देवाशीष मंडल, एवं डीपीएम संदीप ताम्रकार ने जिले के एनआईसी कक्ष से वर्चुअल साक्षात्कार लिया। वर्चुअल माध्यम से और भी डाक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी।
जिसकी जानकारी जिले के वेबसाईट 222.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखी जा सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे