कोरिया

विधायक ने की धार्मिक स्थलों में विकास कार्यों की बौछार
01-Apr-2021 2:16 PM
विधायक ने की धार्मिक स्थलों  में विकास कार्यों की बौछार

मनेन्द्रगढ़, 31 मार्च। दूरस्थ वनांचल पहुँचविहीन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात के साथ होली के पावन पर्व पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने होली के रंगों की बौछार के साथ धर्मिक स्थलों में विकास कार्यों की बौछार की है। विधायक कमरो की अनुशंसा पर अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा/पूजा स्थलों के (देवगुड़ी) में निर्माण हेतु 14 ग्राम पंचायतों के लिए 14 लाख राशि की स्वीकृति मिली है। ग्राम पंचायत ताराबहरा, पसौरी, साल्ही, भल्लौर, डंगौरा, बुलाकीटोला, पेंड्री, कठौतिया, सरभोका, रामगढ़, केशगवां, भगवानपुर, खमरौध व ग्राम पंचायत भरतपुर में क्रमश: 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास में जुटे हुए हैं। चाहे वह विकास कार्यों की बात हो या फिर धार्मिक स्थलों के  जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की  या फिर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र की बात हो सभी ओर चौतरफा विकास कार्य विधायक के अथक प्रयास से कराए जा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news