कोरिया

बन्द पड़ी कुरासिया ओपनकास्ट से लगे पहाड़ में झाडिय़ों में लगी आग से छोटा बाजार में मचा हडक़ंप
04-Apr-2021 5:49 PM
बन्द पड़ी कुरासिया ओपनकास्ट से लगे पहाड़ में झाडिय़ों में लगी आग से छोटा बाजार में मचा हडक़ंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 अप्रैल।
शनिवार की शाम लगभग 7 बजे कुरासिया की बन्द  पड़ी ओपनकास्ट माइंस के पास के छोटा बाजार के ठीक नीचे की पहाड़ी पर उगे सूखे झडिय़ो में आग लग जाने के कारण छोटा बाजार के निवासियों में हडक़ंप मच  गया । आग इतनी तेज थी कि इसकी लपट हल्दीबाड़ी से कालीबाड़ी से साफ दिख रही थी । इस आग से छोटा बाजार के शम्भू चौक के आस पास के क्षेत्रों में धुंए का गुबार फैल गया जिससे यहां रहने वाले लोगो को काफी परेशान होना पड़ा । वही लोगो की भीड़ हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मार्ग पर अपनी गाडिय़ा रोककर आग की फोटो खींचते नजर आए ।

घटना की सूचना मिलते ही चिरमरी नगर पालिक निगम की फायर बिग्रेड की टीम छोटा बाजार पहुंची तथा फायर बिग्रेड प्रभारी चंद्रिका तिवारी के नेतृत्व में आग बुझाने में जुट गया । छोटा बाजार से आग तक पानी पहुंचाने के लिए चिरमिरी के बड़े व्यवसायी उपेंद्र जैन के परिवार के गोदाम से रास्ता निकाला गया ।  चिरमिरी नगर पालिक निगम का फायर बिग्रेड अमला आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।
 


अन्य पोस्ट