सरगुजा

टोल नाका की लड़ाई सूरजपुर के हर घर तक पहुंचाने की बनी रणनीति
24-Jan-2021 10:34 PM
टोल नाका की लड़ाई सूरजपुर के हर  घर तक पहुंचाने की बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 24 जनवरी।
पचिरा टोल प्लाजा सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक आनंद रिहंदम में संपन्न हुई।  जिसमें नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर, सतपता, केशवनगर, पचिरा, गिरवरगंज, नयनपुर, तिलसीवां के प्रभावित नागरिक उपस्थित रहे। 

बैठक में टोल नाका की लड़ाई सूरजपुर जिले के प्रत्येक घर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई, इसके साथ ही तय किया गया कि क्षेत्र के हर दल के जनप्रतिनिधि, सभी नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत सभी वर्ग और समाज के लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। 

ज्ञात हो कि रेण नदी पर पचिरा ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर टोल नाका स्थापित किया गया है, जिसे पार करने पर हर बार न्यूनतम 30 रुपये की वसूली की जाती है। वसूली के समय टोल कर्मियों के अभद्र व्यवहार का सामना सूरजपुर जिले के आम नागरिकों को करना पड़ता है। अनावश्यक वसूली और बेइज्जती के कारण आम जनता में रोष व्याप्त है। पूर्व में हुए आंदोलन बावजूत स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

बैठक में गजट नोटिफिकेशन के धारा 8 का उल्लेख कर बताया गया कि टोल नाका नगरीय सीमा क्षेत्र से 10 किमी की दूरी में स्थापित नहीं किया जा सकता है, इस आधार पर पचिरा टोल नाका की स्थापना अवैध है, इसी को देखते हुए टोल नाका संघर्ष समिति के सदस्यों आने वाले दिनों में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की है। 

बैठक में प्रदीप गर्ग, बलराम शर्मा, अवधेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अंशुमान तिवारी, अंशुल गोयल, कृष्णा गोयल बल्लू, विनोद बंसल, बिहारी कुलदीप, नीरज सिंह, भज्जू मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, मित्तल पाण्डेय, प्रसून गोयल, सचिन तायल, चिंटू अग्रवाल, जिम्मी खान, प्रमोद, संजय, सुकुल राजवाड़े आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news