बिलासपुर

सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार
17-Feb-2021 5:02 PM
सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 करगीरोड (कोटा ), 17 
फरवरी। 
बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में विविध कार्यक्रम हुए। 
कलश यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा से श्री राम मंदिर करगी रोड कोटा तक एवं हवन यज्ञ शिशु वाटिका प्रदर्शनी धार्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी एवं अनेक जीवंत झांकी का कार्यक्रम जुड़ावन सिंह ठाकुर सचिव सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के मुख्य आतिथ्य ,लव-कुश कश्यप सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा छत्तीसगढ़ समिति के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पदाधिकारी एवं सदस्य और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 65 बच्चों का पूरे विधि विधान से यज्ञ हवन करा कर विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जुड़ावन सिंह ठाकुर  ने कहा कि विद्यारंभ संस्कार युगो युगो से चला आ रहा है। आगे कहा कि हिंदू धर्म के  मुख्य 16 संस्कारों में से एक संस्कार विद्यारंभ संस्कार भी है इस दिन माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के पूर्व यह संस्कार मां सरस्वती के समक्ष बच्चों को विद्या दिलाने की संकल्प लेते हुए बच्चे को विद्यालय पढऩे भेजने हेतु तैयार करते हैं। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार साहू ने किया एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने आभार प्रकट किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news