दन्तेवाड़ा

किसानों को दें जैविक खेती का प्रमाण पत्र
24-Feb-2021 8:58 PM
 किसानों को दें जैविक खेती का प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 24 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त किसानों को जैविक खेती में प्रमाण पत्र दिलाने के निर्देश दिये। रेलवे अन्डर ब्रिज, ओडिटोरियम, किरन्दुल, बचेली के गौरव पथ, राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना, नरवा गुरवा धुरवा बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली। महिला बाल विकास विभाग को सुपोण अभियान के अन्तर्गत अण्डा सप्लाई हेतु ऐग रूट बनाने के निर्देश दिये।

 इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुपोषण अभियान के सभी मुर्गी शेड का निर्माण, देवगुड़ी में वृहद स्तर पर पौधा रोपन, जियोटैग, सात सूत्रों का बोर्ड लेखन कराने के निर्देश दिए। जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ्य दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये। घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की गई। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पी डी एस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सम्बन्धित विभाग को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम  अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित विभागीय अफसर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news