जान्जगीर-चाम्पा

श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव का पर्व शिवरीनारायण मठ में
26-Feb-2021 5:01 PM
श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव का पर्व शिवरीनारायण मठ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 26 फरवरी। 
शिवरीनारायण मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज गद्दी पर विराजित हुए। 

माघ शुक्ल त्रयोदशी अर्थात 25 फरवरी की सांध्य कालीन बेला में गद्दी महोत्सव शुभारंभ हुआ, मठ मंदिर के राजपुरोहित राजू शर्मा राजेश्री महन्त जी महाराज को मंत्रोच्चार के साथ लेकर गद्दी स्थल पर उपस्थित हुए, यहां विधि पूर्वक मंत्रोचार के साथ यज्ञ हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, तत्पश्चात महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों सहित गद्दी स्थल की सात परिक्रमा पूरी की एवं भगवान शिवरीनारायण को शीश झुका कर उनका स्मरण करके गद्दी पर विराजित हुए। मठ मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने सबसे पहले उन्हें तिलक लगाकर आरती की। वस्त्र- द्रव्य भेंट करके उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर साल श्रीफल पुष्पमाला अर्पित कर सपरिवार पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। 
श्रद्धालुओं सहित अनेक लोगों ने बारी-बारी से महाराज जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया। अंत में महन्त जी महाराज अपने सभी शुभचिंतकों सहित भगवान् शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए। यहां उन्होंने पूजा अर्चना के पश्चात भगवान से लोक कल्याण की कामना की, मठ पहुंचे और जगदीश मंदिर में पूजा अर्चना कर पूर्वाचार्यों के चरण पादुका स्थली की परिक्रमा की। तुलसी महारानी की पूजा कर वे मठ में विराजित हुए। देर रात तक मिलने वालों का सिलसिला निरंतर जारी था।

कोविड-19 के नियमों का किया गया पालन -
यहां यह उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार गद्दी महोत्सव के कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के उपायों का सभी लोगों ने पालन किया लोगों ने जहां एक ओर सैनिटाइजर का उपयोग किया वहीं दूसरी ओर मास्क  लगाने पर भी वे नहीं चूके, कार्यक्रम में विशेष रूप से राघवेंद्र प्रताप सिंह, दुबे जी कोरबा, पूर्णेन्द तिवारी, सुबोध शुक्ला, दिलीप तिवारी, शत्रुघ्न लाल यादव धमतरी, संतोष साहू, एलडी आदित्य, देवांगन जी, जगदीश यादव, साक्षी गोपाल वैष्णव, नारायण दास वैष्णव, धन्नू साहू, शिव केसरवानी, थानेदार एम एल शर्मा जी एवं उनका स्टाफ, देवा लाल सोनी, सुबोध शुक्ला, प्रमोद सिंह, हेमंत दुबे,  संतोष अग्रवाल, जगदीश यादव, राम तीरथ दास जी, सपुरन शर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news