कोण्डागांव

कलेक्टर ने किया साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण
12-Apr-2021 9:43 PM
कलेक्टर ने किया साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण

   व्यापारियों को साथ रखनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 12 अप्रैल। कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार पहुंचें यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनें सभी व्यापारियों से बातचीत की व उन्हें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन हेतु ग्राहकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

रविवार को सुबह से ही राजस्व व नगरपालिका का अमला सप्ताहिक बाजार की व्यवस्था हेतु बाजार स्थल पहुंचा। यहां सर्वाधिक भीड़ होने से यहां पर सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है। जिसे देखते हुए इस दल द्वारा सभी व्यापारियों को चार अलग-अलग बाजार स्थलों में बैठने के लिए निर्देशित किया गया और सभी के बीच एक निश्चित दूरी बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी व्यापारियों की कोविड-19 जांच के लिए निर्देशित किया। जिस पर 11 अप्रैल को पूरे बाजार में आये व्यापारियों की कोरोना जांच की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंनें बाजार में आने वाले सभी व्यापारियों को आगामी बाजारों में अपनी कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बाजारों में बिना रिपोर्ट लिए आए किसी भी व्यापारी को बाजार में प्रवेश होने से वर्जित रखा जाए। इस दौरान एसडीएम बी आर ध्रुव, तहसीलदार गौतमचंद पाटिल भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news