बिलासपुर

नोर्बेलता एक्का को पीएचडी
03-Feb-2021 5:44 PM
नोर्बेलता एक्का को पीएचडी

करगीरोड (कोटा), 3 फरवरी। नोर्बेलता एक्का को डॉ.सी व्ही रमन विश्वविद्यालय कोटा बिलासपुर द्वारा  कृषि यंत्रीकरण एवं रासायनिक उर्वरकों का रोजगार एवं उत्पादकता पर प्रभाव पर  विषय पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। डॉ.नोर्बेलता एक्का ने डॉ.केके शर्मा,  एसोसियेट प्रोफेसर ऑफ इकोनॉमिक्स, डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। 

प्रस्तुत शोध प्रबंध में प्राप्त निष्कर्ष न केवल वर्तमान में प्रासंगिक है अपितु जहां एक ओर भविष्य में भी इस विषय पर शोध करने वाले शोधार्थियों के लिए शोध के नये आयाम खोलेगा, वही शासन के कृषि नीति निर्धारण में सहायक सिद्ध होगा। आगे भी कृषि यंत्रीकरण एवं रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग एवं इसका मानव स्वाथ्य , पर्यावरण, कृषि उत्पादन, रोजगार, कृषि आधारित उद्योग, कृषकों की आय एवं जीवन स्तर पर प्रभाव आदि अन्य पहलुओं पर गहनता से अध्ययन की आवश्यकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news