सरगुजा

खनिज संसाधन, वनोपज तथा कृषि उपज के आधार पर स्थापित हो इकाइयां - सिंहदेव
07-Mar-2021 7:26 PM
खनिज संसाधन, वनोपज तथा कृषि उपज के आधार पर स्थापित हो इकाइयां - सिंहदेव

   इंजीनियरिंग कॉलेज में खुलेगा इंक्यूबेशन सेंटर-लखमा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 मार्च। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के विशिष्ट आतिथ्य में रविवार को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन किया गया।

अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर- रामानुजगंज के उद्योगपति, नव उद्यमी तथा इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं कृषि महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री लखमा ने सरगुजा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में इंक्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा की।

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा अंचल में खनिज तथा वनों से आच्छादित क्षेत्र है। यहां की खनिज संसाधन, वनोपज तथा कृषि उपज के आधार पर औद्योगिक इकाईयां स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन तथा लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे बढ़ कर मंजिल को नहीं पा सकता, जब तक वह एक सीमा तक उद्योगों को नहीं अपनाता। छत्तीसगढ़ में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को सहुलियत देने के लिए नई उद्योग नीति 2019 बनाया गया। इस नीति को बनाने के लिए राज्य के कई शहरों में उद्योगपतियों का सम्मेलन कर उनसे सुझाव लिया गया। इस नीति में आदिवासी क्षेत्रों में उद्योगपति यदि 100 रुपये पूंजी लगाता है तो उसे शासन 150 रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।

 उन्होंने कहा कि कोई उद्योगपति साधारणतया अपनी इकाई शहर से ज्यादा दूर लगाने में रुचि नहीं लेता क्योंकि उसे सुविधा चाहिए होता है। इन्हीं बातों को लेकर हमे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन एवं अन्य सामग्री सुलभ करानी होगी। इसके लिए कच्चा माल नजदीक में उपलब्ध हो तथा उत्पाद के लिए बेहतर बाजार हो ताकि माल की जल्दी सप्लाई हो सके।

 श्री सिंहदेव ने कहा कि आज की स्थित में सभी शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी दे पाना संभव नहीं है। युवा उद्यमी बनने की सोचे। सरकार उन्हें आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवाओं को स्वरोजगार के हर संभावना से जोड़ें ताकि युवाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में हो।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार की नई औद्योगिक नीति के कारण ही कोरोना काल में भी राज्य के उद्योग बंद नहीं हुए और न ही हानि हुई बल्कि 1200 नए इकाई स्थापित हुए। छतीसगढ़ देश में तेजी से बढ़ता हुआ आद्योगिक राज्य है। हमारी उद्योग नीति बहुत सरल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में फ़ूड पार्क की स्थापना के लिए भूमि का अधिग्रहण तेजी से किया जा रहा है। इसमें आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगो की जमीन नहीं ली जा रही है। स्वेच्छा से देना चाहे, तभी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शहरों में ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रो में भी उद्योग की स्थापना करना है। इसके साथ ही उद्योग लगाने की शुरुआत ही नहीं करनी है बल्कि 18 महीने में पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि लोगों को उद्योग का लाभ कैसे मिले तथा सरगुजा संभाग में उद्योग के लिए जो संभावना बन सकती है, उसे ध्यान में रखते हुए योजना बनाने की आवश्यकता है। सरगुजा में लघु वनोपज के रूप में में महुआ का प्रसंस्करण कर लड्डू आचार, जैम, सैनीटाईजर आदि बनाये जा सकते हंै। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए बड़ी मात्रा में बारदाने की जरूरत पड़ती है। जूट का उद्योग अभी छत्तीसगढ़ में नहीं है। इसकी शुरुआत की जा सकती है। इसी प्रकार गन्ने एवं मक्के से एथेनाल बनाने की तैयारी भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोदो, कुटकी तथा रागी का उत्पादन कर प्रसंस्करण किया जा सकता है जिसका बाजार में बहुत मांग है।

कार्यशाला को संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भी संबोधित किया। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यशाला से सरगुजा में औद्योगिक वातावरण तैयार करना है। उन्होंने कहा कि उपस्थित उद्यमी तथा विभागीय अधिकारी एक दूसरे से टू -वे संवाद कर अपनी समस्या, सुझाव एवं विचार साझा करें।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंड़ल के अध्यक्ष शफी अहमद,वन औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक,अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, आदि उपस्थित थे।

जिला पंचायत सरगुजा के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news