सरगुजा

जिले में बढ़ाई गई सीमाबंदी पर सख्तीचेक पोस्टों में लगाई गई ड्यूटी
12-Apr-2021 9:21 PM
जिले में बढ़ाई गई सीमाबंदी पर सख्तीचेक पोस्टों में लगाई गई ड्यूटी

अम्बिकापुर, 12 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं चेन को तोडऩे 13 अप्रैल प्रात: 6 बजे से 23 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण सरगुजा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिले के सीमाओं में आवागमन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिए चेक पोस्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।अंतर्जिला सीमाओं के चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों द्वारा आवागमन पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। केवल पासधारी वाहन चालकों को ही आने-जाने दिया जाएगा।

जारी आदेशानुसार जाँच बेरियर चठिरमा में राजस्व निरीक्षक संजय शर्मा, हल्का पटवारी देवसाय मिंज, उत्तम गुप्ता, वनपाल अशोक कुमार,महेश तिग्गा,धीरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव राजेश धर,सोनसाय,इंद्रदेव राजवाड़े,कोटवार सुरेश कुमार,सीताराम एवं बसंत की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह जांच बेरियर अजिरमा में राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, हल्का पटवारी अरविंद द्विवेदी,संजय ठाकुर,वनपाल शिवपूजन ठाकुर, वनरक्षक राकेश कुमार सिंह, दीवाकर तिरोले सहित अन्य की ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news